Top 5 Horror/Thriller K-Drama Series Hindi Dubbed on Netflix
#kdrama #netflix #koreanseriesinhindi #zombie

Top 5 Horror/Thriller K-Drama Series Hindi Dubbed 2025, zombie series, Lee Jae-kyoo, Kim Nam-su, Park Ji-hu, Yoon Chan-young, Cho Yi-hyun, Lomon, Yoo In-soo, Lee Yoo-mi, Kim Byung-chul, Lee Kyu-hyung, Jeon Bae-so, Yeon Sang-ho, Yoo Ah-in, Kim Hyun-joo, Park, Jeong-min, Won Jin-ah, Yang Ik-june, Song Kang, Lee Jin-wook,Lee Si-young, Lee Do-hyun, Kim Nam-hee, Go Min-si, Park Gyu-young, Go Yoon-jung, Hwang Dong-hyuk, Lee Jung-jae, Park Hae-soo, Wi Ha-joon, HoYeon Jung, O Yeong-su, Heo Sung-tae, Anupam Tripathi, Kim Joo-ryoung, Kim Seong-hun, Park In-je , Ju Ji-hoon, Ryu Seung-ryong, Bae Doo-na, Kim Sang-ho, Kim Sung-kyu, Kim Hye-jun

कोरियन ड्रामा हिंदी में.

#Horror #Thriller #HindiDubbed #Top10 #KDrama2025 #KoreanDrama #SBS #BLACKPINK #BTS #KoreanTVSeries #Kpop #newnetflixkdrama2025
#What2View #KoreanSeries#Hellbound2021 #AllofUsAreDead2022 #SweetHome2020 #SquidGame2021 #Kingdom2019 #LeeJaekyoo #KimNamsu #ParkJihu #YooInsoo #WonJinah #YangIkjune #SongKang #HwangDonghyuk #LeeJungjae #ParkHaesoo #WiHajoon #bestkoreandramainhindi #2025

IMP. Note: – All Images, Pictures, Music used in the video belongs to the respected owners.

Disclaimer: – This channel DOES NOT promote or encourage any illegal activities. All content provided by this channel is meant for EDUCATIONAL and INFORMATIONAL PURPOSE only.

Copyright Disclaimer: – Under section 107 of the copyright Act 1976, allowance is made for FAIR USE for purpose such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statues that might otherwise be infringing. Non- Profit, educational or personal use tips the balance in favor of FAIR USE.

Subscribe to this Channel & Click The Bell Icon To Get All Official Updated Related to Hindi Dubbed Movies & TV Series | Top 10 List & More …

Our Media Handel’s:
Facebook: https://www.facebook.com/What2View-103139892264323
Instagram: https://www.instagram.com/what2view_TV/
Telegram: https://t.me/what2viewNews

