Our 13th wedding anniversary celebration.. @igrgwalior #gwalior #bestresort #anniversarycelebration
[संगीत] अरे तुलसी का पौधा हमारा जिंदा है रे। गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स एंड वेलकम बैक टू माय चैनल। हेलो फ्रेंड्स, गुड मॉर्निंग एंड वेलकम बैक टू माय चैनल। सुबह-सुबह नहा चुकी हूं। अभी नाश्ता करूं मैगी। भाभी और बेटू भी खा चुके हैं। अभी निकल गए बाजार लाने क्योंकि घर में कुछ नहीं है। आलू वालू और इनका आज आफ्टरनून है। ये 1:00 बजे तक 1 1:30 बजे तक निकल जाएंगे। तो लंच में कुछ तो बना के दूंगी। इसीलिए बाजार गए। अभी एसी ऑन करके मैं थोड़ा नाश्ता कर रही हूं। फिर जाऊंगी। किचन में। वैसे मौसम सही है। इस बार मौसम सही मिला। ग्वालि मतलब रात को पूरी रात बारिश हुई कल। तो मौसम ठंडा है। बेहतर है। लास्ट ईयर मतलब हर साल आते हैं तो इतनी गर्मी मिलती है बट इस बार वैसा नहीं है। ठीक है। चलिए फिर कल दिल्ली में भी उतरे थे। दिल्ली का भी मौसम सही था। कल क्योंकि बारिश वारिश हुई थी शायद आवाज चल रही थी स्टेशन में जो हम हर्ट किए थे तो हर साल हम बहुत गर्मी में बेचैन हो जाते हैं। यहां डिप्लोमेट मूवी चलाया है। टीवी में चल रहा है। चलिए ठीक है। फिर बाद में मिलूंगी। अभी-अभी ऑफिस में जाएंगे। इनको लेट हो रहा है इसलिए मैं ही रिदान को जैसे मा के खिलाती हूं। मम्मी लोग जैसे मुझे खिलाते थे बचपन में वैसे खिला रही हूं। मा के नो नो नो क्योंकि उनको अभी जल्दी है। इनको मैं मा खिला रही हूं हस्बैंड को तो इनको और हाथवात नहीं वो करना पड़ेगा। हमारे बंगाली का फेवरेट है। अभी क्या बनाऊंगी सुबह दोपहर को? इसमें आलू शो आलू बॉयल्ड पंपकिन चावल ये सब है घी नमक मिर्च से मां के और बॉयल्ड एग से ये हम बंगाली का फेवरेट है ये है टोटली इमोशन ये सिर्फ बंगाली ही जो है वो समझ सकते हैं पेट भी आपका भरा रहेगा गर्मी में कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगा और शॉर्टकट में बन जाता है सबसे बड़ी बात है कहीं से भी आप ट्रेवल करके आओ कहीं भी जाओ यह खा के निकल जाओ आलू दाता है फेवरेट नहीं ना गल ना हो बेडशीट वगैरह भी आज चेंज कर दिया ये नया बेडशीट लेके आई हूं बंगाल से अच्छी लग रही है ना मुझे तो अच्छी लगी तकिया रख दे बाबा लंच वगैरह हो चुका है रिदान अभी सो रहा है सोएगा सो जा ना अभी कुछ नहीं मिल दृष्टि चल बे 22 23 तो चल गई ये चाय मेरे मामा की दुकान की स्पेशल चाय पत्ती ले आई हूं इस बार दार्जिलिंग टी और सीसीटी सीटीसी सॉरी सीसी दार्जिलिंग टी और सीटीसी चाय मिलाकर असम चाय मिलाकर ये बनाया है और दार्जिलिंग टी का ब्लैक टी ज्यादा अच्छा लगता है लेकिन दार्जिलिंग टी आप दूध में बना रहे हो तो थोड़ा सा मिला दो सेंट के लिए बस खुशबू के लिए। बाकी तो आपको सिटी से मिलाना ही है वरना पतली हो जाएगी चाय। और अभी-अभी ऑफिस से आए जस्ट दावेली लाए हैं। दावेली खाएंगे। नहीं खाएगा तू हम दाबेली उसमें और वो बादाम मूंगफली नहीं खाएगा। बादाम नहीं मूंगफली। दावेली देखती हूं निकाल। और कुछ मिला भी नहीं दुकान में आज। नाम तो है [संगीत] हेलो फ्रेंड्स