#T20worldcup #RinkuSingh #RohitSharma #LSGvsMI
T20 Squad: T20 World Cup की टीम की क्या है ताक़त और कमजोरी ? किस नाम से ख़ुशी और कहा गम ?
#TeamIndia #SanjuSamson #ShivamDubey #RishabhPant #YazuvendraChahal #rinkusingh #BCCI #IndianCricketTeam #rinkusingh #RohitSharma #ViratKohli𓃵 #suryakumaryadav #ravindrajadeja #jaspritbumrah #yuzichahal #YazuvendraChahal #HardikPandya #ICCT20WorldCup #T20WorldCup24
हाईलाइट फॉर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड हां
अब आप टीम तो जान ही चुकी हैं तो टीम
बताने कोई लॉजिक बनता नहीं हमें लगा कि हम
आपको वह बताएं जो आप जानना चाहते हैं मसलन
टीम में क्या अच्छा है रोहित शर्मा के
अगवाई में जब टी20 टीम का ऐलान हो गया है
तो उसमें कौन-कौन से नाम ऐसे हैं जिन्हे
देखकर छाती चौड़ी हो जानी चाहिए वह कौन सा
नाम है जो नहीं है जिसे देखकर दिल मायूस
होना चाहिए वो कौन सा प्लेयर है जो एक्स
फैक्टर हो सकता है वो कौन सा प्लेयर है
जिसे होना चाहिए था लेकिन यार वो नहीं
नहीं है या रिजर्व में बैठा है ऐसे बहुत
सारे सवाल हमारे मन में हैं और यह सवाल
इसलिए हैं क्योंकि रोहित शर्मा जीत अगरकर
और राहुल द्रविड़ ने मिलकर एक टी-20
स्क्वाड बनाया और उसे रिलीज कर दिया गया
और इस स्क्वाड के आने के बाद हमारी आपकी
आशा यह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के
फाइनल में जो हुआ 2022 में टी-20 वर्ल्ड
कप के सेमीफाइनल में जो हुआ या 2023 के
ओडीआई वर्ल्ड कप के फाइनल में जो हुआ वो
दोबारा ना हो रोहित शर्मा की अगवाई में हम
तीन अलग-अलग समय आईसी ट्रॉफीज में हारे
हैं लेकिन इस बार हम चाहते हैं कि रोहित
शर्मा की ये टीम इतिहास रचे और इस टीम के
हाईलाइट सबको आता है अ सबसे बड़ी हाईलाइट
जो इस टीम की है मेरे हिसाब से वह है
रिंकू सिंह का ना होना रिंकू सिंह क्यों
नहीं है यह मेरी समझ से परे है मेन टीम जो
है 15 उसमें रिंकू सिंह का नाम नहीं है और
रिंकु सिंह का अगर आप इतिहास देखेंगे तो
उनके स्टर्ट तो टी20 क्रिकेट में सबसे
अच्छे हैं अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट की
बात करेंगे भारत ने जो आखिरी मैच जीता था
उसमें रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की
थी कमाल का शतक लगाया था लेकिन रिंकू सिंह
का नाम नहीं है ना नाम है कमाल लाजवाब
राहुल का केएल राहुल उनका भी नाम नहीं आया
है और यह भी हैरान करने वाला है नाम नहीं
है भारत के नंबर वन या कहे कि दुनिया के
नंबर वन स्पिनर बन गए रवि बिश्नोई का रवि
बिश्नोई नंबर वन बन गए थे लेकिन अब इस टीम
का वो हिस्सा नहीं है और ये उनके
प्रशंसकों को नाराज करने वाला होगा परेशान
करने वाला होगा कि आखिर केएल राहुल रिंकू
सिंह या रवि बिश्नोई या श्रेयस अयर जैसे
खिलाड़ियों का नाम जो है वह यहां पर क्यों
नहीं क्योंकि अयर भी अपने आप को कंटेंडर
मान रहे थे बीते कुछ समय से लगातार अच्छी
