#rohitsharma #retired #testcricket #viratkohli #ipl2025 #mumbaiindians

Rohit Sharma announces retirement from Test cricket ! Was Rohit Sharma Forced to Retire ?

#hardikpandya #hitman #jaspritbumrah #rajatpatidar #suryakumaryadav #axarpatel #klrahul #roko #msdhoni #t20worldcup #championstrophy #odiworldcup2027#politics #politicsnews #upnews #cricket #cricketnews #LatestNews #HindiNews #latestnews #trending #shubhankarmishra #newsbook

Subscribe:
@shubhankarmishraofficial‬

Follow us on:

FB: facebook.com/TheNewsbookOfficial
Twitter: https://twitter.com/NewsBookMedia

रोहित शर्मा ने जिस एफर्टलेस तरीके से पूरी जिंदगी क्रिकेट खेली, उसी एफर्टलेस तरीके से क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हां जी। कप्तान बनने की तमन्ना थी, लेकिन जब मैनेजमेंट को नहीं लगा कि रोहित तो कप्तान बना सकते हैं तो रोहित ने अपने कैप को उठाकर रख दिया और कहा कि याद रखिएगा एक साथी और भी था। अब आगे कहानी किसी और को मुबारक। रोहित शर्मा ने रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है और एक फैन के तौर पर हम रोहित शर्मा को उनकी सर्विज के लिए शुक्रिया अदा कहना चाहेंगे। बॉर्डर गवास्कर सीरीज अक्सर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की वजह बनती है। जो कुछ ऑस्ट्रेलिया में हुआ था उसके बाद सवाल था कि क्या होगा आगे और रोहित की बढ़ती उम्र को लेकर सवाल थे। लेकिन रोहित को जब इस बात का एहसास हुआ तो पूरे क्लास के साथ पूरे एफर्टलेस एलगेंस के साथ रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया। अपने Instagram अकाउंट पर स्टोरी शेयर की और रिटायरमेंट की जानकारी दी। रोहित शर्मा टी20 से पहले ही रिटायर हो चुके हैं। हालांकि वन डे फॉर्मेट में रोहित कंटिन्यू करेंगे। टेस्ट कैप्टेंसी से खबर आई थी कि उन्हें हटाया जाएगा और इसी के बाद उन्होंने यह अलविदा कहा है। अब रोहित शर्मा जब रिटायर हुए हैं तो इस पर बहस छड़ी कि भाई साहब क्या वजह हो सकती है? क्योंकि इंग्लैंड की सीरीज सिर पर है और इंग्लैंड सीरीज से पहले रिटायरमेंट का ऐलान क्या वजह हो सकती है? तो मल्टीपल रीज़न है। एक सबसे बड़ा रीज़न यही है कि सिलेक्टर्स रोहित शर्मा से आगे बढ़ने का मन बना चुके थे। कप्तान के तौर पर वो रोहित शर्मा को नहीं देख रहे थे और शायद केवल खिलाड़ी के तौर पर एकद मैचेस के बाद रोहित शर्मा की जगह टीम में बन नहीं पाती। इसलिए शायद रोहित शर्मा ने अलविदा कहने का मन बना लिया। रोहित शर्मा बीते कुछ सालों में इंडिया के शानदार टेस्ट ओपनर रहे हैं। हालांकि शुरुआती करियर में रोहित टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं कर रहे थे लेकिन बात के सेकंड हाफ करियर में उन्होंने अच्छा किया। अगर आप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरा हटा दें तो रोहित शर्मा बीते तीन-चार सालों में इंडिया के सबसे ज्यादा परफॉर्मर खिलाड़ियों में से एक थे। हालांकि रोहित और धोनी आज इनकी बड़ी सिमिलरिटीज हो रही है क्योंकि धोनी साहब ने भी अपना आखिरी टेस्ट मैच जो है वो वानखेड़े में इंडिया में खेला था और बाहर विदेशी मैच जो था वो मेलबर्न में खेला था। रोहित के साथ भी यही कहानी रही। आखिरी होम टेस्ट मैच वानखेड़े, आखिरी टेस्ट मैच मेलबर्न और बॉर्डर गवास्कर जिसे कहते हैं कि यह खिलाड़ियों को खाने वाली सीरीज होती है। फ्रॉम सौरव गांगुली टू राहुल द्रविड़ टू ग्रेट वीविएस लक्ष्मण, अनिल कुंभले बहुत लंबी फहरिस्त है जो बॉर्डर गवास्कर सीरीज के बाद रिटायर हुए हैं। धोनी साहब उसमें से एक नाम जो है वो रोहित शर्मा का भी आ गया। रोहित शर्मा 67 टेस्ट मैच 4301 रन 40 का एवरेज 12 शतक 18 अर्शतक 88 और 473 चौके लेकिन वजह क्या रही रिटायरमेंट का एक वजह गौतम गंभीर के साथ कंट्रोवर्सी की बात आ रही है। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडियन टीम को ड्रेसिंग रूम में काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। दावा हुआ कि उसी बीच में काफी कुछ हुआ था। सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित का प्लेइंग 11 से बाहर होना इस विवाद को और ज्यादा हवा देने था। दूसरी वजह रोहित की परफॉर्मेंस खराब होना काफी आलोचना का शिकार हुए थे। टेस्ट क्रिकेट में वह लगातार परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे और इसको लेकर काफी आलोचना हो रही थी। और तीसरा और बड़ी बात बढ़ती उम्र और 2027 वर्ल्ड कप पर नजर। रोहित शर्मा फिलहाल 38 साल के हैं। अगर 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना है तो फिटनेस पर ध्यान देना होगा। रोहित का रिटायरमेंट एक तरीके से BCCI से उनकी सहमति है कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहें और BCCI उनके बारे में 27 में सोचे। हालांकि रोहित तब तक 40 साल के हो जाएंगे। क्या 40 साल में वो फिट होकर खेलना चाहेंगे? लेट्स सी देखते हैं परफेंस पे मैटर करता है। लेकिन रोहित शर्मा टेस्ट में कैप्टेंसी रखना चाहते थे। ऐसा लगा था क्योंकि रोहित माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में कहा था कि इंग्लैंड में बुमराह शमी सिराज के पेस अटैक को लीड करने को उत्साहित हैं। वो कह रहे थे कि टिल द टाइम नेक्स्ट जनरेशन में कोई आए पकड़े तब तक वो चाहते हैं कि कंटिन्यू किया जाए। बट ऐसा नहीं हुआ। उन्हें हटा दिया गया। कैप्टन कौन बनेगा पता नहीं। शायद शुभमन गिल को बना दिया जाए। शुभमन गिल का नाम चल रहा है। हालांकि शुभमन की परफेंस भी टेस्ट क्रिकेट में बहुत ग्रेट नहीं है। बट फिलहाल मौजूदा दौर में वही बेस्ट चॉइस है। श्रेयस अयर एक और अच्छे नाम था लेकिन अयर टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। बाकी जो खिलाड़ी हैं वो टीम में परमानेंट नहीं है। जसप्रीत बुमराह अ मुश्किल लगता है। मुश्किल इस लिहाज से क्योंकि वर्क लोड मैनेजमेंट उनका देखना पड़ेगा। बुमराह को आप पांचों टेस्ट मैच नहीं खिला सकते। ऐसे में शायद उन्हें आप कैप्टन ना बने। शायद उसकी वजह सिर्फ यही होगी कि बुमराह का वर्क लोड मैनेजमेंट होगा। बाकी तो सारी चीजें बुमराह के फेवर में है। लेकिन क्या बुमराह पांचों टेस्ट खेलेंगे पता नहीं। ये कहानी है बट रोहित शर्मा लेट्स जस्ट होप कि 2027 का वर्ल्ड कप वो खेले। रोहित शर्मा को खिलाड़ी के तौर पर हम सब मिस करेंगे। टेस्ट क्रिकेट में उनकी बातें मिस करेंगे। रोहित शर्मा ने 12 शतक जो लगाए वो 12 के 12 जीत में आए हैं। रोहित शर्मा के सेकंड मोस्ट सिक्सेस इंडिया के टेस्ट में। इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 13 लगाए। मतलब एक डब्ल्यूटीसी साइकिल में 2716 रन। डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रोहित के शतक हैं नौ। सेकंड मोस्ट सेंचुरीज इन डब्ल्यूटीसी विंस। सो नौ शतक उसमें पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो सेंचुरी लगाई। ओपनिंग करते हुए पहली बार 176 127। मोस्ट रन टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए पहली बार 303 रन। सेकंड इंडियन ओपनर आफ्टर गवास्कर जिन्होंने तीन या शतक लगाए टेस्ट मैचेस में। तो ये सारी चीजें हैं। एक टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाए। सेकंड इंडियन बैट्समैन जिन्होंने 150 बनाए टेस्ट डेब्यू में। सेकंड मोस्ट मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जो है रोहित के नाम है। ओनली प्लेयर टू स्कोर सेंचुरी इन बोथ इनिंग ऑफ डब्ल्यूटीसी। तो बहुत सारे रिकॉर्ड है जो रोहित के नाम है। ओल्डेस्ट कैप्टन जिन्होंने शतक लगाया। ये भी रिकॉर्ड रोहित के नाम है। ओनली इंडियन कैप्टन इन लास्ट 60 ईयर जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच जीता एक इनिंग से। फर्स्ट इंडियन कैप्टन टू वाइट वाश अपोनेंट कैप्टन के तौर पर ये सारी चीजें इनके नाम है। जॉइंट मोस्ट विन बाय इंडियन कैप्टन टेस्ट सीरीज में। फर्स्ट कैप्टन लास्ट 100 ईयर में टेस्ट सीरीज चार एक से जितनातना जीरो एक से हारने के बाद तो शॉर्टेस्ट टेस्ट मैच जो है वो भी इन्हीं की कैप्टेंसी में आया। पहले इंडियन कैप्टन डबल सेंचुरी बनाई के साथ रोहित शर्मा। तो बहुत सारे रिकॉर्ड जो है वो रोहित के नाम है और इसीलिए शायद उनका रिटायर होना थोड़ा अखरेगा लेकिन क्रिकेट इज ऑल अबाउट मूविंग ऑन। रोहित शर्मा हैड इट्स गुड टाइम और इट्स हाई टाइम फॉर यंग लैट्स लाइक साईं सुदर्शन शुभमन गिल यशस्वी जैसवाल ऋतुराज गायवाड़ श्रेयास अयर कोई जाता है तभी कोई आता है और इसीलिए क्रिकेट का सिलसिला चलता रहता है बट गंभीर कंट्रोवर्सी एक बड़ी वजह मानी जा रही है। गंभीर ने बीते दिनों भी एक इंटरव्यू में कहा था कि सिलेक्शन कमेटी फैसला करेगी और वह काफी इंपॉर्टेंट डिस्टिंग था। पर ठीक है। रोहित हैड ह टाइम। ऑल द बेस्ट टू रोहित शर्मा फॉर ओडीआई वर्ल्ड कप 2027। लेट्स जस्ट होप कि वो जो ट्रॉफी 2023 में हम नहीं उठा पाए थे वो 2027 में उठा लें।