गुड मॉर्निंग एंड वेलकम बैक टू माय चैनल सो नाव आ के आ गए गोपू को सेवा दे दिया अभी नाश्ता करेंगे रिदान और मैं और अभी तो ऑफिस जॉइ हो ही गए थे आने के बाद तुरंत तो वही है तो ठीक है ऐसे ही दिन की शुरुआत हुई क्या कर रहा है तू ठीक है चलिए फिर बाद में मिल मिलूंगी आप लोगों से। ओके फ्रेंड्स, पार्लर गई थी बट काम कुछ खास हुआ नहीं। मतलब इतना भीड़ था आज जस्ट आइब्रोज़ और थ्रेडिंग करवा पाई हूं आज पार्लर जाके। फ़ भी आज पार्लर गई थी शाम को। फ़ ले जाना भूल गई। मतलब भूल नहीं गई। मैं गलती से हस्बैंड का ऑफिस वाला फोन लेके चली गई उससे। और मेरा फोन दोनों ही ब्लैक ब्लैक है। बाहर का कवर सेम टाइप है। फोन चार्ज में था वो लेना भूल गई। फिर जब गई वहां जाके ब्लॉगिंग करने का सोचा तो देख रही हो क्या मैं गलत फोन लेके आई और वहां वॉग नहीं कर पाई तो पार्लर में जाके मेरा अच्छा खासा टाइम वेस्ट हुआ भीड़ भी था फेशियल नहीं करवा पाई तो स्कूल ओपन होने से पहले तो करवाना है मुझे ये सब आइब्रोज़ करवा ली हूं देखती हूं कल करवा लूंगी फेशियल और सागरिका मैम आई थी उनके घर में उनका गृह प्रवेश हो गया पूजा करने गई थी बीच में वो मिठाई लेके आई थी तो मिठाई क्या-क्या लाई है दिखाती हूं और शाम को हमने बहुत गप्पे वप्पे मारे स्नैक्स वगैरह खाए लेकिन उस टाइम और ब्लॉग नहीं किया क्योंकि वो क्वालिटी टाइम स्पेंड किया उस टाइम ऐसे ब्लॉगिंग होता नहीं है पता नहीं दूसरे ब्लॉगर्स कर लेते होंगे मैं नहीं कर पाती ऐसा होता है हम जब गप्पे लगाते हैं कुछ भी नाचवाज किया ग्रुप में हुए तो अलग बात है बट जब सच में गप्पे लगाने बैठते हैं कुछ लोग मिलते हैं और अच्छा खासा टाइम स्पेंड करते हैं तब मैं वॉग नहीं करव पाती हूं मोस्टली ही ऐसा मेरा बहुत हुआ है तो जो भी है इसलिए नहीं करवा पाए कर पाई वॉगिंग वो लोग चले गए अभी और एक चीज रिसीव हुआ है। यह यह मेरी बड़ी मौसी ने रिदान को दिया। यह नानी और पोते नातिन नातिन नाती बोलते हैं। नाती के बीच का है। मुझे नहीं पता था। ये दोनों मिलके प्लान किए क्या-क्या ऑर्डर किया है। ये आज मिला है। ये उड़ता है जब उ मैं दिखाऊंगी ये जब फ्लाई करेगा इसको लेके। अभी रात को भी किया था बट मैं दिन में दिखाऊंगी। दिन में अच्छे से पता चलेगा। रात को भी चलेगा बट दिन में लाइटिंग होता है। बट दिन में कर जब करेगा तो वीडियो करूंगी। यह उड़ता है। बहुत सुंदर रिमोट कंट्रोल है। चार्ज देना पड़ता है। तो बड़ी मौसी ने इसको भेज दिया था। आज मैं रिसीव हुआ। यह कल ही आ गया था बाहर। शॉप में था क्योंकि गेट से एंट्री नहीं मिलती। तो हम लोग एक शॉप पे रखवाते हैं। बोल दिया था कूरियर वाले को रख दीजिए। फिर हस्बैंड आज ले आए। तो रिदांत तो बहुत खुश है। इन दोनों की मिलीभगत है। मेरी नानी मतलब मेरी मौसी और इसकी नानी हुई ना मेरी बड़ी मौसी। तो मामून बोलता है और इसके बीच की है यह बात। क्या-क्या ऑर्डर किया? रेड कलर से बहुत पसंद है। तो रेड कलर का ही है। हेलीकॉप्टर और एक कुछ गाड़ी भी ऑर्डर किया है। इन लोगों को पता है। वो भी आएगा वो भी कल परसों और एक-द दिन में आ जाएगा। तो ये लोग