#RCBvsPBKS #ViratKohli #Shreyashiyar #IPL2025

RCB vs PBKS IPL final: Who will win? What does RCB vs PBKS head-to-head and key factors say ?

#PhilipSalt #JiteshSharma #MayankAgarawal #LiamLivingstone #RomarioShepherd #KrunalPandya #BhuvneshwarKumar #YashDayal #NuwanThushara #SuyashSharma #NehalWadhera #PriyanshArya #PrabhsimranSingh #MarcusStoinis #ShashankSingh #ArshdeepSingh #YuzvendraChahal #JonnyBairstow #JoshInglis #AzmatullahOmarzai #KyleJamieson #VijaykumarVysha #Tataipl #IPL #politics #politicsnews #upnews #cricket #cricketnews #LatestNews #HindiNews #latestnews #trending #shubhankarmishra #newsbook

Subscribe:
@shubhankarmishraofficial‬

Follow us on:

FB: facebook.com/TheNewsbookOfficial
Twitter: https://twitter.com/NewsBookMedia

आरसीबी ने जब पंजाब को हराया था तो वह मना रहे थे कि भाई बस मुंबई ना आए मुंबई आएगी तो फिर उनके सपनों के बीच में मुंबई खड़ी दिखाई पड़ेगी लेकिन अब आरसीबी वाले कह रहे हैं यार यह पंजाब से डर क्यों लगने लगा है मतलब पंजाब को भी आरसीबी से डर लग रहा है क्योंकि पंजाब जानती है कि उसने मुंबई को दो बार हरा दिया लगातार लेकिन आरसीबी ने भी उसे लगातार दो बार हराया है लेकिन आरसीबी को डर यह लग रहा है कि यार पंजाब ने जिस तरह से मुंबई को हराया है वो डराने वाला है सोशल मीडिया पर अपनी लड़ाई है पंजाब को फिलहाल 51% आरसीबी को 49% वोट मिल रहे हैं लेकिन आरसीबी कह रही है ऐसा इसलिए है क्योंकि सीएसके वाले मुंबई वाले ये सारे जाके घुस गए हैं पंजाब के खेमे में कि अब हम पंजाबी जीते हैं कौन यह फिलहाल सबके लिए एक बहुत बड़ा सवाल है लोग कह रहे हैं यही रात अंतिम यही रात भारी जबरदस्त मैच होने वाला है पंजाब और आरसीबी का यह मैच जो है यह एक्चुअली वॉर है वो जो अय्यर ने कहा था ना वी लॉस्ट द बैटल नॉट द वॉर अब वॉर की सिचुएशन आ गई है और इसीलिए आज हम भी आपसे सवाल पूछ रहे हैं कि बादशाहओं किधर हो आप पंजाब के खेमे में या आरसीबी खेमे में क्योंकि कोई एक तो ऐसा है जो रोएगा और कोई एक ऐसा है जिसका सपना 18 साल बाद पूरा होगा आरसीबी ने जिस तरह से पंजाब को हराया था वो मैच मैंने अपनी आंखों से देखा था और आरसीबी के प्लेयर्स यहां से बड़े स्ट्रांग लग रहे थे पूरे मैच में एक मिसफील्डिंग नहीं थी पूरे मैच में गेंदबाज चढ़कर थे पूरे मैच में दबदबा था लेकिन वही दबदबा पंजाब ने मुंबई के सामने भी दिखाया रन पिटवाए लेकिन जब बल्लेबाजी की और अय्यर जिस तरह से नजर आए तो यह लगा कि यार अय्यर ने कुछ अलग किया है ऐसी पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में याl में रोज देखने को नहीं मिलती अय्यर की आंखों में जो भूख थी वो डराने वाली थी हालांकि आरसीबी वाले कह रहे हैं कि देखो बुमराह अलग है हमारे पास हज़लवुड है हज़लवुड ने चारप बार अय्यर को आउट किया है और उसको बनी बना के रखा है सच में देखो दोनों टीमों के पास अपने-अपने तर्क हैं अपने-अपने लॉजिक है और दोनों के फैन बेस जो है वो अपनी-अपनी टीम को ऑलरेडी विनर मान चुके हैं लेकिन हमें लगता है कि आप लोग यहां थोड़ा बताओ कौन जीतने वाला है क्योंकि अय्यर तीन टीम से तीन टीम को फाइनल पहुंचा चुके हैं अय्यर पिछले साल फाइनल जीत कर आए थे क्या वो पहले कैप्टन बनेंगे जो लगातार दो फाइनल जीतेंगे क्या वह वही करेंगे जो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली में रजत पाटीदार के सामने किया था जब ट्रॉफी जीती थी या फिर रजत पाटीदार आरसीबी के इतिहास के वो पहले कैप्टन बनेंगे जो ट्रॉफी