#LSGvsRCB #RishabhPant #JiteshSharma #IPL2025

R Ashwin slams Rishabh Pant for Digvesh Rathi run-out controversy, क्या Rishabh ने Digvijay ka छोटा किया ?

#MitchellMarsh #MatthewBreetzke #NicholasPooran #RishabhPant #AyushBadoni #AbdulSamad #HimmatSingh #ShahbazAhmed #DigveshSinghRathi #AveshKhan #WilliamORourke #PhilipSalt #ViratKohli #MayankAgarawal #LiamLivingstone #RomarioShepherd #KrunalPandya #BhuvneshwarKumar #YashDayal #NuwanThushara #SuyashSharma #Tataipl #IPL #politics #politicsnews #upnews #cricket #cricketnews #LatestNews #HindiNews #latestnews #trending #shubhankarmishra #newsbook

Subscribe:
@shubhankarmishraofficial‬

Follow us on:

FB: facebook.com/TheNewsbookOfficial
Twitter: https://twitter.com/NewsBookMedia

क्या ऋषभ पंत ने दिग्ेश राठी की डिसरिस्पेक्ट कर दी? क्या ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते दिग्ेश शर्मिंदा हो जाए? क्या दिग्ेश राठी अब दोबारा लाइफ में कभी मैनकर्ड नहीं करेंगे या दिग्विवेश जैसे बाकी गेंदबाज नहीं करेंगे? क्या ऋषभ पंत लेगसी बनाने के चक्कर में अपनी टीममेट को शर्मिंदा करके? वेल दिग्ेश राठी हीरो विलेन ये चर्चा लगातार जारी है। लेकिन मैनकेट के किंग मैनकेट के प्रिंसिपल रविच्रन अश्विन का यह मानना है कि दिग्ेश राठी के साथ ऋषभ पंत ने अच्छा किया। अश्विन कहते हैं कि जो कुछ ऋषभ पंत ने किया वो दिग्ेश के लिए ए्बरेसिंग रहा। अगर आपको नहीं याद है तो हम आपको याद दिला देते हैं। दिग्गेश राठी गेंदबाजी करने आते हैं अपना आखिरी ओवर लेकर और पहली गेंद पर जितेश शर्मा को वो एक गेंद करते हैं जिस पे जितेश स्विच हिट लगाते हैं। वो बॉल जो है वो जाती है कैच होती है आउट दिया जाता है लेकिन इसके बाद कहानी पलट जाती है क्योंकि वो नो बॉल हो जाती है। अगली गेंद पर जीते मारते हैं। वो 49 से अर्शतक पूरा करते हैं। फिर वह सिंगल लेते हैं और सिंगल लेने के बाद नॉन स्ट्राइक एंड पर आते हैं। इसी के बाद दिग्ेश गेंदबाजी करने वाले होते हैं और मैन कट कर देते हैं। अंपायर उनसे पूछते हैं आउट लेना है। कहते हैं हां थर्ड अंपायर को इशारा आता है। लेकिन तभी ऋषभ पंत जो है वो कहते हैं कि हम इस अपील को वापस लेना है। सारी दुनिया ऋषभ पंत की तारीफ शुरू कर देती है। कहती है कि ग्रेट जेस्चर। लेकिन सवाल यह है कि यह ग्रेट जेस्चर था या दिग्विश राठी के लिए अपमानजनक था? क्योंकि दिग्ेश राठी मैच जीतना चाह रहे थे। वो फ्रस्ट्रेट हो गए थे उस बात से कि जितेश शर्मा को जिस बॉल पर आउट किया था वो नो बॉल होगी। लेकिन फिर उसके बाद दिग्विश राठी जब मैनकेट करते हैं और ऋषभ पंत फैसला वापस लेते हैं तो अश्विन को यह लगता है कि यह दिग्विश के कॉन्टेक्स्ट में अपमानजनक है। वो कहते हैं कि एक गेंदबाज को बड़ा छोटा महसूस होता है जब कप्तान ऐसा कर दे और ऐसा भविष्य में फिर वो नहीं करेंगे। लेकिन सवाल यह क्यों नहीं करेंगे? बल्लेबाज को कैसे अधिकार है गेंद फेंकने के पहले वो आगे चला जाए। हालांकि मैनकेट में वो आउट नहीं कर पाए थे। यह भी सच है। अगर ऋषभ पंत अपील ना भी वापस लेते तो भी वो आउट नहीं था क्योंकि दिग्विवेश राठी अपना पूरा एक्शन पूरा कर चुके थे ऑलमोस्ट। पैर आगे बढ़ा चुके थे। एक्शन यहां लगा चुके थे। और यहां से मैनक्रेट नहीं होता। मैनक्रेट के लिए आपको तैयारी के वक्त ही स्टंप पे गेंद छुआ देनी होती है। ये भी अश्विन ने अपने वीडियो में एक्सप्लेन किया। लेकिन क्वेश्चन फिर से वही है कि क्या ऋषभ ने जो किया वो दिग्विवेश को छोटा करने जैसा था कि आपका कप्तान आपका साथ छोड़ दे और आप असहज हो जाए अकेले पड़ जाए अलग-थलग हो जाए ये बहुत सीरियस क्वेश्चन है। अश्विन को मैनकट का प्रिंसिपल कहा जाता है क्योंकि 2019 में उन्होंने बटलर के साथ ये किया था और तब बहुत कंट्रोवर्सी हुई थी। अश्विन ने उन्हें आउट कर लिया था। दिग्विवेश राठी वाले में आउट नहीं हुआ। लेकिन अश्विन ये कह रहे हैं कि ऋषभ का फैसला उन्हें छोटा करने लगा था। हमें लगा हम आपसे पूछे कि क्या दिग्विवेश को ऋषभ ने ही हरा कमाल खिलाड़ी है बट एक कैरेक्टर है वो। एक अह कैसे कहूं मैं संदीप वांगा रेड्डी की फिल्मों के हीरो जैसे जो विलेन भी है हीरो भी है और क्रिकेट को इंटरेस्टिंग बनाता है। हालांकि उनके साथ डबल स्कैम हुआ यार कल आउट कर लिया था वो नॉट आउट हो गया। मैनकेट भी चला गया। कप्तान ने भी साथ नहीं दिया। ये सारी कहानियां उनके लिए रही। दिग्विवेश राठी इस पूरे सीजन में चर्चा किए हुए थे। तीन बार उन पर पेनल्टी लगी। उन पर एक मैच के बैन भी लगा। सारी चीजें उनके साथ हुई। बट निकल कर तो आए यार वो हीरो के तौर पर। कईयों का मानना है कि दिग्ेश एक ऐसा कैरेक्टर है जो इस लीग को जिंदा रख रहा है। कईयों का मानना है कि दिग्ेश सुपरस्टार हैं और ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए। यह वो खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट को जिंदा रखते हैं। ₹1 लाख का जुर्माना लगने के बावजूद मैच को जीतने की अंदर भूख। हालांकि दिग्विवेश के बड़े कांड हुए। अभिषेक शर्मा से लड़ाई हुई थी। कल वाले मैच में भी हुआ। ये सारी चीजें रही। कईयों का मानना है कि जितेश भी गलत थे। वो आगे नहीं निकलना चाहिए था। क्रिकेट के नियम के हिसाब से था। बट बॉलर्स को लेकर कई सारे सवाल उठे हैं कि यार बॉलर्स के सेलिब्रेशन पर इतनी सारी चीजें होती हैं। बैट्समैन के सेलिब्रेशन पर नहीं होती है। ऐसा क्यों? डिफरेंस क्यों है? बट आप बताओ अश्विन जो कह रहे हैं क्या वो सही है या क्या वो गलत है? क्या ऋषभ ने उन्हें छोटा दिखा दिया? ये सवाल बड़ा इंपॉर्टेंट है और ये सवाल पूछा जाएगा क्योंकि अश्विन ने कह दिया कि भाई साहब आप इस वक्त अगर अपने गेंदबाज के साथ छोड़ रहे हो तो यह उसको छोटा दिखाया जैसा। वो ग्राउंड पर अलग-थलग पड़ गया क्योंकि उसे कप्तान ने एक अलग फैसला कर लिया और उसको गालियां इसलिए पड़ रही है क्योंकि उसकी टीम दूसरी टीम वाले कह रहे हैं देखो तुम्हारा कैप्टन जो है हमारी तरफ एनीवेज दिग्ेश राठी जबरदस्त प्लेयर हैं इस साल मुझे लगता है जो जिन खिलाड़ियों के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हुई है उनमें से दिग्विश राठी एक नाम है कब इंडिया खेलेंगे पता नहीं बट लोगों के दिल में तो घर कर लिया साथ में यह हीरो है विलेन है वो आप तय कर लो या हीरो के अंदर विलेन या विलेन में हीरो ये आप तय कर लो बट जो कुछ है इंटरेस्टिंग कैरेक्टर है दिग्गज आटिल