ऐसे ही करते हैं। पता नहीं और मुझे बताया नहीं क्योंकि मुझे बताने से मैं फिर डांटूंगी कि मत ऑर्डर करो या मना कर दूंगी। इसीलिए ये लोग चुप-चुप के ये सब किए रिदान और मेरी बड़ी मौसी। इसके नानी और इसके बीच की बात है। तो यह बहुत सुंदर से उठता है। थैंक यू माशी मुनि और रिदा तो बहुत खुश है। इसने फोन करके भी बोला थैंक यू मामू। बहुत ज्यादा बहुत ज्यादा। देखो ना बोल रहा है क्या बोल रहा है? बहुत ज्यादा। बहुत ज्यादा खुश। बहुत ज्यादा पसंद आया। हां इसको बहुत ज्यादा पसंद है। दिखाऊंगा चला के। हां चला के दिखाना। चल ना? हां। और वो गाड़ी आएगी तो तो भी दिखा दूंगी। तो जो भी है ठीक है चलिए ऐसे जा रहा है और मिठाई क्या-क्या दिया है सागर मैम ने वो भी दिखाती हूं और ले आ तो बाबू टेबल पे और सुन एक बात सुन ले आना वो अब रात को और डिनर नहीं करेंगे हम लोग क्योंकि पिज़्ज़ा लाई थी मैं नहीं पिज़्ज़ा था सैंडविच था मोमोज़ थे वो कॉर्न चीज़ कॉर्न फ्राइड वाले मोमोज़ फ्रेंच फ्र्राइ ये सब था चायवा पिए तो पेट भरा हुआ है सैंडविच भी था एक मतलब वेज नॉनवेज दोनों ही था तो सब खा के पेट भर गया अब और कुछ खाएंगे नहीं रात को रिदान फिर भी बोल रहा था मैगी-मैगी मैं बोली नहीं अब और कुछ नहीं खाएगा अगर मिठाई खाएगा तो खाएगा ये अब मैं भूल ही गई मैं ना सोची थी मिठाई ओपन करूंगी भूल ही गई उनके सामने वो बातों में लग गए दिखाती हूं तो सागरिका मैम मिठाई ले खुशी में उनका घर हुआ है ना वहां पे पूजा की है ये एक मिठाई का डब्बा है ये रस मलाई है अरे मैं खोल के देना ही भूल गई उन लोगों को थैंक यू सागरिका मैम सारे मेरे फेवरेट मिठाई लड्डू को छोड़ के ये अभी अभी देख रही हूं ले आए हैं 12:00 बज गए। मैं बर्तन धो रही थी। काम वाली भी नहीं है ना। ये देखिए कितना सुंदर है। थैंक यू शू। देखो इसका मुंह देखो। और ये है आइसक्रीम केक। इधर तो फोटो नहीं रखी हमने। फोटो भी ले ले। थैंक यू। वीडियो हो रहा है। फोटो भी ले ले। वीडियो में ही तो फोटो है। और फोटो फोटो। देखा फोटो कैमरा हो रहा है ना क्लिप? हां दिखा क्या किया? थैंक यू। इधर भी देखो। फोटो खो देख। [संगीत] ये हमारी 13th वेडिंग एनिवर्सरी है। मतलब अब 13 प्लस हो गया। 13 साल बिता लिए शादी के और कैसे बीत गए पता ही नहीं चला पलक झपकते लगा अरे कल ही की तो बात है देखतेदेखते कैसे समय चला गया तो बस अभी सेलिब्रेट कर रहे हैं दोनों दादा तुम क्या खावे हैप्पी एनिवर्सरी अरे पूरा ही ले ले आइसक्रीम एक बार और वीडियो देख मा ले आइस [संगीत] ना बना सकते हो तुमने इतना कुछ बना लिया है ये क्यों नहीं बना पाओगे देखो और इजी है हां और इजी हां बस आइसक्रीम डाल लो ऊपर का केक का लेयर बस के ऊपर ये आइसक्रीम देके जमा दूंगी थोड़ा और एक और हम सही मम्मा मम्मा बंद कर दो अब खाते हैं हां चल ये देखिए इसका हेलीकॉप्टर संभाल के देखिए ओए अरे बाबा रे तू तो फिर चलो वाह तू देखते तो कैमरा देखते हो ना तू तो बटन दिए चला ऊपर उठा बैटरी खत्म ऊपर उठा [संगीत] वाओ [संगीत] ओके फ्रेंड्स नहा के मैं रेडी हो गई हूं यही पहन रही हूं कुर्ती और क्योंकि गर्मी में मन नहीं किया