बल्लेबाजी कर रहे थे स्ट्राइक रेट पर काम
कर रहे थे लेकिन यह नाम नहीं है कुछ जो
बड़े नाम इस टीम में शामिल किए गए हैं
उनमें से दो खिलाड़ी मेरे बड़े फेवरेट हैं
एक का नाम है युजवेंद्र चहल और दूसरे का
नाम है संजू सैमसन पर्सनली आई एम वेरी
हैप्पी फॉर संजू सैमसन बिकॉज संजू सैमसन
बीते कई सालों से खेल रहे थे क्रिकेट और
उन्हें मौका नहीं मिल रहा था जब कभी ओडीआई
की टीम बनती थी तो संजू को t20 में डाल
दिया जाता था जब टी20 की टीम बने तो ओडीआई
में डाल दिया जाता था संजू सैमसन के साथ
कई बार गलत हुआ लेकिन इस बार सिलेक्टर्स
ने ऐसा लगा कि एक अच्छी टीम चुनने की तरफ
बड़ा कदम उठाया है और संजू सैमसन और चहल
दोनों को टीम में जगह दे दी गई है लेकिन
इस टीम में जो सबसे बड़ा हाईलाइट था वह था
दो खिलाड़ियों का नाम एक ऋषभ पंत की
स्क्वाड में वापसी ऋषभ पंत हम सब जानते
हैं महीनों तक चोटिल थे 15 महीने का
क्रिकेट से ब्रेक लिया और और जब वो आईपीएल
में लौटे थे तो हम में आप में से किसी ने
भी यह कल्पना नहीं की थी कि शायद वो आते
ही तुरंत वर्ल्ड कप खेल लेंगे बिकॉज वो
आईपीएल के पहले उनकी फिटनेस को लेकर सवाल
था खुद पंटिंग कह रहे थे कि यार ये लड़का
पूरी तरह फिट नहीं है अभी नहीं खेल सकता
ये ये चाहता है कीपिंग करे बैटिंग करें
कप्तानी करें बट हम इसे अलाउ नहीं करेंगे
वो एक हैरानी की बात है कि ऋषभ आए हैं और
ऋषभ टॉप प्रायोरिटी पे आए इनफैक्ट ऋषभ जो
है वो वाइस कैप्टन स को लेकर भी कंपीट कर
रहे थे तो यह भी अपने आप में एक बहुत बड़ी
खबर थी इसके अलावा जो सबसे बड़ी शॉकिंग
हाइलाइट्स में आया वोह था शुभमन गिल का ना
होना हालांकि शुभमन गिल का ना होना मैंने
आपसे पहले भी कह दिया था कि शुभमन गिल की
जगह नहीं बनेगी लेकिन अगर आप एक साल पहले
की हिस्ट्री उठाएंगे तो शुभमन गिल इंडिया
के टॉप प्लेयर थे एक साल पहले शुभमन गिल
ने 900 प्लस रन बना दिए थे एक सीजन में
आईपीएल के शुभमन बार-बार यह कह रहे थे कि
मुझे सिलेक्टर्स को ध्यान में रखना चाहिए
कि मैंने 900 रन बनाए लेकिन शुभमन गिल को
900 रन बनाने के बावजूद भी टीम में जगह
नहीं दी गई वजह थी इस साल उनकी फॉर्म आईसी
के तमाम टूर्नामेंट्स में उनका फ्लॉप शो
जिसमें दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना
और लास्ट ईयर ओडीआई वर्ल्ड कप खेलना हर
जगह शुभमन फ्लॉप थे एंड आल्सो अ शुभमन गिल
का स्ट्राइक रेट तो शुभमन गिल का बाहर
होना मुझे बहुत ज्यादा अ दुखी नहीं करता
क्योंकि जैसवाल कंपैरिजन में मैं उन पर
ज्यादा दांव लगाना पसंद करूंगा और अगर आप
जैसवाल को भी ड्रॉप करते तो आप विराट
कोहली के साथ ओपन करना देखना चाहेंगे
फिलहाल जो जो टीम आई है उसमें बल्लेबाजी
तो अच्छी खासी लग रही है बल्लेबाजी में तो
ऐसा लगता है कि दमखम है आपके पास रोहित
शर्मा है आपके पास विराट कोहली हैं आपके
पास जैसवाल है आपके पास सूर्य कुमार यादव
है विकेट कीपर में दो प्लेयर आपके पास हैं
दोनों धाकड़ प्लेयर हैं एक का नाम संजू