44 Comments

  1. Rishabh ne sahi kiya dum he to apne dum pe out karo bold ya fir catch ,lbw ar b …

    Agar wese karna hai to direct pathar marne jaisa bastban ko ball mar k enjoyed kar do na ya fir mar do na match jit hi jaoge agar jitna hai to.

  2. Jo log bol rha hai ki not out tha.. aur Pant ko defend karne k koshis kar rha hai.. unke liye

    Ha wo not out hi hota. Wo alag baat hai
    Lekin Pant ne jo kiya wo Sahi nhi tha

  3. पहले दिग्वेश राठी को अपने कप्तान की राय नहीं ली तो यही होना चाहिए।

  4. Digvesh bhai kuchh bhi ho ..virat kohli jesa aggression hai bhai main … Bahut aage Jane wala player.. mtlb bnda adig rhta hai ..

  5. Rishabh pant jese logo se behtar hai shreyash ayyar ko liya jata …
    Rishabh bilkul dhoni ki raah par hai … politician not a cricketer

  6. Pant is a fair and honest bloke, he did the right thing. He's not nasty like Ashwin who did Butler a Mankad a few years ago.

  7. अगर ये फाइनल होता तो पंत राठी को गले से लगा लेता। दोहरा मापदंड

  8. This rubbish half pant double drunk is captain of vices, how is his cricketing sense worthy at all… He's unable to understand such finer things, besides there is more to why Divyesh is upset

Write A Comment