जींस टीशर्ट कुछ भी पहनने का। यह बहुत सॉफ्ट है। पहन के बहुत आराम मिलता है। तो यह पहन लिया। रेडी हो गए। अभी निकल रहे हैं। एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे। आज हम लोग रहेंगे इंपीरियल गोल्फ में। बहुत ही पोस्टर अच्छा रिसोर्ट है। थोड़ा आउटर पे है। ग्वालियर के आउटर मतलब हाईवे पे जो वहां से हम विरासत पंजाब जाते हैं खाने। तो उसी रोड में पड़ता है। रिदान भी रेडी हो गया। लगेज भी पैक हो गया। गोपू को भी ले जाऊंगी साथ में आज एक दिन के लिए। तो वही है। अभी ऑफिस गए थे। अभी जस्ट आए हैं। तो अभी निकल जाएंगे। 12 12:30 बज रहा है और निकल जाएंगे। ओके अभी निकल रही हूं। एक दिन के लिए इस ट्रॉली में क्योंकि स्विमिंग कॉस्ट्यूम भी लिया है। रात को शाम को सेलिब्रेट करेंगे। स्विम करूंगा। नहीं करेंगे। अरे बैग बंद करो। गोपू भी जाएगा साथ में। [संगीत] धूप निकली है आज अच्छी खासी है। ओ जूता रखो पीछे। गोदा देवी दे दे वाला बैग लेके आ हलद बैग क्या हुआ तुझे नहीं तो इलेक्ट्रिसिटी देखिए कौन बोलेगा वहां पे इतना धूप था और अभी देखिए बारिश आउटर पे आ गए जैसे कोई बारिश हो रही है। ये देखिए आ गए इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट आ गए इंपीरियल तो इंपीरियर गोल्फ रिसोर्ट उसका मेन गेट के बाहर मैं बोले फोटो [संगीत] अंदर बहुत सुंदर है इसका फूल वूल है बाहर शुरू हो जाना चाहिए तो अंदर बहुत बड़ा एरिया है [संगीत] विकल बिष्टि ना थके आशो हटते हटते पूरा फाउंटेन वटेन सब भी हां लाइट जल में ना? [संगीत] अरे अभी चले जाएंगे। अभी हो गया। वही तो मजा आएगा और बारिश रुक जाए शायद। [संगीत] क्यों ना? अरे पहुंच गए। मौसम बड़ा अनप्रिडिक्टबल है। ग्वालियर में इतनी गर्मी, धूप है और आउटर पे आके इतनी बारिश मिल गई। हमने एक्सपेक्ट ही नहीं किया था ऐसे बारिश। ग्वालियर में तो अच्छी खासी धूप है। अभी जा रहे हैं। अब रूम चेक इन करेंगे। स्विमिंग पूल वगैरह जाएंगे। ये तो है ही। बारिश क्यों आ गई? बारिश क्यों आ गई? वहां पर घूम कर रहा है। देखिए स्विमिंग पूल आज वीडियो स्विमिंग पूल का [संगीत] मजा तो आएगा लेकिन बारिश ने तो मजा खराब कर दिया। [संगीत] ये रिसेप्शन लाऊं एरिया है। [संगीत] बाबा अच्छा अच्छे से तो वो तो अभी चेक इन कर रहे हैं। हम यहां पे वेट कर रहे हैं। बारिश में भी मैं जाऊंगी स्विमिंग पूल। इसमें जाओ। बैठो जल्दी। रूम 118 अच्छे से पकड़ के बैठो। अब ये हैंडल पकड़ लो ना। 138 होगा। 188 बोला शायद हां बारिश नहीं रहेगी तो घूम के देख पाएंगे ना। हमारे रूम की तरफ जा रहे हैं। 138 एक मिनट। ओए ओए ओए यार पकड़ पकड़ने तो चाहिए कम से कम। [संगीत] 135 में लोग हैं। देख यहां पे भी है। कौन सा है हमारा पता नहीं। ये तो 36 है। 36 है। 