सैमसन है दूसरे का नाम ऋषभ पंत है तो आपके
पास ये प्लेयर है ऑल राउंडर्स की बात की
जाएगी तो चार ऑलराउंडर इंडिया के पास हैं
जिसमें से एक नाम है हार्दिक पांड्या का
जिन्हें वाइस कैप्टन बनाया गया है शिवम
दुबे का नाम है जिन पर मेरी निगाहें बहुत
रहने वाली और मेरा मानना है कि वो इंडिया
के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं
अगला नाम जो है वो है रविंद्र जडेजा का
अक्सर पटेल को भी टीम में जगह दी गई है और
अक्सर पटेल ने आखिरी में दिल्ली के लिए जो
ऊपर बल्लेबाजी की है मुझे लगता है कि उसका
उन्हें बहुत फायदा मिला है बिकॉज़ ऊपर
बल्लेबाजी करने से उनकी बल्ले-बल्ले हो गई
है टीम में सिलेक्शन के लिए जगह बन गई है
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अरसे बाद
एक टीम में देखना हैरान भी करता है और
खुशी भी देता है बिकॉज़ किसी ने सोचा नहीं
था कि एक ऐसी टीम बनेगी जहां पर कुलदीप भी
होंगे चहल भी होंगे अक्सर भी होंगे जडेजा
भी होंगे तो मुझे लगता है कि यह एक शानदार
टीम है इसमें कुलदीप अ की गेंदबाजी में जो
थोड़ा 1920 परफॉर्मेंस रही वो भी है और
चहल की जो एक्स्ट्राऑर्डिनरी बॉलिंग रही
वो भी है अदर वाइज माना जा रहा था कि
कुलदीप विल बी द ओनली चॉइस स्पिनर एंड देन
अक्सर पटेल एंड रविंद्र जडेजा विल बी द
नेक्स्ट टू बॉलर्स बट यह है तेज गेंदबाजी
मेरे लिए थोड़ा सा कंसर्न है बिकॉज़
अर्शदीप सिंह बुमरा और सिराज हैं अब
अर्शदीप और सिराज उतने आउटस्टैंडिंग नहीं
रहे हैं अगर बीते कुछ समय की की बात की
जाए तो वो एक थोड़ा परेशानी वाला सबब मेरे
लिए है कि यार कहां से आप मैनेज करेंगे
इसके अलावा चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें
ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर भी रखा गया है
जिसमें से एक नाम है रिंकू सिंह का दूसरा
नाम है शुभमन गिल का तीसरा नाम है खलील का
चौथा नाम है आवेश का अब ये चार हैं खलील
और आवेश अ टॉप कंटेंडर थे इस सीजन वर्ल्ड
कप जाने के वर्ल्ड कप जा तो रहे हैं लेकिन
एज अ बैकअप प्लेयर जा रहे हैं ओवरऑल सबसे
बड़ी हाईलाइट मेरे हिसाब से इसमें रिंकू
सिंह ही थी बिकॉज़ आपको रिंकू सिंह के लिए
बुरा लगता है रिंकु सि ने बीते कुछ समय
में जबरदस्त परफॉर्मेंस की है लगातार वह
शानदार खेलते नजर आए हैं और t-20 क्रिकेट
में लगातार उनके स्टैट्स उनके गवाही दे
रहे थे मैं बार-बार कह रहा हूं कि जो
लास्ट मैच अगर आप देखेंगे 39 बॉल पे 69 रन
दैट वाज रिंकू सिंह फॉर यू रिंकू सिंह ने
पहले मैच में 21 पे 38 15 बॉल पे 37 14
बॉल पे 22 9 बॉल पे 31 29 बॉल पे 46 39
बॉल पे 68 रन तो रिंकू के स्टैट्स कमाल के
रहे हैं और अगर आप स्टर्ट पे ही नजर डालें
तो 11 मैच रिंकू सिंह ने खेले हैं 356 रन
बनाए हैं 89 का एवरेज है 176 का स्ट्राइक
रेट है 20 मारे हैं 31 चौके मारे
हैं और आखिरी इनिंग 39 बॉल प 69 रनों की
थी इसके बावजूद उनका सिलेक्शन जो है वो
