नमस्कार दोस्तों! WTC Final 2025 में आमने-सामने हैं दो दिग्गज टीमें — South Africa और Australia! मैच होगा क्रिकेट के मक्का Lord’s Cricket Ground में। हम लेकर आए हैं आपके लिए Dream11 की सबसे दमदार और स्मार्ट टीम, जिसमें हैं वो खिलाड़ी जो दिला सकते हैं बड़े-बड़े पॉइंट्स!
Lord’s की पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को शुरू में स्विंग और बाउंस मिलेगा, लेकिन बाद में बल्लेबाज़ी आसान हो सकती है। स्पिनर्स को ज़्यादा मदद नहीं, इसलिए तेज़ गेंदबाज़ और टेक्निकल बैटर्स पर फोकस करें।
इस वीडियो में:
South Africa और Australia की संभावित प्लेइंग XI
Lord’s की पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स
Dream11 की बेस्ट टीम:
Wicket-Keepers: Alex Carey, Ryan Rickelton
Batters: Steve Smith, Temba Bavuma, Travis Head, Aiden Markram
All-Rounders: Cameron Green, Marco Jansen
Bowlers: Josh Hazlewood, Kagiso Rabada, Mitchell Starc
C/VC ऑप्शंस: Josh Hazlewood, Travis Head, Steve Smith, Cameron Green
तो दोस्तों, तैयार हो जाइए WTC Final 2025 के लिए परफेक्ट Dream11 टीम बनाने के लिए! टॉस के बाद फाइनल टीम ज़रूर चेक करें। अगर वीडियो पसंद आए तो Like, Share और Channel को Subscribe करना न भूलें!
#WTCFinal2025 #SAvsAUS #Dream11Team #FantasyCricket #PitchReport #SouthAfricaVsAustralia
नमस्कार दोस्तों डब्ल्यूटीc फाइनल में आमने-सामने हैं दो दिग्गज टीमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मैच खेला जाएगा क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन में और हम लाए हैं आपके लिए ड्रीम 11 की सबसे दमदार और स्मार्ट टीम जिसमें शामिल है वही खिलाड़ी जो जीत दिला सकते हैं आपको बड़े-बड़े पॉइंट्स तो सबसे पहले बात करते हैं लॉर्ड्स की पिच की तो यहां के पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को जबरदस्त स्विंग मिलती है खासकर नई गेंद से पहले दिन बल्लेबाजों को सतर्क रहना पड़ेगा लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा बल्लेबाजी करना आसान होता जाएगा स्पिनर्स को यहां बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलती इसलिए तेज गेंदबाजों और टेक्निकल स्ट्रांग बैटर्स को तवज्जो देना बहुत जरूरी है चलिए अब जान लेते हैं कि दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है तो एक तरफ साउथ अफ्रीका के लिए आप टोनी डिजोर्जी टेमबाबूमा एडन मारकरम डेविड बेंडिगम रयान डिकिल्टन क्रिस्टन स्टब्स मार्को यसन कॉरविन बॉश केशव महाराज लुंगी एंगडी और डीन पेटर्सन ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 में आप कैप्टन पैट कमिंस उस्मान ख्वाजा ट्रेविस हेड मारना लबुशेन स्टीव स्मिथ एलेक्स कैरी कैमरून ग्रीन जोस इंग्लिश मिचल स्टार्क स्कॉट बोलैंड और जोस हज़लवुड को देखने वाले हैं चलिए अब बारी है एक बेस्ट ड्रीम 11 टीम चुनने की जो हमने पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 को ध्यान में रखते हुए चुनी है तो ड्रीम 11 टीम के लिए सबसे पहले विकेटकीपर के स्लॉट में आप एलेक्स कैरी को रख सकते हैं कैरी टेक्निकल काफी साउंड है और लोअर मिडिल ऑर्डर में मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं विकेट के पीछे भी उनकी भूमिका बेहद अहम है दूसरे विकेटकीपर हैं रयान रिकेटन रिक्टन अभी युवा हैं लेकिन काफी टैलेंटेड बैटर हैं अगर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो ड्रीम 11 टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं साथ ही साथ वह अपनी विकेट कीपिंग से भी आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं विकेटकीपर के बाद अब बैटर्स की बात करें तो आप सबसे पहले स्टीव स्मिथ को अपनी फेंटसी टीम में जरूर रखें स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के मास्टर हैं और लॉर्ड्स