#MIvsPBKS #Shreyashiyar #jaspritbumrah #ShashankSingh #IPL2025

MI vs PBKS : Shreyas Iyer angry reaction on Shashank Singh after win over MI in Qualifier 2

#RCBvsPBKS #Rohitsharma #Hardikpandya #NehalWadhera #Suryakumaryadav #Tilakverma #NamanDhir #AshwaniKumar #MitchellSantner #TrentBoult #DeepakChahar #RajBawa #ReeceTopley #PriyanshArya #PrabhsimranSingh #MarcusStoinis #ArshdeepSingh #YuzvendraChahal #JonnyBairstow #JoshInglis #AzmatullahOmarzai #KyleJamieson #VijaykumarVysha #tataipl #IPL #politics #politicsnews #upnews #cricket #cricketnews #LatestNews #HindiNews #latestnews #trending #shubhankarmishra #newsbook

Subscribe:
@shubhankarmishraofficial‬

Follow us on:

FB: facebook.com/TheNewsbookOfficial
Twitter: https://twitter.com/NewsBookMedia

मुंबई के सामने श्रेयस अयर ने पूरा मैच जीता दिया लेकिन चेहरा खामोश था कहीं कोई रिएक्शन नहीं था मतलब मारते वक्त कोई एक्सप्रेशन नहीं आ रहे थे मैच जिताने के बाद कोई ये वो ऐसा येस कोई नौटंकी कोई बैट ड्रॉप कर देना हेलमेट पटक देना कुछ भी नहीं था मतलब बहुत लोग हैरान थे कि यार एक इंसान जिसने इतनी जबरदस्त पारी खेली है वो कैसे कोई भी इमोशन नहीं दिखा रहा क्योंकि एक पारी नॉक ऑफ द सीजन थी इसमें शॉट सीजन के फेवरेट शॉट में थे लेकिन वही अय्यर जो पूरे समय खामोश थे वो नाराजगी दिखाते हैं नाराजगी दिखाते हैं शशांक सिंह पर और जबरदस्त तरीके से दिखाते हैं और अपने अंदाज में दिखाते हैं मतलब वो पूरा तो मैं नहीं कह सकता कि उन्होंने क्या कहा लेकिन जो कहा वो यह था मुंह मत लगना मेरे उसके पहले भी एक वर्ड था जिसको बीप करना है और उसके बाद भी एक वर्ड था जिसे बीप करना है अब ये कहानी बड़ी इंटरेस्टिंग है यार कि श्रेयस एक मैच जीतते हैं वहां पर एक इमोशंस नहीं है लेकिन उस रन आउट को जीतने के बाद भी उनके दिल में शिकायत है और वो शिकायत बताती है कि अय्यर कितने फोकस्ड है यह मैच उनके लिए कितनी बड़ी अहमियत रखता था मुंबई का पूरा खेमा जो था उसके लिए भी इंपॉर्टेंट था लेकिन जितनीेंस अय्यर के लिए थी शायद उतना नहीं था ही वास सो फोकस्ड पिछला मैच वो हारे थे और उस हारने के बाद उनका दिल टूटा हुआ था और इस मैच में उसने कोई गलती नहीं की उसने निहाल के साथ पार्टनरशिप की निहाल आउट हुए रंजा थे उसने खुद गेर लिया सबको चार्ज किया और जब शशांक एक कैजुअल रन आउट होते तो फिर वो उनके दिल में रह जाता है वो गुस्सा निकलता है शशांक का एक्चुअली अ कैजुअल अप्रोच था बहुत इंपॉर्टेंट मोमेंट में और वो एक मोमेंट था जहां पर पंजाब का मैच जा सकता था होता है कई बार कई बार खिलाड़ी शायद नहीं एहसास होगा उन्हें कि ये थ्रो आ जाएगा उन्होंने बॉल खेली स्ट्राइक मांगी और हार्दिक ने थ्रो मांगा और उस मोमेंट पे भी आप देखो इस इस पूरे मैच में श्रेयस अयर के इमोशन सिर्फ दो जगह आए एक जब शशांक रन आउट हुए थे तब वो भड़के थे और दूसरा जब वो मैच जीत गए और सभी हाथ मिलाने आए थे श्रेयस काम कूल कंपोज्ड फोकस्ड लेकिन उसके बावजूद उन्होंने श्रेयस ने शशांक को सुनाया सुनाया और यह बताया कि वह खुश नहीं है क्योंकि वो रन आउट इस मैच को हारने जीतने की वजह बन सकता था हालांकि इन दोनों के बीच में शानदार बॉन्ड है दोनों भाई जैसे हैं लेकिन श्रेयस अय्यर का वो इमोशन बताता है कि उस मैच में वो किस इंटेंसिटी से थे वो जो लेजी अप्रोच शशांक सिंह का था क्रूशियल स्टेज पे कि हार्दिक पांड्या मिड ऑन पर हैं और वो आराम से भागते हैं और रन आउट होते हैं वो बहुत बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता था पंजाब के लिए पंजाब पिछला मैच हारी थी और पंजाब चाहती थी कि वो फाइनल में जाए श्रेयस चाहते थे फाइनल में जाए श्रेयस की कैप्टेंसी में पंजाब अब फाइनल में पहुंच गई है इस टीम ने अहमदाबाद में खेले गए क्वालीिफायर टू में मुंबई को हराया है पांच विकेट्स और 11 साल बाद खिताब जीता है लेकिन श्रेयस नाराज थे नाराजगी बनती भी थी उनकी नाराजगी बनती थी शशांक सिंह को शायद इसीलिए इतना क्योंकि सारी दुनिया आज श्रेयस के इमोशंस पर बात करेगी आज श्रेयस ने कोई इमोशन नहीं दिखाया वो खामोश थे कोई रिएक्शन नहीं था बट भाई सुनाया उसने और उसने बताया कि रिएक्शन वहां था जहां जरूरी था मैच को लेके रिएक्शन इसलिए नहीं था बिकॉज़ बैटल जीती है वॉर नहीं जीती है वॉर फाइनल है फाइनल में आरसीबी है आरसीबी खतरनाक टीम है खतरनाक टीम है और उससे जीतेंगे तब शायद इमोशन आएगा लेकिन बैटल जीतने में जो शशांक वाला हिसाब किताब हुआ था वो खतरनाक था शशांक तीन बॉल पे दो रन बनाकर आउट हुए थे और जब शशांक आउट हुए थे तब पंजाब को 19 गेंदों पर 35 रन चाहिए थे मैच टफ सिचुएशन में था वहां से भी वह मैच हार सकते थे 19 गेंद 35 रन बहुत होते और बुमराह का ओवर आ रहा था शायद यह मैच खत्म हो जाता बहुत बहुत 16th ओवर की चौथी बॉल पर ये विकेट गिरा था मैच फंसा हुआ था लेकिन वहां पर वो गुस्सा मतलब जो कहा मैं उसको इंडोर्स नहीं करता हूं लेकिन वो गुस्सा बता रहा था कि आप एक माइंडसेट में घुस चुके हो और अगर कोई इंसान वहां पर लापरवाह है कैजुअल है तो फिर क्या होगा शशांक से उन्होंने हाथ तक नहीं मिलाया ना गले लगाया शशांक भी शांत थे वो जानते थे चुपचाप आगे बढ़ गए श्रेयस ने 41 गेंदों में 87 रन बनाए 204 रन पे वो जीते मैच उनका हुआ फाइनल में वो जा रहे हैं श्रेयस पहले प्लेयर बन गए जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ को फाइनल में पहुंचाया बट वो मोमेंट बड़ा क्लची था बहुत नोटिस करने वाला था और मुझे लगा कि इस बारे में चर्चा करनी चाहिए आपको क्या लगता है कि वो क्यों रहा किस ज़ोन में रहेंगे क्योंकि पूरे मैच में कोई एक्सप्रेशन नहीं सिर्फ दो जगह पर एक्सप्रेशन हाथ तक नहीं मिला है वाइस कैप्टन निशांत शशांक भी याद रखेंगे अगले मैच कोई ऐसी लापरवाही नहीं करेंगे