नहीं हुआ है हालांकि अभी भी टीम चाहे तो
थोड़े बहुत चेंजेज कर सकती है 25 मई वो
आखिरी तारीख है जिस दिन ये चेंजेज किए जा
सकते हैं तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा
कि क्या कोई बड़ा चेंज होता है एक और बड़ा
नाम जो है इसमें आया वो था विराट कोहली का
विराट कोहली t-20 वर्ल्ड कप की दुनिया में
के सबसे बड़े प्लेयर हैं आप उनका सिलेक्शन
हुआ बीच में थोड़े बहुत रूमर्स थे लेकिन
कोहली की परफॉर्मेंस ने सबका मुंह बंद कर
दिया और विराट कोहली फिलहाल t-20 वर्ल्ड
कप में 2012 में 115 रन थे विराट के 14
में 319 रन थे 16 में 273 रन थे और 2022
में 296 रन थे और इन सारे सीजन में अगर आप
विराट के एवरेज देखोगे तो 2012 में 46 का
एवरेज था 2014 में 106 का एवरेज था 2014
में 2016 में 136 का एवरेज था और 2022 में
98.6 का एवरेज था जब 296 रन बनाए थे तो आई
थिंक विराट का जाना भी एक विराट मैसेज है
एंड लेट्स जस्ट होप कि वेस्ट इंडीज में
विराट का जलवा जलाल हो ऋषभ पंथ की वापसी
जो है ये भी शानदार है लेट्स जस्ट होप कि
ऋषभ आए हैं तो ऋषभ छाए और इंडिया के लिए
वर्ल्ड कप लेकर आए बिकॉज ऋषभ पंत 30
दिसंबर को चोटिल हुए थे अच्छा कमबैक उसके
बाद किया है और आईएल में जब से लौटे हैं
तकरीबन 400 रन 160 के स्ट्राइक रेट से
बनाए हैं डीसी के लिए टॉप स्कोरर हैं
विकेट कीपर के तौर पर टॉप स्कोरर है
हालांकि संजू से दो मैचेस ज्यादा खेले
इन्होंने इस वजह से से भी ये रन है अदर
वाइज दोनों शानदार है शिवम दुबे एक बड़ा
एक्साइटिंग नाम है बार-बार मैं कह रहा हूं
शिवम ने कहा भी था कि रोहित ने उनसे कहा
था अफगानिस्तान सीरीज में कि तुम्हें
बॉलिंग करना पड़ेगा हम चाहते हैं तुम
दोनों करो एक्सप्रेस करो और वो मेरे लिए
बड़ा शानदार है अब मैं खुश हूं कि कप्तान
ने मुझ पर भरोसा जताया है और रोहित शर्मा
मुझे वर्ल्ड कप खिलाने ले जा रहे हैं
लेकिन फिलहाल यही हाईलाइट हमारी तरफ से है
अब इसमें आपको क्या लगता है अ क्या
स्ट्रांग है क्या वीक जोन है मेरे हिसाब
से अगर कोई कमजोर पॉइंट है इंडिया का तो
वो गेंदबाजी तेज गेंदबाजी यूनिट है अ
बुमरा के अलावा मुझे तेज गेंदबाजों को
लेकर उतना ज्यादा भरोसा नहीं हो रहा है ना
जाने क्यों यह एक मेरे मन में थोड़ा सा
चिंता का सबब है बाकी हमारी टीम जो है वो
अच्छी टीम है अच्छा बैलेंस है तेज खिलाड़ी
खेलने वालों का अच्छा बैलेंस है उनका जो
थोड़ा स्लो खेलते हैं मिलाकर वेस्ट इंडीज
की पिच पर लेकिन फिर सवाल ये कि जब आप
इंग्लैंड की टीम देखते हैं आप ऑस्ट्रेलिया
की टीम देखते हैं तो आपको पूरी टीम धाकड़
नजर आती है हमारे यहां 140 135 वाले
स्ट्राइक रेट वाले भी कई प्लेयर हैं बट
स्टिल होप कि ये बड़े प्लेयर हैं और बड़े
प्लेयर बड़ी सिचुएशन में अपने आप को ढाल
लेते हैं इस वजह से हम उम्मीद कर रहे हैं
कि डिस्ट्रक्शन और पेशेंस दोनों का जो
कॉमिनेशन है ये मिलाकर इंडिया के लिए
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लाने के लिए काफी हो
