#LSGvsRCB #RishabhPant #JiteshSharma #IPL2025

Digvesh Rathi Mankads Jitesh Sharma, but Rishabh Pant withdraws appeal, हार कर भी जीत गए Pant !

#MitchellMarsh #MatthewBreetzke #NicholasPooran #RishabhPant #AyushBadoni #AbdulSamad #HimmatSingh #ShahbazAhmed #DigveshSinghRathi #AveshKhan #WilliamORourke #PhilipSalt #ViratKohli #MayankAgarawal #LiamLivingstone #RomarioShepherd #KrunalPandya #BhuvneshwarKumar #YashDayal #NuwanThushara #SuyashSharma #Tataipl #IPL #politics #politicsnews #upnews #cricket #cricketnews #LatestNews #HindiNews #latestnews #trending #shubhankarmishra #newsbook

Subscribe:
@shubhankarmishraofficial‬

Follow us on:

FB: facebook.com/TheNewsbookOfficial
Twitter: https://twitter.com/NewsBookMedia

हार कर भी जीत गए ऋषभ पंत। मतलब एंड होते-होते बाजीगर बन गए ऋषभ पंत। कई वजह से दो-दो वजह थी। एक तो वजह उनकी बल्लेबाजी थी। दूसरा जो मैच हारे दिल जीतने वाली कहानी थी जिसके चलते जीतेश शर्मा को उन्होंने हग कर लिया था। लेकिन उस कहानी पर जाएं उससे पहले एक छोटी सी कहानी आपको बताते हैं जो आपको मजा देगी। संजीव गोयनका साहब और ऋषभ पंत की दोस्ती बड़ी चर्चा के केंद्र में रही है। ऋषभ पंत को गोयनका साहब ने फैंटास्टिक कहा जब इस मैच में रन बना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब गोयनका साहब मैदान में खड़े होते थे तो ऋषभ पंत के 10 मैच में केवल 49 रन बने और जब गोइनका साहब नहीं रहे मतलब नहीं रहे मतलब मैदान पे नहीं तो ऋषभ पंत ने तीन मैच में 193 ठोक दिया गोयनका साहब भी कह रहे होंगे भाई हम करें तो करें क्या बोले तो बोले क्या कुछ नहीं मुझे यही बोलिए वाह ऋषभ पंत वाह ऋषभ पंत यार आई एम पर्सनली वेरी हैप्पी फॉर ऋषभ पंत बिकॉज़ एक एक किसी भी खिलाड़ी का इतना कॉन्फिडेंस गिरना अच्छी बात नहीं है। दूसरा अगर वो खिलाड़ी इंडियन टेस्ट टीम का वाइस कैप्टन है तब तो बिल्कुल खराब बात है। मुझे बार-बार ये लगता है कि अगर ऋषभ पंत ने शुरुआती मैचेस में परफेंस की होती तो शायद वो कैप्टन बन जाते। बट कैप्टन ना सही तो वाइस कैप्टन ही सही। एंड आई एम वेरी हैप्पी एंड रिलीव्ड कि ऋषभ पंत फाइनली अब शतक मार चुके। 2018 में आखिरी बार शतक लगाया था। 128 रन बनाए थे एसआरएच के सामने और 7 साल बाद 118 रन ठोके ऋषभ पंत ने। 2018 में ऋषभ पंत टी20 के बीस्ट प्लेयर थे। आई मीन आई रिमेंबर मुझे वो फैन मोमेंट याद है जब ऋषभ पंत की आतिशबाजी को देखकर हम कहते हैं वाह क्या खिलाड़ी है। लेकिन बीते कुछ सालों में ऋषभ पंत की परफेंस उस लेवल पर नहीं रही जहां पर टी20 क्रिकेट में खासतौर पर तारीफ की जाए बहुत बड़े लेवल पर। लेकिन अब ऋषभ पंत ने फाइनली शतक लगाया है तो फिर ये उम्मीद जगी है कि ऋषभ टी20 क्रिकेट में वाइट बॉल फॉर्मेट में टी20 फॉर्मेट में स्पेशली अपने आप को ग्रूम कर सकते हैं क्योंकि शुरुआत बहुत खराब थी यार 13 मैच में 151 रन थे और आखिरी मैच में 118 रन सो वी कैन से कि भाई साहब फॉर्म बड़े लंबे समय तक नहीं थी बट चलो ठीक है क्लास जो है फैंटास्टिक थिंग जो है वो वापस आ गई है और ये जबरदस्त है। अब सवाल है वो जो शुरू में हमने कहा था कि ऋषभ मैच हारे लेकिन दिल जीते। कैसे वो दिग्गश राठी वाली कहानी है। दिग्विवेश राठी