Bumrah 5 wicket hall | India lead by 96 runs | Test cricket at its best

#indvsengtestlive #indvsengtesthighlights #cricketnews

Preview:
Gill’s elevation comes at a time of significant transition. With just 32 Tests under his belt and an average just above 35, critics may question his readiness. However, former mentors like Gary Kirsten and legends such as Matthew Hayden have backed the Punjab-born opener to rise to the occasion, praising his cricketing intelligence, discipline, and calm demeanour under pressure.

India’s squad reflects its transitional phase — an exciting but raw group of players stepping into unfamiliar leadership and match-day roles. With Rishabh Pant returning as vice-captain and expected to bat at No. 5, the batting line-up lacks the cushion of experience but boasts flair. KL Rahul and Yashasvi Jaiswal will be crucial at the top.

The bowling unit, too, is evolving. With Ashwin retired and Shami not fit enough, India will likely depend on a pace-heavy attack featuring Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna, Shardul Thakur and Arshdeep Singh.

India Squad: Shubman Gill (c), Rishabh Pant (wk), Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, B Sai Sudharsan, Abhimanyu Easwaran, Karun Nair, Nitish Kumar Reddy, Ravindra Jadeja, Dhruv Jurel (wk), Washington Sundar, Shardul Thakur, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna, Akash Deep, Arshdeep Singh, Kuldeep Yadav, Harshit Rana
England Squad: Ben Stokes (c), Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Harry Brook, Jacob Bethell, Jamie Smith (wk), Chris Woakes, Jamie Overton, Brydon Carse, Sam Cook, Josh Tongue, Shoaib Bashir.

aaj ka match
live cricket match
jio cinema live cricket match today
live match today
cricket live match today online
live match today
how to watch cricket live in mobile
live cricket 2022
लाइव क्रिकेट स्कोर
india vs england live match today
live cricket match
live match today
Hotstar
hindi commentary
india vs england test Live
england vs India Live
IND vs eng Live
eng vs IND Live Match Today
ENG vs IND Live
India ka match live
match live india
ind vs eng test match live
ind vs eng live stream online
BTW commentary
By the way live commentary
sports commentary
border gavaskar trophy
#livescore #cricketlive #livestream #trending #indvseng

Score Credit: crex.live
Photo Credit: BCCI , PCB , ICC

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statutes that might otherwise be infringing. Non-profit, educational, or personal use tips the balance in favor of fair use

*”This audio commentary uses live cricket scores (10-second delay) and player photos under fair use (Section 107, U.S. Copyright Act) for storytelling, critique, and news reporting. Scores are sourced from public databases, and images are credited to original rights holders. This is not affiliated with any league, broadcaster, or team. © [unlimited crictalk].”*

If any person has objections to the clips used in this video, then he can contact the channel manager.
@iqbal_sports @KMPUNK @chandacassetteOfficial @ninesports1