28 Comments

  1. Final bhi shashank ki wajha se hara hai punjab.Last over mai isne 6 lagaye woh bhi last ki teen bolo mai.Bas 6 run se hara hai punjab

  2. RCB k time pe श्रेयस 5 run v nahi bna paya
    To kya ab team ko श्रेयस ko ignore kr dena chahiye jaise श्रेयस ne शशांक k saath kiya

  3. जित ते जीत ते हारने वाले को पंजाब किंग कहते है,

    RCB जीत के जीतने चर्चे नही,
    उस से ज़्यादा पंजाब किंग के चर्चे है

  4. Isiliye final haara, dhoni sir se seekhna chahiye, players ka bezti on screen ni Krna chahiye, galti kisi se b ho skti hai, shreyas ko dudh ka dhula ni hai, kyi catches chore hain, magr team ko uthana chahiye, yeh ladai jghda private rkhna chahiye

  5. Cm सिद्धा resign करने से पीछे क्यों भाग रहे हैं… अपनी जिम्मेदारियों में पूरी तरह fail हैं…
    दूसरों को blame करने के बजाए अपने गिरेबान में देख लेते … इनको कुर्सी प्यारी है , कर्नाटक की जनता जाए भाड़ में …

  6. I think shashank should give bowjob to those girls then they will understand, who i am, a god king, and u r kale kutte, tumhari bharat mata ki chute gandhiji ka takla dala😂😂😂😂😂😂, aur andolan kiya , aur me mota ban gaya bina khaye hi😅, chutya indians

Write A Comment