GOLF is elite, Classy and Easy to understand, so no excuses now and start watching this beautiful game

#golf #golfforbeginners #cricketlive

गोल्फ सिर्फ अमीरों का खेल नहीं है। यह तुम्हारा भी है और इसे तुम भी एंजॉय कर सकते हो। आओ इसे 2 मिनट में पूरी तरह समझाता हूं। गोल्फ की शुरुआत हुई 15वीं सदी में स्कॉटलैंड से। पहले यह सिर्फ राजा महाराजाओं का खेल माना जाता था। लेकिन आज यह एक ग्लोबल कॉम्पिटिटिव स्पोर्ट है जो ओलंपिक्स का भी हिस्सा है। गोल्फ का मैदान जिसे गोल्फ कोर्स कहते हैं उसमें आमतौर पर 18 होल्स होते हैं। हर होल एक लंबा रास्ता है जो टी बॉक्स से शुरू होता है और ग्रीन पर जाकर खत्म होता है। जहां होल और फ्लैग होता है। इस रास्ते में कई चैलेंजेस होते हैं। सैंड ट्रैप्स मतलब बंकर्स, रेत से भरे गड्ढे जो बॉल को रोकते हैं। दूसरा वाटर हज़ार्ड्स, छोटे पोंड्स या नदी जैसी रुकावटें, रफ, घास यानी शॉट को मुश्किल बना देती हैं। और आखिर में होता है ग्रीन वो स्मूथ ग्रास वाला हिस्सा जहां पट मारकर बॉल को होल में डालते हैं। हर होल की अपनी शेप और डिफिकल्टी होती है। यही इस खेल को अलग बनाता है। गोलफ्फ का मेन मकसद है बॉल को हर होल में सबसे कम शॉट्स में डालना। हर होल का एक पार डिसाइड होता है। यानी आइडियली कितने शॉट्स में आप उसे कंप्लीट कर सकते हो। अगर पार चार है और आपने चार शॉट्स में होल किया तो वह पार है। तीन में किया तो उसे बडी कहेंगे। दो में किया तो ईगल पांच शॉट्स लगा दिए तो वह बुगी कहलाएगा। स्कोरिंग क्यूमुलेटिव होती है। पूरे 18 होल्स का टोटल देखकर विजेता तय होता है। एक प्लेयर के पास मैक्सिमम 14 गोल्फ क्लब्स होते हैं। हर क्लब का अपना काम होता है। ड्राइवर लॉन्ग डिस्टेंस शॉट्स के लिए जब आप शुरू करते हैं टी बॉक्स से। आयरस अलग-अलग नंबर्स में होते हैं जो मिड रेंज शॉट्स के लिए होते हैं। वेजेस जब आपको बॉल को हवा में ऊपर उठाना हो या ग्रीन के पास हो। पटर आखिरी और सबसे जरूरी जब आप होल के पास होते हैं और बॉल को सॉफ्टली पुश करना होता है। क्लब चुनना भी स्ट्रेटजी का हिस्सा है। गोल्फ बाकी खेलों से अलग है। इसमें कोई ऑन फील्ड अंपायर नहीं होता। खिलाड़ी खुद अपने शॉट्स काउंट करता है और ऑनेस्टी सबसे बड़ी डिमांड होती है। तो अगली बार जब कोई पूछे गोलफ क्या है? तो उसे यह रील दिखा देना। और अगर आज तुमने पहली बार गोल्फ प्रॉपर्ली समझा है तो लाइक, शेयर, कमेंट करना। और अगर तुम पहले से गोलफ देखते हो तो बताओ तुम्हारा ऑल टाइम फेवरेट प्लेयर कौन है?

Write A Comment