आउट उन्होंने आउट किया था जितेश शर्मा को और वो आउट किया था क्योंकि नो बॉल जो है वो हो गई। उसके फ्रस्ट्रेशन में उन्होंने मैनकेट किया था और उस फ्रस्ट्रेशन से वो निकलना चाह रहे थे। लेकिन ऋषभ पंत ने उसको नॉट आउट दिलवा दिया। जितेश ने हग कर लिया। लोगों ने कहा कि यार ऋषभ ने मैच के बीच में दिल जीत लिया। मैच भले ही हारे लेकिन दिल जो है वो जीत गया। हालांकि कई लोग ये कह रहे थे कि अगर यह बहुत इंपॉर्टेंट मैच होता, डू एंड डाई मैच होता तो क्या ऋषभ पंत यही करते? क्योंकि ये वही ऋषभ पंत है जिन्होंने एक बार अपनी टीम को वापस बुला लिया था। तो वो भी एक सवाल है। लेकिन चलो उधर दिल जीता ना जीता उसका फैसला आप कर देना। लेकिन बल्लेबाजी तो दिल जीता जाते-जाते। अह 61 बॉल, 118 रन, 11 चौके आठ लखनऊ के कान्हा स्टेडियम में जबरदस्त डेमोक्रेटिक अंदाज में ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी की और यह बल्लेबाजी देखना सुखद था। सुकून देने वाला था। पल भर को तो लग रहा था कि यार ऋषभ पंत ने आरसीबी के सामने अपना बेस्ट बचा रखा था और गुजरात टाइटंस के जो कप्तान है शुभमन गिल उनके डेपुटी बनकर उनको गिफ्ट देने का सोचा कि चलो भाई साहब हम आपके डिप्टी तो आपको गिफ्ट सही। बट ठीक है इनकी टीम हारी लेकिन ऋषभ ने जबरदस्त किया। हालांकि ऋषभ का एक बड़ा अनफॉर्चूनेट रिकॉर्ड है कि ऋषभ जब भी आरसीबी के सामने 50 प्लस रन बनाते हैं उनकी टीम हार जाती है। ऋषभ ने दो बार शतक लगाया दोनों बार उनकी टीम हार गई। बट ये नॉक स्पेशल थी क्योंकि ये स्नॉक से पहले ऋषभ बहुत फ्लॉप थे। 13 मैच 13 का एवरेज था और ये अनफॉर्चूनेट होता। इस बार 61 गेंदों में 118 रन आई बिलीव ये शानदार था। अद्भुत था और आरसीबी के फैंस बहुत डिसपॉइंटेड हो रहे मतलब एक टाइम पे तो ऋषभ के अकाउंट में जाकर फ्लड हो रहा था कमेंट सेक्शन कि भाई साहब ये वो ऐसा वैसा दुनिया भर की बातें कही गई। हालांकि बाद में ऋषभ ने जब उनको जितेश शर्मा को नॉट आउट करवा दिया 49 नहीं 50 हो चुका था तब आरसीबी वापस जो है वो खुश हो गए और कहा थैंक यू भाई साहब आपकी वजह से आज हमें खुशी का मौका मिला है। हालांकि उस आउट में शायद दिग्विश का आउट वो था भी नहीं। मतलब वो जो नियम कायदे कानून सिखाए गए हैं। बट एनीवेज वो अलग कहानी है। 54 बॉल पे शतक लगाना कमाल है। ऋषभ पंत फर्स्ट एवर खिलाड़ी हैं। आईपीएल सेंचुरी लखनऊ में लगाने वाले। ये अपने आप में कमाल है। और 2018 के बाद शतक लगाना सात साल बाद ये भी अपने आप में कमाल है। लेट्स जस्ट होप कि ये फॉर्म जो है ये यहां से इंग्लैंड जब जाए तो और बेहतर आए। ऋषभ और बेहतर खेले। बिकॉज़ ऋषभ पंत इज़ हाईएस्ट पे प्लेयर आईपीएल की हिस्ट्री में और एक सीजन बहुत खराब था। प्रेशर में खराब गया। किस वजह से खराब गया? बट चलो ठीक है। टीम बाहर है। वी ऑल कैन से अंत भला तो सब भला। अ दैट्स ऑल वी कैन से। एक दो रिकॉर्ड ही बने इसमें। जैसे मोस्ट आईपीएल सेंचुरीज नॉन ओपनर में तो तीन डिविलियर के नाम है। तीन संजू के नाम है। दो ऋषभ के नाम हो गई है। ये भी अपने आप में एक इंटरेस्टिंग है। आमतौर पर ओपनर जो है उन्हीं के शतक आते हैं या तीन नंबर तक। उसके नीचे नहीं आते। ऋषभ पंत ने किया है ये। तो उसके लिए बधाई। हम भी यही कहेंगे कि ऋषभ पंत के दुख भरे दिनों का अंत हो गया और आज लखनऊ जो है वह पंत में हो