50 Comments

  1. Rohit Sharma be like,,
    मैं जब तक जिएगा राजा बनके जिएगा। 😂😂😂

  2. Ek test series harane wala ..aur 2 trophy jitana wala Hitman….Bcci wale lukkho ki vajah se retirement liya….esa rahega .toh me toh ek hi baat bolunga..desh jaay bhad me..phir log paiso k liye hi khelenge..😡😡😡

  3. इसका टेस्ट में कोई बड़ी उपलब्धि नही है और विदेश बहुत ही घटिया प्रदर्शन रहा है, अच्छा हुआ कि सम्मान अलविदा बोल दिया नही तो बहुत बेइज्जती होती
    वह वनडे का खिलाड़ी है ना कि टेस्ट का

  4. I'm a kohli fan but after listening Rohit Sharma retirement I got emotional 😭 😭

    Miss you Hitman ❤❤

  5. CAPTAIN KL RAHUL AND JAISWAL OPENING NO 3 SHUBHMAN 4 VIRAT 5 RISHAV 6 NITISH REDDY 7 WASHINTON 8 JADEJA 9 BHUMRA 10 PRASIDH 11 SHAMI 13 AXAR 14 SHREYAS15 ARSHDIP16 SIRJ

  6. अगर कुछ भी न हो रहा हो तो भी ये सब चले आते है नमक मिर्च लगाकर कंट्रोवेर्सी क्रिएट करने 😠😠
    अरे सिंपल सी बात है 38 साल का हो गये हैँ रोहित शर्मा और दूसरी बात – परफॉरमेंस भी नही हो पा रही थी उनसे टेस्ट में …… तो ले लिया सन्यास …. भारतीय मीडिया का लेवल 👎

  7. Kon kon chahta hai rohit t20 or odi dono khele tabhi limited over performance accha rahega😢😢😢

  8. Look Rohit fans, should you agree or not

    Just like BCCI removed Virat Kohli from ODI captaincy

    In the same way Rohit was also removed from Tests, then seeing that decision Rohit bhai took retirement from Test cricket😭

  9. Kitna chutiya h bhai tum caption se pta chal rha h ab

    Man samman k sath time rehte kisi chij ko alvida keh dena chahiye
    Virat ko v yahi Krna chahiye

    2027 cup uthaye or dono sanyas le le
    Everything is temporary
    Yaha se nikalenge tabhi to kahi or behtar karenge

Write A Comment