जाएगा व्हाट्स योर टेक ऑन दिस आप इनमें से
प्लेइंग 11 किसे बनाते हैं और 10 में से
कितने अंक किस टीम को देते हैं कमेंट
सेक्शन में बताइए
35 Comments
KL Rahul Syed Ayyar❤
Abhishek sharma🎉
Chapri ko le kar bhul kar gaya bcci
Agr Shami medically fitt hote to great hota😢
Nobody taking about rituraj
I'm not agree to become. For open with Rohit because Virat Kohli is playing same like test match not like T20
Bhuwi
Virat is only best for Pakistan
Kl rahul abhi best performance de raha hai aur uska selection nahin hua hai, ismein rishabh ki jagah nahin banti hai kyon ki wo chotil hai . Rishabh t20 world Cup mein selection k liye performance de raha hai wahi world Cup harayega
Virat replace to Gayakwad
Bekaar team hai bro
Sahi bola Siraj or A singh world Cup deserve hi nhi karte bowling me
My playing xii for T20 world Cup team Rohit Sharma ,,Yash yashvi jaisawal Ruturaj gayakwad,Surya kumar yadav Sanju Samson , Shivam Dubey Rabindra jadeja. jasprit bumra kuldeep Yadav Rinku sing Avesh khan
Kl Rahul is far better than this chubby rishabh pant😢😢..
We miss u rahul😢
Mujhe to bhut achi lgi team selection
Abhishek From SRH 🇵🇰❤️🇮🇳
Reserve players Deepak chahar yuvjubera chahal Dinesh Kartik lshan Kisan
Abe sale negative person 50 player ka squad banayega
Rahul or sandeep ko lena chahiye tha par ab jo bhi ho
Cup le aao bhai
2026 me world cup fir aa aa jayega
15 hi to le sakte hai sbko nhi
Bas cup lao
Kl Rahul Virat Kohli Shubhman Gill this all of player for only test match Virat Kohli only paly for own record what ever India or team win lose he don't mind but record is completely nobody might be broke my records
Natrajan
Riyan
Abhishek
Mayng
Aus phir jit jayega
Abhishek ko lena chahiye tha
Hardik ko nehi lena chahiye tha
Kl Rahul, natarajan, Sandeep Sharma aur Ravi Bishnoi ko mouka milna chahiye tha 😢😢😢
Suriya Kumar khelega to 10 match mein 2 match hi acha khelega.
T20 main tumhara baap 250runs Nahi bana sakta ipl main tu 300bana letay Hoo
10me se 7
रिंकू सिंह के लिए दुःख हुआ
Samson ❤❤
chahal and pandya are useless (sorry both are chapari)
Mayank
India Vs Pakistan
I like this team
1.Rohit – Right handed
2.Jaiswal – Left handed
3.Kohli – Right handed
4.Shivam dube – Left handed
5.Sanju – Right handed ( W.K )
6.Hardik – All Rounder
7.Jadeja – All Rounder
8.Kuldeep – Spin
9.Chahal – Spin
10.Bumrah – Speed
11.Siraj – Speed
Ruturaj ❤harsit rana
I hope one day Rinku will break all records of lazy Rohit since his beginning….