36 है। अरे भागो भागो भागो। रुको अरे वहां भी लेक है शाम को जाएंगे वो देख ले काट चला गया वहां पे देख ले है रूम के सामने सुनो ये है सिंग यहां पे देखिए लेक है। यह रूम का व्यू करा देती हूं। टू कबर्ड बाबू इधर आ टीवी वाला रूम नंगा कर आगे ये गोपू के रखिए मेरे गोपू इधर पधार गए। ड्रेसिंग टेबल एरिया गोपू इधर पधार गए। वाईफाई को है सुनो गोपू महाराज आप भी एंजॉय करो हमारे साथ आज एनिवर्सरी है घूमने आए गोपू भी ये ड्रेसिंग टेबल अरे वाइफ है चप्पल इधर रखो रखो ना चप्पल पता है ऐसे फ्रिज ऐसे कॉफी भी है क्या बना के रूम का टूर दे देते हैं पहले खुला क्यों रखते हो एसी ऑन से सुनो एसी ऑन करो एसी कितना ड्रेसिंग टेबल है इधर भी है इधर भी है नहीं है ऑन सबसे अच्छा ये देखो वाशरूम भी दिखाऊंगी बाबू क्या कर रहे हो चप्पल उतार दे सुनो एक ब चाओ और की चाय हां देख बाबू ये वाह फोटो तो हमारा ये देखो ऊपर का ब्रिक है पूरा सीलिंग मम्मा वॉशरूम दिखाती हूं चल तो वाशरूम मुझे स्विमिंग पूल चाहिए। फ्रिज वगैरह भी है। बोतल घुसा दे बाबा वो बोतल है लेकिन फ्रिज उतना कूलिंग तो नहीं कर रहा रे फ्रिज सुनो कूलिंग तो सेट करो तो फ्रीजर ना अर्थ विला इसको अर्थ विला कहते हैं इसीलिए पूरा ब्रेक वेक इनको देखें क्या है वाशरूम कैसा है वाओ ये है वाशरूम ये भाग कैसे गया अरे वाह सुनो अरे बाबू हाय राम अरे बाबू इधर आ ओह माय गॉड बोला ना ओ ये देख तू वाशरूम शावर एरिया देख अरे तू बेटा ख्याल कर खोल ये खोल ठीक है वाह स्विमिंग पूल जाने की क्या जरूरत है इधर ही कर लेंगे नहा लेंगे कितना सुंदर है। देख वाशरूम देख के मैं खुश हो गई। ये है वाशरूम। ये शावर एरिया है। ये वाशरूम ये शावर एरिया है। इधर भी एक शावर एरिया है। इन सबको अर्थ विला कहते हैं। ये है इंपीरियल का। इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट। ये गोल्फ रिसोर्ट गोल्फ के आई मीन जो गोल्फ लवर है वो लोग वीकेंड वगैरह में आते हैं यहां गोल्फ खेलते हैं। ये है वाशरूम हमारा इतना बड़ा रूम जैसा और बहुत ही चल चल बाहर मैं तो ये देख के खुश हो गई बस वहां जाके एक फोटो ले लेती हूं। वीडियो स्टार्ट कर दे गिर रहा है। ओ माय गॉड ऑल है। वीडियो कर रहा है। यश ये लिया। चल सबसे बेस्ट अभी तक का मेरे लाइफ में सबसे बेस्ट वॉश होटल में मिला रिसोर्ट में चल अभी तक लाइफ में बेस्ट है ना तेरा लाइफ तो छोटा ही है अभी मेरे लाइफ का बोल रही हूं तुझे तो अभी लाइफ में बहुत कुछ देखना बाकी है शू लाइफ में बेस्ट बता वाशरूम पे ला थैंक यू शो इतना सुंदर रिजल्ट के लिए कितना मस्त है सच मैं और कहीं नहीं जा रही। मुझे इसी रूम में जिंदगी बिताने दो। हां सुनो हमारे भविष्य बारी को रूम चाहिए। बेडरूम तो इंस्पायर हो। ऐसा वाशरूम तो मुझे चाहिए इन फ्यूचर अपना घर बनाऊंगी तो मैं ऐसा ही वॉशरूम बनाऊंगी जिसमें नेचुरल सनलाइट आए और इस टाइप का सही में होटल्स वगैरह से इंस्पायर्ड होता है। वाशरूम कैसे बनाना चाहिए? रूम्स कैसे होने चाहिए। रूम भी ऐसे ही बनाऊंगी कि ऐसा हो खिड़की से एक बैठने का अरेंजमेंट और पेड़ पौधे दिखे। आके कॉफी भी बिठा दिया। कॉफी पिएंगे। [संगीत] कॉफी बना लिया कॉफी पिएंगे नहाओ सुनाओ तुम्हारे चीनी नी नो नओ उठो चीनी दे तो चीनी लग की ना देखो और दूध लगो और दूध लग यहां बैठ के पिएंगे। वो उधर वीडियो हम दोनों का कॉफी पीते हुए। हां। [संगीत] [संगीत] ओके अभी सवा5 अभी 2:30 बज रहे हैं ऑलमोस्ट हम लोग लंच के लिए जा रहे हैं। यहां पे ऐसा है कॉम्प्लीमेंट