में शानदार रिकॉर्ड और बड़े मौकों पर परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी हैं दूसरे बल्लेबाज हैं टेमबा बबूमा साउथ अफ्रीका के कप्तान हैं जो पिच और हालात को समझकर टिकने और रन बनाने की काबिलियत रखते हैं नेक्स्ट बैटर है दोस्तों ट्रेविस हेड हेड ऑस्ट्रेलिया के एक अटैकिंग बैटर हैं और तेज गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं अगले बल्लेबाज है दोस्तों एडन मार्करम मार्कर्रम टेक्निकली काफी सॉलिड हैं और ऑस्ट्रेलियन अटैक के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने का अनुभव है साथ ही साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं तो एडन मारकरम आपके लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकते हैं आगे ऑलराउंडर्स के स्लॉट में आप सबसे पहले कैमरून ग्रीन को अपनी फेंटसी टीम का हिस्सा जरूर बनाएं ग्रीन खासकर बॉलिंग में नई गेंद से विपक्षी टीम के लिए खतरा है बैटिंग में भी रन बना सकते हैं अगले ऑलराउंडर हैं मार्को यासन लंबे कद का तेज गेंदबाज और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी विकेट और रन दोनों दे सकते हैं गेंदबाजी की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले आप जोस हज़लवुड को अपनी फेंटसी टीम में रखें जोस हज़लवुड आजकल काफी कमाल के फॉर्म में हैं लाइन और लेंथ के उस्ताद हैं नई गेंद के साथ विकेट निकालने की गारंटी देते हैं नेक्स्ट बॉलर है कगीसो रवाडा रवाडा पेस बाउंस और स्विंग तीनों में एकदम परफेक्ट हैं बड़े मौकों पर अक्सर छा जाते हैं अगले गेंदबाज है दोस्तों मिचल स्टार्क स्टार्क लॉर्ड्स में काफी अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं लॉर्ड्स में स्विंग और बाउंस दोनों का फायदा उठा सकते हैं नई गेंद से विकेट लेने वाले बॉलर हैं पहली इनिंग में भी बड़े पॉइंट्स ला सकते हैं दोस्तों इन 11 खिलाड़ियों के अलावा आप चार खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर भी अपनी फेंटसी टीम में रख सकते हैं ताकि अगर कोई खिलाड़ी मिस हो प्लेइंग 11 में ना हो तो ये बैकअप वाला प्लेयर आपकी प्लेइंग 11 में जुड़ जाए चलिए अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह जान लेते हैं कि इस फेंटसी टीम का कैप्टन और वाइस कैप्टन किसे बनाया जा सकता है तो इसके लिए हम दो ऑप्शन देंगे आपको आप किसी एक ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं फर्स्ट ऑप्शन में दोस्तों कैप्टन है जोस हज़लवुड हज़लवुड काफी अच्छी बॉलिंग करके आ रहे हैं खासकर IPL 2025 में उन्होंने काफी प्रभावित किया है और लगातार फॉर्म में है बड़े मैच पर हज़लवुड का शानदार रिकॉर्ड भी है तो आप कैप्टन के लिए उनके साथ जरूर जा सकते हैं वाइस कैप्टन आप अपनी फेंटसी टीम में ट्रेविस हेड को बना सकते हैं फाइनल मुकाबलों में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड काफी शानदार है लगातार रन बनाते हैं और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी करते हैं सेकंड ऑप्शन में दोस्तों आप कैप्टन स्टीव स्मिथ को बना सकते हैं टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज हैं और लॉर्ड्स में शानदार रिकॉर्ड भी है बड़े मैचों में काफी शानदार परफॉर्म करते हैं टेक्निकली काफी मजबूत हैं किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को हिला सकते हैं सेकंड ऑप्शन में वाइस कैप्टन आप मार्को यासन को बना सकते हैं बल्ले और गेंद दोनों से पॉइंट्स देने की क्षमता है नीचे आकर बैटिंग भी करते हैं और गेंद से काफी कमाल भी कर सकते हैं तो दोस्तों यह थी हमारी ड्रीम 11 की बेस्ट फैंटसी टीम डब्ल्यूटीc फाइनल के लिए अगर वीडियो पसंद आया हो तो लाइक कीजिए शेयर कीजिए और हमारे चैनल क्रिकेट टाइम्स को सब्सक्राइब भी जरूर कर लीजिए और हां टॉस के बाद फाइनल टीम जरूर चेक करें मिलते हैं अगले वीडियो में तब तक के लिए धन्यवाद