उठाएंगे वो सैयद मुस्ताक अली का बदला लेंगे कौन जीतेगा पंजाब 11 साल के बाद क्वालीफाई करती है आरसीबी 9 साल के बाद क्वालीफाई करती है दोनों टीम कभी आईपीएल नहीं जीती है और दोनों टीम इतनी ज्यादा फेवरेट नहीं रही हैं इतने ज्यादा अच्छे फॉर्म में नहीं रही है पहले जो नजर आता है और 18 साल का ड्रामा जो है वो एक दिन में खत्म हो सकता है इसलिए सवाल बड़ा महत्वपूर्ण है जीतेगा कौन देखो इन दोनों में कौन जीतेगा वो तो हम नहीं जानते लेकिन आप में से हर एक इंसान जीत सकता है अपनी टीम को सपोर्ट करते-करते सिर्फ एक काम करना है प्रोबो पर जाकर अपनी टीम को बताना है कौन सी टीम जीतेगी क्या पंजाब आरसीबी को हराएगी क्या आरसीबी पंजाब को हराएगी इस आसान सवाल का जवाब प्रोबो ऐप पर देना 4 करोड़ से अधिक यूजर हैं इंस्टेंट विड्रॉल है और बुद्धि का इस्तेमाल करना बुद्धि का इस्तेमाल करना क्योंकि अहमदाबाद में जो टीम बुद्धि से स्ट्रांग होगी वही जीत जाएगी दोनों टीम तगड़ी है दोनों टीम कैड़ी है बट जो उस दिन ज्यादा स्ट्रांग मेंटली होगी मेरे हिसाब से वही टीम जीतेगी बहुत बहुत इंपॉर्टेंट मैच होने वाला है मतलब फिलहाल पूरे इंडिया में एक ही चीज की चर्चा है आरसीबी वाले तो कह रहे हैं कर्नाटक गवर्नमेंट से कि सर अगर जीत गए तो दो-तीन दिन का गेस्टेड हॉलिडे आप कर दीजिएगा अभी से चलना शुरू हो गया आरसीबी वाले भी मान के बैठे हैं कि वो अभी से जीत गए हैं दो बार लगातार हराया है आरसीबी ने पंजाब को पंजाब वाले कह रहे हैं कि वह जो विराट कोहली ने कहा था ना कि यह पानी पिलाने वाला है यह फलाना वाला है धमाका वाला है वो जो ऐसे ऐसे ऐसे किया था श्रेयस अयर ने बचा के रखा है श्रेयस अयर जब पंजाब में हारे थे आरसीबी से तब भी वो नाराज थे विराट कोहली से दमखार खाए थे और कुछ बोले नहीं थे नाराजगी दिखाई पड़ी थी और पिछले मैच में जिस तरह हारे हैं लेकिन पंजाब जब हारी है आरसीबी से तो वो पंजाब के अंदर हारी है यह भी एक इंपॉर्टेंट बात नोट करने वाली है पंजाब अपने घर के बाहर एक डेडली टीम रही है वह अपने घर में हारी है दोनों बार जब आरसीबी ने उसे हराया था घर के बाहर जिस मैदान पर पिछला मैच खेला है वहां वो हारेंगे ये इतना आसान नहीं रहने वाला है और वैसे भी पंजाब का मैदान जो है पंजाब की टीम को मनहूस लगता है कि यार वो उस मैदान पर वो हार जाते हैं लेकिन बाहर वो शेर बन जाते हैं अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कौन शेर बनेगा कौन किसको करा देगा 2023 ओडीआई वर्ल्ड कप मुझे याद है इंडिया ऑस्ट्रेलिया थे दोनों फेवरेट थे दिल दिमाग अलग-अलग कह रहा था वहां इंडिया पैनिकिक कर गई इंडिया बेटर टीम थी पर पैनिकिक कर गई थी सेम कहानी यहां की भी दोनों टीमें अच्छी है दोनों के पास बैटिंग तगड़ी है दोनों के पास बॉलिंग अच्छी है शायद आरसीबी की गेंदबाजी थोड़ी ज्यादा बेहतर है बट पंजाब की बैटिंग में ज्यादा डेप्थ है सवाल यही है दोनों में से कौन सी टीम है जो इतिहास रचेगी दोनों में से कौन सी टीम है जो अपने लोगों का सपना पूरा करेगी दोनों में से कौन सा स्टेट है जहां पर परसों गेस्टेड हॉलिडे जैसी फीलिंग होगी और एक जगह मातम जैसी फीलिंग होगी 2009 2011 2016 तीन बार आरसीबी फाइनल गई है तीनों बार हारी है 2016 में तो ऑलमोस्ट वो चैंपियन थे ऑलमोस्ट जीता हुआ मैच था पंजाब ने 2014 में फाइनल में प्रवेश किया था कोलकाता ने हराया था अब कौन जीतेगा ये आपको बताना है कमेंट सेक्शन में बताना है और प्रोबो पर भी बताना दिल दिमाग बांट दो यार एक को दिल दे दो एक को दिमाग दे दो मैं कह रहा हूं दोनों को सपोर्ट कर दो दिल किसको दे रहे हो