मतलब एक चीज एक लंच या डिनर इंक्लूडेड रहता है तो उनके साथ और एक ब्रेकफास्ट कॉम्प्लीमेंट भी रहता है। तो आप स्वाइप कर सकते हो। आपको लंच लेना है तो लंच लीजिए। डिनर लेना है तो डिनर पहले हमने सोचा था लंच डिनर लेंगे। बट फिर यहां आके देख रहा है टाइम सही है। भूख भी लगी है घर से तो उतना कुछ खाया नहीं है। तो बोला अभी लंच ही कर लेते हैं। डिनर में क्या है? रूम में हम अपने पसंदीदा खाना ऑर्डर करके खा लेंगे। एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट हो जाएगा। डिनर में अपने पसंद का चीज ऑर्डर कर लेंगे। अभी बुफे है तो लंच करके आते हैं बुफे। और ब्रेकफास्ट तो है ही इंक्लूडेड ब्रेकफास्ट और लंच। तो लंच और डिनर ही ऑप्शनल रहता है। आप आप कोई एक चूज़ कर सकते हो। तो अभी जाते हैं लंच करके आते हैं। काट आ गई हुई। हम जा रहे हैं लंच करने। बारिश हो रहा है। ये चीज देखिए मुझे बहुत ही यूनिक लगा। सिलबट्टे को ऐसे वॉल में घुसा दिया। ये सिलवट्टा है जिसमें मसाला पीसते हैं हम लोग। उस पे इन्हें नंबर्स लिखा हुआ है रूम का और ऐसे वॉल में सच का सिलवट है। हम कटिंग करके लंच करके आ जाते हैं फिर डिनर घर पे ही रूम में ही मंगा के शाम को एंजॉय करेंगे पार्टी घुमा के लाना है इधर बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही कब रुकेगी अरे ये तो झूला है बाबू देखा घूम के फिर देख पाएंगे प्रॉपर्टी को वक कर सकते हैं। बारिश रुक के जाए तो ऐसे गोल्फ कोर्स यहीं पे गोल्फ खेलते हैं। गोल्फ के लिए वो होल भी तो होना चाहिए। होगा जरूर। होगा जरूर। और एक वो ज्यादा नीचे नहीं है। ठीक है। अरे वो वाला बच्चों का है। मैं नहीं खाऊंगा। ज्यादा बड़ा नहीं है। चलो आ जाएंगे अभी खाके। ना सुनो न ड्रेस भो एक बार चेंज करे तो बताओ। हां। वाओ रेस्टोरेंट। [संगीत] चल रेस्टोरेंट भी अच्छा है। चल अच्छा [संगीत] देखो [संगीत] सर्व करो [संगीत] अभी लंच करने कि तुम ये छो रायता है, हलवा है। राइस नहीं लिया। बाकी चीज बाद में लाऊंगा। चिकन है, कोफ्ता है, ये पनीर है। हम सब ने लंच बहुत रिलीश किया। खाना भी यहां का बहुत अच्छा है। और चाइनीज़ आइटम यहां के शेप बहुत अच्छा है। मतलब अच्छा खाना बनाते हैं। हमने रात को भी जो खाया था शाम को भी तो बहुत अच्छा खाया। सच में खाना बहुत अच्छा है बाबा भो फोटो को विदेशी जगह धारा धरा एक मारूंगी ना फोटो लेने में तुझे इतना क्यूट फोटो तब YouTube पे सुनाई नहीं देता तुम नहीं बोलने से क्या हुआ तुम्हें रख के जाएंगे अरे देख के जाओ जाने के रेस्टोरेंट है अरे इससे से झूला है। शाम को इधर आके झूला झूल सकते हैं। इधर बैठ सकता है बीच में। पता है। देखिए लेक वाले सीधे देखा जाए। बंद है। म नि सेफ्टी निज। वाओ हमारा कॉटेज है बाबू थका स्विमिंग पूल ना देख थका ना दगाओ [संगीत] हे कतो को दे रे [संगीत] बहुत ही सुंदर प्रॉपर्टी है तो हाई रेकमेंड करती हूं इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट हां शाम को यहां की जगह है काट दो काट दे दो इसे चल रूम में जाके रेस्ट करते हैं थोड़ा फिर स्विमिंग पूल जाएंगे यहां भी रेडी एकदम स्विमिंग