#INDvsENG #RohitSharma #AxarPatel #KuldeepYadav #ENGvsIND
IND vs ENG : India Took A Perfect Revenge of 2022 Semis. Rohit Sharma and Co. marched into another final.
#TeamIndia #ViratKohli #RishabhPant #HardikPandya #SuryakumarYadav #RavindraJadeja #JaspritBumrah #ShivamDube #ArshdeepSingh #TeamEngland #PhilipSalt #JosButtler #JonnyBairstow #MoeenAli #HarryBrook #SamCurran #LiamLivingstone #ChrisJordan #JofraArcher #AdilRashid #ReeceTopley #INDvsENG2024 #INDvENG #INDvsENG #T20WorldCup #politics #politicsnews #upnews #cricket #cricketnews #LatestNews #HindiNews #latestnews #trending #shubhankarmishra #newsbook
Follow us on:
FB: facebook.com/TheNewsbookOfficial
Twitter: https://twitter.com/NewsBookMedia
वह साल 2021 था जब पाकिस्तान ने इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हराया था वो साल 2022 था जब इंग्लैंड ने हमें 10 विकेट से हराया था फिर वह साल 2023 आया जब ओडीआई वर्ल्ड कप में 19 नवंबर को भारतीय क्रिकेट फैंस के सपने टूट गए थे लेकिन यह साल 2024 है जहां पर हमने नॉकआउट में पाकिस्तान को कराची भेजा सुपर में ऑस्ट्रेलिया को हमने एडलेट भेजा हराकर और अब जिस इंग्लैंड ने हमें 10 विकेट से हराया था उसे 6 रनों से हराकर उसके ट्रॉफी के सपने को तोड़कर फाइनल में रॉयल एंट्री ली लेडीज एंड जेंटलमैन दिस इज न्यू इंडिया रोहित शर्मा की इंडिया जो अब फाइनल का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के सामने जा रही है यह मैच आसान मैच नहीं था क्योंकि इंडियन फैंस इस बात को मान कर बैठे थे कि अगर इस मैच में इंडिया हार गई तो शायद वो दिल टूट जाएगा वो जो ॉ स्टार मूवी में एक सीन दिखाया गया था कि इस बार दिल नहीं टूटना चाहिए इंडियन फैंस भी अपने अपने ईश्वर अल्लाह वाहेगुरु को मानकर यही बैठे थे और रोहित शर्मा ने इस बार जिम्मेदारी किसी को सौंपी नहीं वो जो नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया ने दिल तोड़ा था या इंग्लैंड ने दिल तोड़ा था रोहित ने खुद जिम्मेदारी ली कहा विराट नहीं चल रहे तो क्या हुआ इस बार विराट पारी खेलने की जिम्मेदारी मेरी है और अपने दम पर इस मैच को खड़ा किया 20 ओवर में 171 रन का स्कोर बनाया और बाकी का काम उनके गेंदबाजों ने किया अब शायद इंडियन फैंस को समझ में आ रहा होगा कि क्यों चार-चार स्पिनर्स ले गए थे लेकिन आज जब भारत ने इंग्लैंड को हराया तो लोगों के दिल पर सुकून आ रहा है क्योंकि यह मैच सिर्फ एक मैच नहीं था ये उस ख्वाब को मुकम्मल करने की तरफ एक बड़ा कदम है जहां पर इंडिया फाइनल खेलने जा रही है यह बदला था उन आंसुओं का जो हमने साल 2022 में 10 विकेट से हार के बाद गवाए थे उन अंग्रेजों से बदला उस ऑस्ट्रेलिया से बदला उस पाकिस्तान से बदला क्योंकि साल 2022 की हार ने हमें तोड़ दिया था यही रोहित शर्मा उस सेमीफाइनल में चल नहीं पा रहे थे लेकिन इस बार रोहित का बल्ला चला 39 गेंदों पर 57 रन की जो ये पारी है ये आगे आने वाले समय में इतिहास में जरूर याद रहेगी और लोग बताएंगे कि कोई था जिसने सेल्फलेस होकर वो पारी खेली थी जो अकेले ही मैच जिताने के लिए काफी थी फिलहाल इंडिया ने इंग्लैंड को हरा दिया है इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है रोहित शर्मा ने वही किया जो ऑस्ट्रेलिया के सामने किया था और यह बताया कि ये अलग बात है कि वो खामोश खड़े रहते हैं लेकिन सच में जो बड़े होते हैं वो वाकई में बड़े होते हैं द कैप्टन रोहित शर्मा द मैन द लीडर द मिथ रोहित शर्मा द वन मैन आर्मी रोहित शर्मा विराट इस मैच में फ्लॉप थे विराट और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद पल भर के लिए लगा था लोगों को क्या 2022 दोहराया तो नहीं जाएगा लेकिन रोहित ने कहा नहीं ये अलग इंडिया है इस बार बैलेंस इंडिया है टीम इंडिया में कमजोरियां हैं दुबे की कमजोरी है