27 Comments

  1. Subhankar sir kaha gayab ho 🥳🤣RCB JET GAYA ❤ SUBHANKAR SIR RO RAHE HAI IS LIYE VEDEO NEI DAL RAHE🤣🥳🥳

  2. chilgoje tu to alag hi sikkat hai shi pese chap rha hai sikka kabhi idhr kabhi udhr sun 10-15 saal bad bas jute pdegne tum jesa utuber ko2kodi kma real izzat na kma payega bhai

  3. ab kis muh se video bnayega is topic pe tu jua promote kr bande ko lda youth khtab kr pese kma king ke pairo dhul ke brabr na hai to thoda soch smjhe ke bola kr uske life ke sab box tic hai bhai tu kr na nhi payega life ke sab box tic smjha

  4. Rcb ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

  5. मै पहले ही बोला था जोश हेजलवुड कोई फाइनल नहीं हारा और आज भी नहीं हारे ई साला कप नामदे ❤

  6. Haan jaise mumbai ko to rcb ne haraya hi nahi tha
    Abe khud bhi kuch samajh aata hai kya kahte ho 😅😂

  7. Panjab itni purani tame nahi he jab ki RCB ko jitne kitne saal lag gaye fir bhi Kohli ne us tame ka sath kabhi nahi chooda loyalty is Kholi❤❤❤❤ socho kitna intzar kiya hoga ab tak Virat Kohli ne 😢or haa RCB se jalne valo duva kar the itne saal RCB na jite par Finally 18 no.jersy And 18 years me is 2025 me 🏆RCB jit chuki he ye bahat khubsurat pal hai ❤❤❤❤❤❤❤jalo jitna jalna hai 😂😂😂😂🤣🤣🤣jo bhi kaho kitna bhi nicha dikahdo koi farak nahi padta RCB Fan's ko

Write A Comment