40 Comments

  1. Rishab tukka pant, ek tukka paari agla 15 match fail tho b chale ga, iss chu se galli cricketer acche hai

  2. 😂😂😂😂 har kr bhi jit gye 😂😂😂😂

    Active PR team

    Ha ha vice captain h na ab to india team ke

    Inko great wicket keeper kaha jata hai

    😂😂😂

  3. Bhai hamne pehle v bola tha v jab tak goinka match me rahega to pant ki performance girti h,jab vo nhi aayega to voh badia tention free hoke runs bnayega,goinka ka aura aise hai pant dar me hi rehta tha v khi run na bne vo kya bolega,har gye to bolega vo jo dar hota h voh pnt k dil me Ghar kiya hua tha

  4. ये लास्ट मैच मे केवल अपने आप को रिचार्ज करता है 27 करोड़ के लिए

  5. रिषभ पंत यही काम पीछले कई सालों से कर रहा है 10 मैचों में 1 मैच में रन बनाता है और PR team वाह वाही करने लग जाता है।

  6. ऋषभ पंत के शतक के कोई मायने नहीं है क्योंकि उनकी टीम पहले ही फिसड्डी साबित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी जिसके लिए शपथ बहुत बड़े जिम्मेदार हैं क्योंकि शुरुआती दौर के जितने भी मैच थे उनमें उनका परफॉर्मेंस बहुत ही घटिया रहा है अब आखिरी मैच में जैसे तैसे सटक आ गया तो बहुत बड़ा हीरो बनाने की कोशिश ना की जाए इससे भी अच्छे अच्छे लोगों के शतक आए हैं क्योंकि कहा जाता है कि उन फूलों की क्या विशेषता है जो किसी शव पर बिखरे पड़े हो। उन्हें फूलों के महत्व होती है जो किसी व्यक्ति के गले का हर बने हुए हो या किसी के बालों में फूलों का हार बनकर टांगे हो या किसी को फूल देकर वेलकम किया जा रहा हो इस शतक के कोई भी बहुत बड़े मायने नानिकालिए गा ऋषभ पंत की वजह से टीम को हर का मुंह देखना पड़ा है

  7. Aaj main bohut khus hu . england test se pehle form bapas aiya hain .nahi to test match dekhne ko bhi maja nahi aata .

Write A Comment