तो आज हम आपको बताने वाले हैं टॉप फाइव हॉरर और थ्रिलर कोरियन सीरीज के बारे में जो Netflix पर हिंदी में अवेलेबल है नंबर फाइव हेलबाउंड यह एक साउथ कोरियन डार्क फेंटसी टीवी सीरीज है इसका एक सीजन है जिसमें टोटल छह एपिसोड हैं सभी 40 टू 60 मिनट्स के आसपास के हैं इस सीरीज को जब Netflix पर रिलीज़ किया गया तो यह इतनी ज्यादा पसंद की गई कि स्क्विड गेम को सरपास करके एक टाइम पर वर्ल्ड की मोस्ट वॉच सीरीज ऑफ Netflix बन गई बात करते हैं कहानी की तो जिन लोगों ने बहुत सारे बुरे कर्म किए हैं उनको सजा देने के लिए ऊपर से कोई तीन मॉन्सर आकर उन्हें बेरहमी से मारे पीटे और उनको बहुत क्रूर वाली सजा दे और अपने साथ नर्क में ले जाए तो आपको कैसा लगेगा जी हां बिल्कुल सही सुना आपने यही है इस सीरीज का कांसेप्ट तीन भयानक दिखने वाले मॉन्सर ये तीन मॉन्सर कौन है और ऐसा क्यों कर रहे हैं ये तो आपको सीरीज देखने पर ही पता चलेगा क्राइम थ्रिलर सस्पेंस हॉरर ये सब अगर देखना आप पसंद करते हैं तो ये सीरीज आपको इतना इंप्रेस करेगी कि आप यह पूरी सीरीज देखे बिना नहीं रह पाएंगे इसकी आईmडीबी रेटिंग है 6.7 आउट ऑफ 10 नंबर फोर स्वीट होम 2020 में आई इस सीरीज का एक सीजन है जिसमें टोटल 10 एपिसोड है जो 45 से 60 मिनट्स के हैं एक यंग लड़का जिसकी फैमिली एक कार एक्सीडेंट में मारी जाती है उसके बाद वो एक नई जगह एक रनडाउन अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाता है वहां पर उसके अलावा और भी कई लोग रह रहे होते हैं पूरी शो की स्टोरी उन्हीं के अलोंग घूमती है जब वो वहां शिफ्ट होता है तो देखता है कि पूरी सिटी मॉन्सर में तब्दील हो रही है वो लड़का और उसके साथी सर्वाइवल्स का ग्रुप उस सिटी के लोगों को मॉन्सर बनने से रोकने और उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं इसमें भी आपको जबरदस्त खून खराबा और वायलेंस देखने को मिलेगा हम लोग बहुत बड़ी मुसीबत में हैं और हम आखिर तक इससे लड़ते रहेंगे
इस सीरीज में जो लोग रहते हैं उनकी जो बैग स्टोरीज है एक अलग ही इमोशन है एक कनेक्शन है फैमिली बॉन्डिंग है वो सब आपको देखने को मिलेगी तो इसकी आईmdb रेटिंग है 7.4 आउट ऑफ 10 अगर आप एक सुपर हीरो और मॉन्सर टाइप का शो ढूंढ रहे हैं तो यह शो आपके लिए है भाई नंबर थ्री ऑल ऑफ अस आर डेड इस सीरीज के बारे में तो आपने सुना ही होगा और इसका सेकंड सीजन भी जल्द ही आने वाला है बात करते हैं इसकी स्टोरी की तो यह एक हाई स्कूल ज़ॉम्बी सीरीज है स्कूल में एक वायरस बनाया जाता है जैसे चाइना ने एक वायरस बनाया था जिसने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया था वैसा ही एक वायरस यहां बनाया जाता है जिससे पूरी स्कूल के बच्चे उस वायरस की चपेट में आ जाते हैं और ज़ॉम्बीज़ बनने लगते हैं ऐसे में कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं जो कि किसी तरह से अपने आप को बचते-बचाते सर्वाइव कर जाते हैं और वही सीरीज के मेन कैरेक्टर हैं इन्हीं के अराउंड पूरी स्टोरी घूमती है यह वायरस स्कूल में फैलने के साथ-साथ धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल जाता है और पूरे शहर को आर्मी के हाथों में दे दिया जाता है
सब मरेंगे उम्मीद रखना बेकार है इसमें कुछ वायलेंस के सींस तो ऐसे हैं कि आप अपनी आंखें बंद कर लेंगे और सबसे खास बात हाई स्कूल ड्रामा होने के बाद भी इसमें कोई इंटिमेट सीन नहीं है बाकी कैरेक्टर्स के बीच रिलेशनशिप्स दोस्ती प्यार दुश्मनी सभी इतने अच्छे ढंग से प्रेजेंट किया गया है कि आपको इमोशनल कर देंगे ओवरऑल ये सीरीज बहुत अच्छी है एंटरटेनिंग है इसकी आईmb रेटिंग है 7.6 आउट ऑफ 10 नंबर टू स्क्विड गेम इसे कौन नहीं जानता इसने के ड्रामा को और भी ज्यादा ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है जैसे बीटीएस ने साउथ कोरिया को सबसे ज्यादा फेमस कर दिया बात करते हैं इसकी कहानी की तो शो में कर्ज में डूबे हुए 456 लोगों को पैसे का लालच देकर एक खुफिया जगह पर लाया जाता है और सभी को बताया जाता है कि उन्हें कुछ गेम खेलने होंगे और जो भी खिलाड़ी जीतेगा उसे इतना पैसा मिलेगा जितना उसने कभी अपनी जिंदगी में देखा नहीं होगा अब आप सोचेंगे कि इसमें क्या बड़ी बात है तो ट्विस्ट यह है कि जो हार जाएगा वो एलिमिनेट हो जाएगा एलिमिनेट गेम से नहीं दुनिया से यानी मारा जाएगा जाहिर है कोई भी इस तरह के गेम खेलना नहीं चाहेगा लेकिन 456 प्लेयर्स उस असल जिंदगी में इतने दुखी होते हैं कि पैसों का लालच उन पर हावी हो जाता है और सब अपनी मर्जी से गेम का हिस्सा बनने को तैयार हो जाते हैं बस इसी जद्दोजहद में कैसे एक दूसरे के वो दुश्मन बन जाते हैं और कैसी-कसी सिचुएशंस का सामना करते हैं यह सब आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा इस शो में जो गेम्स खिलाए गए हैं वो आपको आपकी बचपन की याद जरूर दिला देंगे इसकी आईmडीबी रेटिंग है 8 आउट ऑफ 10 नंबर वन किंगडम शो की कहानी पुराने जमाने की है जब राजा महाराजा हुआ करते थे और पूरे शो का सेटअप भी वैसा ही है शो में एक किंग दिखाया जाता है जिसे बहुत अजीब बीमारी हो जाती है ऐसा बताते हैं कि जिसकी वजह से उसकी मौत हो जाती है लेकिन असल बात कुछ और ही होती है यह हमें आगे पता चलेगी
मेरे पिताजी कहां है अब उस किंग का बेटा द क्राउन प्रिंस अपने फादर की मौत का पता लगाता है और उसे पता चलता है कि उसके फादर एक मॉन्सर बन चुके थे अब यह बीमारी पूरे राज्य में फैल चुकी है सब लोग मॉन्सर बन चुके हैं मतलब सब लोग ज़ॉम्बी बन चुके हैं पूरी सीरीज में आपको ज़ॉम्बीज़ ही देखने को नहीं मिलेंगे शो में आपको जो पुराने जमाने में होता था राजा महाराजा राजघराना पॉलिटिक्स वो सब आपको देखने को मिलेंगे
छोड़ दो तब
ये सीरीज मुझे बहुत पसंद आई और इसका जो कांसेप्ट लिखा गया है वो बहुत माइंड ब्लोइंग है इसलिए इस सीरीज को मैंने नंबर वन पे रखा है यह एक मास्टर पीस सीरीज है इसकी आईmb रेटिंग है 8.4 आउट ऑफ 10 तो ये थी टॉप फाइव हॉरर थ्रिलर के ड्रामा सीरीज जो आपको डराएगी भी जो आपको थ्रिल भी करेगी और आपके गूसबम्स भी आएंगे

Write A Comment