सभी दोस्तों का स्वागत है चैनल पर सबसे पहले तो जल्दी से लाइव आ जाओ सब लोग क्योंकि जो इंडिया और इंग्लैंड का टेस्ट मैच चल रहा है लीड्स में उसके तीन दिन हो चुके हैं पहले टेस्ट मैच के बहुत सारी चीजें जिसके ऊपर डिस्कस करना है और बहुत सारी ऐसे न्यूज़ भी आ रहे हैं जैसे कि गौतम गंभीर का एनिमेटेड चैट जो था एसएसपी जायसवाल और बुमराह के साथ कुछ खबरें ऐसी आ रही है कि दोनों में झगड़े-वगड़े हुए हैं तो सब कुछ डिस्कस करेंगे सबसे पहले लाइव आ जाओ आप लोग जल्दी से तो जितने लोग हमारे साथ लाइव जुड़े हैं तो सबसे पहले मैं बता दूं कि मैच का सिचुएशन क्या है तीन दिन हो चुके हैं टेस्ट मैच के तो सबसे पहले तो टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बॉलिंग चुना था सब जानते हैं उसके बाद फर्स्ट डे इंडिया ने बैटिंग किया सेकंड डे ऑल आउट हुई थर्ड डे फिर इंग्लैंड ने बैटिंग की और अभी सिचुएशन यह है कि पहले इनिंग में इंडिया ने 471 बनाए थे वो क्यों बनाए थे क्या गड़बड़ हुई थी क्या प्रॉब्लम था क्या और अच्छा कर सकते थे सब कुछ बताऊंगा पहले देखो सो 471 इंडिया ने बनाया कल इंग्लैंड ने 465 पर ऑल आउट हो गई इंडिया को छ रंस की लीड मिली और तीसरे दिन जब बारिश की वजह से मैच रुका और वहीं पर स्टंप्स कर दिया गया क्योंकि टी के बाद वाले सेशन में बारिश आई थी तो इंडिया का स्कोर था 942 90 रंस दो विकेट के नुकसान पे कुल मिलाकर इंडिया के पास 96 रंस की लीड है और अभी आठ विकेट बचे हुए हैं टेस्ट मैच में दो दिन का खेल बचा हुआ है अब आते हैं कि क्या-क्या इंडिया ने गलती की और क्या मैच का सिचुएशन हो सकता था सबसे पहले मैं बता दूं कि देखो इंडिया ने जो 471 बनाए वह कहीं ना कहीं 550 या फिर 600 का स्कोर था क्योंकि जब गिल और पंत खेल रहे थे दोनों ने शतक लगाया था 430 फॉर वन था थ्री था 430 रन पे तीन विकेट था और वहां से 471 ऑल आउट मतलब समझ रहे हो 40 41 रंस में सात विकेट गिर गए टीम इंडिया के 41 रंस में सात विकेट गिर गए और इतना बड़ा कोलैप्स हुआ इसका मतलब है कि आप जहां 550 600 जा सकते थे अब 470 पे ही रह गए चलो वहां भी गलती हुई सब समझ में आता है उसके बाद जब इंग्लैंड की बैटिंग आई इंडिया ने बॉलिंग अच्छी की थी मगर फील्डर्स ने क्या किया जैसवाल ने दो-दो कैच ड्रॉप किए करुण नायर ने शायद एक कैच ड्रॉप किया उसके बाद साईं सुदर्शन ने एक कैच ड्रॉप किया कुल मिलाकर बहुत सारे कैचेस छूटे तो जहां फील्डर अगर इंडिया के साथ देते थे तो हम कहीं ना कहीं इंग्लैंड को 300 350 पे रोक लेते थे क्योंकि ब्रुक को तीन जीवन दान मिला और उन्होंने 99 रंस बनाए तो कहीं ना कहीं जहां पर हमें फील्डर अगर साथ दे देते टीम इंडिया का वह इंग्लैंड 350 या 300 पर ऑल आउट हो जाती तो जो 471 इंडिया ने कम रंस बनाए थे कोलैप्स के कारण उसके बावजूद भारत को कहीं ना कहीं 100 से 150 या 200 की लीड मिल जाती थी ईजीली मिल जाती थी और भारत टेस्ट मैच में आगे निकल सकता था तो पहली गलती तो की इंडिया ने बैटिंग में कोलैप्स कर दिया वहां लीड लेने का मौका गवाया दूसरा फील्डिंग में कैचेस ड्रॉप किए वहां भारत ने एक और मौका गवाया और कुल मिलाकर अब टेस्ट जो है चौथे दिन बराबरी पर चला गया है बराबरी पर इसलिए क्योंकि इंग्लैंड ने जो 400 रन बनाए 465 रन वो 4 1/2 से ऊपर के रन रेट से बनाया है 4 1/2 से ऊपर मतलब आप समझ रहे हो कि 4.62 