जडेजा की फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है विराट चल नहीं पा रहे हैं लेकिन आपके पास रो हिट है वो रो हिट जो आपको टी-20 फाइनलिस्ट बना रहा है जिसने इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए जिसने कप्तान के तौर पर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए जिसने अपना बेस्ट ऑस्ट्रेलिया के सामने बचा के रखा था जिसने सेमीफाइनल में इंडिया को जिताने वाली पारी खेली है और जिसने अब तक इंडिया को अनबीटेबल बना के रखा है दैट इज रोहित शर्मा द कैप्टन द लीडर द लेजेंड द हिटमैन रोहित शर्मा फिलहाल इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 29 जून बारबाडोस में वह मुकाबला होगा और वह मुकाबला यह तय करेगा कि इंडिया और अफ्रीका में कौन ज्यादा बड़ा चोकर है वो अफ्रीका जो 32 सालों से एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है या वो टीम इंडिया जिसने साल 2013 के बाद से एक भी आईसी ट्रॉफी नहीं उठाई यह 29 तारीख को पता लेगा कि क्या भारतीय फैंस का दिल बारबाडोस में अहमदाबाद की तरह टूटेगा या रोहित शर्मा के नाम इतिहास में एक ट्रॉफी दर्ज होगी जो शायद आगे आने वाले वक्त में भारत के महानतम कप्तानों में उनका नाम शामिल करेगी वैसे रोहित डिजर्व करते हैं अगर आप आईसीसी टूर्नामेंट्स की बात करेंगे तो रोहित शर्मा डिजर्व करते हैं रोहित शर्मा ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए 27 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 22 मैच वो जीत चुके हैं चार मैच वो हारे हैं हालांकि ये अलग बात है कि वह चार मैच अक्सर एलिमिनेटर राउंड में हुआ करते थे लेकिन इसके बावजूद रोहित का विनिंग परसेंटेज 81 पॉइंट समथिंग है जो टूर्नामेंट के इतिहास के वन ऑफ द ग्रेटेस्ट कैप्टन में आता है रोहित शर्मा ने 2023 में भी वर्ल्ड कप में इंडिया को बिना हारे हुए फाइनल में पहुंचा दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने वहां पर हमारी हार हुई थी 19 नवंबर की वो तारीख वो जख्म आज भी हम सबके जहन में है लेकिन अब नया साल है नई उम्मीदें हैं नई टीम इंडिया है कप्तान वही है उसके पास हार का सबक है और उस हार के सबक के साथ टीम इंडिया उस साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है जो इंडिया की तरह अब तक इस टूर्नामेंट में हारी नहीं है हालांकि नेपाल ने साउथ अफ्रीका को लगभग हरा दिया था इंडिया की टीम के भी गेंदबाज कह रहे हैं कि हम हरा देंगे अक्सर पटेल बापू आई मीन टू गुड यार टू गुड जॉस बटलर को आउट किया मोहिन अली को आउट किया और जॉनी बेरिस्टो को आउट किया और जिस वजह से बटलर अ अक्सर पटेल वन ऑफ द मैच मैन अक्सर पटेल इज टू गुड अक्सर ने बताया कि अब वो रविंद्र डेजा की छत्रछाया से आगे निकल चुके हैं अब वो इंडिया के सबसे प्रीमियम ऑल है वैसे ही जैसे कुलदीप ने बताया कि वो इंडिया के सबसे प्रीमियम स्पिनर कुलदीप ने आकर एक बार फिर कमाल किया हैरी ब्रुक सैम कुर्न और क्रिस जॉर्डन को आउट किया और इन दो गेंदबाजों ने जब आपस में छह विकेट बांट लिए तो शायद वहीं से कहानी तय हो गई थी कि इंडिया की जीत जो है वो पक्की है चार ओवर में कुलदीप ने तीन विकेट निकाले अक्सर ने चार ओवर में तीन विकेट निकाले और मैच ऑलमोस्ट वहीं से खत्म हुआ क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाजों का स्पिनर्स के सामने जो डर आईपीएल में दिखा था वही डर हां भी मुकम्मल होकर आया हालांकि आप में से जो लोग हमारे साथ पहले से जुड़े थे उनको हमने पहले ही कहा था कि सारी कहानी जो है वो बटलर तक सीमित है आपने बटलर को आउट किया नीचे की कहानी अपने आप खत्म हो जाएगी लेकिन इस साल रोहित के गेंदबाजों ने कमाल किया है चाहे वो कुलदीप हो बुमरा हो अक्सर हो इन तीनों ने मैच दर मैच आपको मैचेस जिताए हैं खास तौर पर इंपॉर्टेंट मैचेस जैसे कुलदीप ने बांग्लादेश के सामने 19 रन देकर तीन विकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने 24 रन देकर दो विकेट और सेमीफाइनल के सबसे बड़े मुकाबले में 19 रन देकर तीन विकेट कुलदीप ने सिर्फ चार मैच में गेंदबाजी की है जिसमें 10 विकेट निकाल दिए आप अक्सर पटेल की जितनी तारीफ कीजिए उतना कम है बीते मैच में भी शानदार गेंदबाजी थी एक शानदार कैच था मिचल मार्श का और इस बार भी जब बल्ला मिला तो मार के 10 रन बनाए जब गेंद मिली तो चार ओवर में तीन विकेट 23 रन दिखाए और एक रन आउट किया जिसने टीम इंडिया की जीत की कहानी को लिख दिया फिलहाल अक्सर पटेल इस टूर्नामेंट में इंडिया के लिए एक बड़े ट्रम कार्ड है और इंडिया ये उम्मीद कर रही है कि विराट कोहली रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे जब आउट ऑफ फॉर्म है तब बापू और रोहित के बाकी सिपाही जो है वो एक दूसरे को कवर करके इस टूर्नामेंट को जिता ले भारत के लिए चिंता बस अब एक बात की है कि क्या इंडिया यहां से फाइनल में टीम चेंज करेगी क्या शिवम दुबे जो पहली बॉल पर आउट होकर गए जिन्हें आज छह नंबर पर उतारा गया क्या उनका रिप्लेसमेंट होगा या वो जो बड़ी टीमें अक्सर टीम में चेंजेज नहीं करती हैं वही टीम इंडिया करेगी क्या विराट कोहली ने अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचा कर रखा है ये कुछ सवाल है जो इंडिया को परेशान कर सकते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि इन सवालों से परेशान होने की जगह रोहित शर्मा ने इस बार जिम्मेदारी खुद उठा ली और यह सोचा है कि कोई करे ना करे हम अकेले करके आएंगे खैर हम तो जाते जाते यही कहेंगे कि आसमानों से कह दो कि अपने कद को अब और ऊंचा कर ले क्योंकि अगर उन्हें हमारी उड़ान पकड़नी है तो जिस कद पर वो हमें पकड़ना चाहते हैं उस कद पर यह संभव नहीं है लेट्स जस्ट होप कि आज जो मुस्कुराहट हमारे आपके चेहरे पर है आज जो सुकून की नींद हम और आप सोने ने वाले हैं जिस मुस्कुराहट के साथ हम दिन की शुरुआत करने वाले हैं जब 29 तारीख की रात आएगी तो यह मुस्कुराहट यूं ही बनी रहेगी रोहित शर्मा की आंखों में वह आंसू नहीं होंगे जो हमने 19 नवंबर को देखे थे 140 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी और बीते 13 सालों का जो दंश है जिससे हम सब गुजर रहे हैं वो जो ट्रॉफी का सूखा है शायद उस दिन खत्म हो जाएगा लेट्स जस्ट होप लेट्स जस्ट फिंगर क्रॉस एंड लेट्स जस्ट प्रे इंडिया इस साल वर्ल्ड कप जीत रही है i
26 Comments
Surya is unlimited
Akele ki baat karte ho Akele Kaun Khiladi Jita sakta hai match main aapse puchna chahta hun ismein Rohit Sharma ka bahut bada Hath hai per Ek aadami kabhi bhi match Nahin Jita sakta Nahin Hara sakta hai itna bhi samajhdari nahin hai tumko
रोहित आईसीसी ट्राफी डिजर्ब करता है
Agar India jeetega to mohalle me mithai batuga😊😊😊
11sal ke chokers vs 32 sal ke chokers😅😅😅
Rohit Sharma best captain 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
एक नजर फ़ोटो शॉट पर भी कर लो
Nhi abi Mt bolo bhai ji finel m india jetega lekin battar nhi chalenge is br bowlar hi match jitwaenge mera prediction hai
Bumarah 2 arshdeep 1 akshar 1 kuldeep 2 jadega 3 baki hardik 1 Jeet gye
यशस्वी जायसवाल और रोहित को ओपन करने do
यशस्वी को लाओ
यशस्वी जायसवाल और रोहित उसके बाद कोहली आये
❤❤❤❤
India jitega
कौन बड़ा चोकर है कल पता लगेगा
india
INDIA 🇮🇳
❤❤❤❤❤❤ 🌙☄️🌏🌎🌑🪐🌍🪂🏂👂🤍🌹🌈🇮🇳🙏✍️🔥💝🎬
I support Indian team from Gilgit Baltistan Pakistan.❤❤
My suggestion
Shivam Dube ki jagah yashaswi jaiswal ko team men shamil karke opening men jaiswal ko bheja jaye aur Virat Kohli ko 1st down men bheja jaye
Jahan Virat pahle achche run banate the
Adan markram ek bhi match nhi hara hai icc tournaments
Jay shree ram🚩🚩🚩🙏🙏
Hitman ❤❤❤❤❤❤
India won ❤
Hum jeet gaye❤❤
आज चैन की नींद आएगी 😍