सूट पहन के वहां जाके ये शॉट्स खोल देंगे शॉट्स या बॉक्सर देखिए देखिए हम जाएगा बोले आई बोल जा ना हस्बैंड रेडी है एकदम स्विम सूट पहन के रिदान भी रेडी रिदान देखिए दादा मैं रेडी हां तुम्हारा सिर्फ यही लेके आया भाभी अपना लेके आया अच्छा ठीक है उस तुम्हारा अच्छा वाला स्विमिंग सूट नहीं लाया ओके ऊपर से खोलने दो रखा है दोबारा से मैं भी रेडी हो गई बस ये पहन लिया दिखा देती हूं मैं टॉर्च तोड़ सकता हूं मैंने ये पहन लिया स्विमिंग के लिए काम बहुत जल्दी जल्दी करना पड़ेगा चलो ठीक है अभी मैंने तो मैंने ये पहन लिया स्विमिंग के लिए। बन सकता है तो इसे कंप्लीट कर जल्दी से। ये लोग भी रेडी। ये अंदर स्विमिंग कॉस्ट्यूम है। ये ड्रेस पहन के जा रहे हैं क्योंकि श रूम में चेंज कर लेंगे। इसीलिए चलोट हो चुका है। गीले बॉडी में कैसा है? अच्छा नहीं लगता। टीवी बंद कर तू। बाद में जो सुनू शूद गाड़ी है। अरे यहां ज्यादा पानी है। तू उधर जा। ओ जावे ना बोले क्यों है बहुत ज्यादा ही है मैं ही डूब जाऊं कहीं क्या पता उसमें जा भेजा हां [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] बड़ा मजा आ रहा है। आप लोग एक बार जरूर जो जो ग्वालियर में रहते हैं इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट में जरूर आना और एक दिन पूरा एंजॉय करके जाना। किसी स्पेशल लोकेशन में आना जैसे हम आए हैं। एनिवर्सरी वगैरह वर्थ इट। भाभी यह देखो अरे दे दो सा तो साइज़ तो छोटे तुम सांस भी ले सकते हो इतना देर तक ये आ गया नहा के वहां पे खजूर का पेड़ भी है बहुत सारे खजूर के पेड़ एक छोटे-छोटे खजूर लगे हमने एक टेस्ट किया मीठा अभी तक नहीं हुआ होगा बाद में बड़ा नहीं हुआ पका नहीं है बारिश तो हो रही है नॉनस्टॉक तो [संगीत] बट मजा आ रहा है। बारिश के वजह से भी कोई कमी नहीं हुई। मजा ही आया। [संगीत] पढ़ा रखो। ओके। फ्रेश होके आ गई। अभी गए फ्रेश होने। रात के लिए भी एक साड़ी लाई हूं। सोचा थोड़ा साड़ी वाड़ी पहनूंगी। बट अब और मन नहीं कर रहा। पता नहीं पहनूंगी भी या नहीं। शायद इसी ड्रेस में जाऊं और रेस्टोरेंट में खाने। घर का ड्रेस पहना है बस तो अभी यह पहना है देखिए प्लाजो पट बहुत पुराना है मेरा ये और ये टीशर्ट यही पहन के रहूंगी अब ये भी देखिए नाइट ड्रेस मैं आ गया बाबू अभी 6:00 बज रहा है 6:00 बजा नहीं बजे को थोड़ा धूप दिखा देती हूं धूप लाई हूं दिखा देती हूं और फिर शाम शाम को कॉफी वाफी पिएंगे ऑर्डर करूंगी कुछ यहां पर रखना है और इस ऑक्सीडियन को मुझे पूरा बंद कर देना चाहिए पहले ठीक है यहां ऊपर से पूरा बंद करते हैं एक ही ब्लॉक मुझे यहां पर लगाना है और ये फिर स्पॉन हो जाएगा मेरे को अच्छा खासा यहां से दूर जाने का भी टाइम मिल जाएगा लेट्स गो ये स्पॉन हो चुका है और ये व्यू टूट गया है बाहर ऊपर देखना क्या लिख आ रहा है ऊपर आ रहा है वेदर एक्चुअली वेदर की हेल्थ है डब्बे निकाल रात को सुला दूंगी। वेडिंग भी लाई हूं। [संगीत] अभी कॉफी वगैरह ऑर्डर करती हूं। उधर पानी पीती हूं। वाह और क्या चाहिए? बैठ के एंजॉय कीजिए लेक का व्यू। अभी कॉफी आएगी। स्नैक्स खाएंगे। कॉफी