के आसपास रन रेट था तो टेस्ट क्रिकेट में इस रन रेट से कोई रन बनाता है तो टाइम बहुत ज्यादा बच जाता है क्रिकेट में अभी देखिए 1000 के ऊपर रंस बन गए 000 के ऊपर रंस बन गए हैं दोनों ही टीमों के मिलाकर और सिर्फ तीन दिन का खेल हुआ है और पहले यही होता था तो चार दिन तो ऐसे ही निकल जाते थे टेस्ट ड्रॉ की तरफ चले जाता था अगर दो टीमें 500 के करीब रंस बनाए और टेस्ट क्रिकेट ड्रॉ की तरफ चला जाता था लेकिन इंग्लैंड ने जिस तरह से खेला बेसबॉल क्रिकेट उनका तो फेमस है और पिछले कुछ सीरीज से वो इसी तरह का क्रिकेट खेलते हैं तो इसी वजह से कहीं ना कहीं मैच जो है अब इवन पोजीशन में चला गया है जहां पे इंडिया डोमिनेट कर सकता था दो मिस्टेक्स किए फील्डिंग में और बैटला गया है अब बात करते हैं बॉलिंग की तो गिल ने सबसे बड़ी एक और गलती की है वो गलती यह थी कि आप शारद एज एन ऑलराउंडर खिला रहे हैं एज एन ऑलराउंडर खिला रहे हैं तो उनके पास सबसे उनका बड़ा हथियार है स्विंग बॉलिंग जब आपको पता है कि वह स्विंग बॉलिंग बढ़िया करते हैं स्टार्टिंग के ओवर्स में 10 ओवर में 20 ओवर के अंदर में उन्हें कुछ दो चार ओवर्स का स्पिल कराना चाहिए था उसके बाद उनके पास सबसे वास्टली एक्सपीरियंस है इंग्लैंड में गेंदबाजी करने का पिछले टेस्ट सीरीज में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की थी इंग्लैंड के कंडीशंस में तो जब आपके पास एक्सपीरियंस बॉलर है आप उन्हें खिला रहे हैं तो फिर उन्हें ट्राई करना चाहिए तो आपने ठीक है नहीं ट्राई किया स्टार्टिंग के ओवर्स में उसके बाद आपने चारों फ्रंट लाइन बॉलर्स को यूज़ कर लिया उसके बाद लाते हैं आप शारदुल ठाकुर को और सिर्फ पूरे मैच में छह ओवर्स के रहते हैं सिर्फ छह ओवर्स इसका मतलब क्या है हैप्पी स्ट्रेटजी है कि कहीं ना कहीं आप उसके शारदुल ठाकुर को चेंज अप बॉलर के तौर पे यूज़ करना चाहते हैं जब चेंज अप बॉलर ही यूज़ करना था इनसे अच्छे विकल्प थे नितीश कुमार रेड्डी क्योंकि तो आपको बॉलिंग तो ज्यादा करानी नहीं है आपको को तो करानी है बैटिंग नीतीश कुमार रेड्डी जो है वह बैटिंग ऑलराउंडर है बैटिंग ज्यादा अच्छी कर सकते हैं शारदुल ठाकुर से और बीच में दो चार ओवर्स की स्पिल वह डाल देते थे तो आपने क्या किया आपने शारदुल ठाकुर को खिलाया वो बॉलिंग ऑलराउंडर है पर आप बॉलिंग नहीं करा रहे होते और सिर्फ बैटिंग के भरोसे खिला रहे होते मतलब क्या है उनका खेलने का यह बहुत बड़ी मिस्टेक हुई है टीम मैनेजमेंट से अब बात आती है जो मैंने शुरू में बताया था कि गंभीर का जो झगड़े वाला वीडियोस है तो देखो बहुत सारी गलती हुई है शुभमन गिल से हुई है फील्डिंग में हुई है बैटिंग कोलैप्स हुआ है तीनचार मिस्टेक्स हुए हैं अगर यह टेस्ट मैच इंडिया हारती है तो ये सारे कारणंस के वजह से हारेगी नहीं तो डोमिनेट कर सकती थी पूरे टेस्ट मैच में इंडिया पूरे परफॉर्मेंस वाइज़ देखें तो इंडिया ने अच्छा अच्छा किया है बॉलिंग में देखो बुमराह को छोड़ के किसी ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की बुमराह ने एक और फाइव विकेट हॉल दिखाया कल और लेकर दिखाया वर्ल्ड को कि क्यों वो बेस्ट के वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाज है नंबर वन गेंदबाज है और जो मैं गंभीर की बात कर रहा हूं तो देखो गंभीर और बुमराह के बीच कुछ डिस्कशंस हो रहा था ड्रेसिंग रूम में उसी की क्लिप लेकर लोगों ने बना दिया कि झगड़ा हो गया है गंभीर और बुमराह के बीच में वैसे ही यशस्वी जैसवाल से भी कुछ बातें हो रही थी देखो बातचीत तो होगी ना कोच है और प्लेयर्स उनके बीच डिस्कशन तो होगा अब उसका लोग फुटेज लेकर और बता देते हैं कि झगड़ा हो गया यह हो गया हो गया ऐसे वीडियोस से आप दूर रहें सब फ्रॉड है सिर्फ व्यूज के लिए लोग बनाते हैं रियलिटी यही है कि बुमराह ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की भारत ने तीन मिस्टेक्स किए जिस वजह से टेस्ट मैच में पीछे हैं और टेस्ट मैच में पीछे नहीं बराबरी पर है लेकिन डोमिनेट कर सकती थी वहां से अब बराबरी पर है तो हम पीछे ही कहेंगे और रही बात गंभीर की तो गंभीर कोच हैं सब जानते हैं वह देख रहे हैं गलतियां और नेक्स्ट मैच में जरूर सुधार होगा लेकिन यहां से अगर भारत हारता है तो भारत की बहुत बड़ी कमी नजर आएगी क्योंकि पूरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड से अच्छा खेला है सिर्फ फील्डिंग के वजह से और कैचेस ड्रॉप किए हैं उस वजह से पीछे हो गया भारत नहीं तो अभी डोमिनेट कर सकता था तो यह सारी चीजें हैं मैच के सिचुएशन के बारे में और रही बात आगे कैसे जाएगा मैच तो हमारी जो एनालिसिस है उसके हिसाब से इंडिया को कम से कम 400 रन नहीं तो भी 350 रंस यहां से मतलब टोटल बनाने होंगे ताकि इंग्लैंड को कम से कम 350 351 का टारगेट मिले क्योंकि इंग्लैंड ऐसी टीम है जो आधे दिन में ही मार देगी 350 रन तो उनके लिए सर्वाइव देखिए सर्वाइव करना मुश्किल होता है टेस्ट क्रिकेट में लेकिन इंग्लैंड सर्वाइव के लिए खेलती ही नहीं है तो अगर मान लीजिए इंग्लैंड को आधे दिन का खेल मिलता है 60 ओवर्स 50 ओवर्स और उन्हें टारगेट मिलता है 300 350 का तो लोग चेस के लिए जाएंगे क्योंकि उसी तरह का क्रिकेट खेलते हैं और ऐसे 50 और 60 ओवर्स में किसी टीम को ऑल आउट कर लेना इतना आसान नहीं होता है तो इसलिए इंडिया को सब सारी चीजें सोच के कम से कम 350 का स्कोर लेना होगा और आज तो फुल डे बैटिंग करना होगा कल कहीं एक सेशन बाद दे दे बैटिंग या फिर अर्ली मॉर्निंग में दे दे लेकिन कम से कम आज तो फुल डे बैटिंग करना होगा अगर आज बैटिंग देते हैं तो इंग्लैंड के पास भरपूर टाइम हो जाएगा कितना भी टारगेट दे दो आप 400 450 लोग चेस कर सकते हैं क्योंकि तेज गति से रंस बनाते हैं उनको ओवर की तो कोई दिक्कत ही नहीं होगी तो आपको इस हिसाब से देखना है कि टाइम भी उनके पास कम बचे हैं और रंस भी ज्यादा हो तब जाके कहीं ड्रॉ होगा या फिर आप जीत सकते हैं अगर आप विकेट ले ले तो लेकिन ऐसे अगर आप उनको अगर वन डे का टाइम दे दे और 300 350 का टारगेट दे तो इंग्लैंड मार जाएगी बहुत अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं हां ऐसे में हो सकता है विकेट्स गिर जाए कोलैप्स हो जाए लेकिन उनके चांसेस ज्यादा बढ़ जाएंगे इंग्लैंड के जीतने के तो भारत तो कम से कम यहां से 300 350 के ऊपर रंस बनाने होंगे तो यह सारी मैच एनालिसिस है और जितने भी लोग जितने भी फ्रेंड हमारे व्यूअर्स फर्स्ट टाइम इस चैनल पर आए हैं वह चैनल को सब्सक्राइब कर लें सबसे पहले और सारे लेटेस्ट क्रिकेट अपडेट्स इस चैनल पर मिलते हैं तो चैनल को सब्सक्राइब कर लें और वीडियो को शेयर करें वीडियो को यहीं पे एंड करते हैं

Write A Comment