पिएंगे और एंजॉय कर रहे हैं नजारे को। बारिश हो रही है नीचे नेचर के साथ हम लोग बैठे हैं। नेचर के साथ टाइम बिता रहे हैं। वॉल में जाके तो फिर टीवी भी वही होगा ना। अब जब अंधेरा हो जाएगा और ये सब नहीं दिखेगा। अभी जितना देर हो सकता है नेचर में रहते हैं। फिर तो अंदर ही जाना है रूम के। अभी चाय नाश्ता बाहर बैठ के। कितना मजा है। अंदर जा जा अंदर जा अंदर जा अभी क्यों? हां बाबू अच्छा नहीं है तो क्या होगा टीवी में एक तो माइनक्राफ्ट ही देखते रहता हूं फालतू देखिए हां कप ऑर्डर अच्छा ये कप कप नहीं तो कप नहीं है भो सुन क्वांटिटी भो जाए रे एक करे ऑर्डर करो अंदर जा अंदर जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा टीवी देख जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा जा ऐसा कैसे जा बड़ा टीवी देख रहा था ना जा बोलो नहीं जाऊंगा तो चिल्ला क्यों रहे हो तो चिल्लाते क्यों बोलो नहीं जाना कॉफी बाबू देखी कैसा है? अच्छा है। बहुत बढ़िया। थैंक यू शू। ऐसा एनिवर्सरी चाहिए। गिफ्ट विफ्ट ना दो फिर भी चलेगा। मुझे अच्छा लगता है शाउटिंग। हम नया ना गिफ्ट ले देती हूं। घर में बैठे रहती हूं। मुझे अच्छा नहीं लगता। मैं सोचा भाई गिफ्ट मत दो। कहीं ले आओ। यह मोमेंट जो रिलीव करता हूं यही बहुत है। मटेरियल गिफ्ट से मुझे कोई लेना देना नहीं। टेस्टी नो थैंक यू सोना। ये हमारा 13th एनिवर्सरी 13th प्लस ही हो गया। आप बोले तो है ना? 13th एनिवर्सरी बहुत अच्छा जा रहा है। 13 साल हो गया है। अभी रेस्ट करती हूं यहां थोड़ा। अच्छा लग रहा है ना? शाम हो गई ना? लाइट ऑन हो गया। ज्यादा मत जा रही हूं। लाइट ऑन हो गया। शाम हो गई बोल के। [प्रशंसा] अभी 7 ओ क्लॉक है। कौन बोलेगा? अंधेरा नहीं हुआ अभी भी यहां ऐसे है बहुत लेट अंधेरा होता है जबकि हमारे नॉर्थ बंगाल में बहुत जल्दी अंधेरा हो जाता है रुक जा थोड़ा सा खोल रुक ये जो ना रीडिंग थोड़ा घुस गया जा घुस जा अभी डिनर नहीं किया अभी तक 7 सवा5 ही बजा है चल वीडियो कॉल करते हैं स्नोई को देखते हैं अभी वेब सीरीज खौफ देख रहे हैं बाहर तो बारिश हो ही रही है खाना भी आ गया डिनर तो पार्टी करेंगे अभी आ जाओ बाबा। चलिए फिर डिनर विनर हो गया। अभी थोड़ा वॉक करके आते हैं। बारिश भी रुक गई। कोई डोमेन हो तो किसी हम [संगीत] यह मेन गेट है। जहां से एंटर किया था। यहां से भी कुछ होगा। नहीं वो ये बोलो कि वो 100 मीटर तक जा सकता है। 100 मीटर 100 मीटर क्योंकि यहां कोई हां तो दिक्कत है। 10 मीटर जा सकता है। नहीं देखो इंग्लिश 5 मीटर हां क्या? अरे 5 मीटर तक अपने को फील करना चाहो तो निकल जाएगा ना मैं नहीं करने वाली फिर अभी रात को पूल साइड आए थे देखने के लिए कैसा लगता है लाइटिंग में तो ठीक है इस वॉग को यहीं पे खत्म कर रही हूं फ्रेंड्स आशा करती हूं आप लोगों को अच्छा लगा होगा यह वॉग और सच में हमने भी बहुत अच्छे से दिन बिताया बहुत ही अच्छी एनिवर्सरी थी हमारी बहुत अच्छा स्टे था यहां पे अब यह वॉग यहीं पे खत्म करती हूं नेक्स्ट वॉग आएगा इसके बाद से तो ठीक है टिल देन टेक केयर बाय बाय। भर भर के लाइक कीजिए।
