#MIvsRR #hardikpandya #wankhedestadium #rohitsharma #sanjaymanjrekar
MIvsRR: Rohit Sharma के Fan’s को Stadium में Posters और Banner ले जाने से रोका गया ?
#MIvsRR #RRvsMI #RohitSharma #IPL2024 #TATAIPL2024 #hardikpandya #IPL #IPL2024 #MIvsRR #naman #DewaldBrevis #MIvsRR #MumbaiIndians #Duck #RajasthanRoyals #hardik #trentboult #YashasviJaiswal #IshanKishan #TilakVarma #YuzvendraChahal #NandreBurger #PiyushChawla #indianpremiereleague #cricketer #cricket #cricketlatestnews #sanjusamson
क्या रोहित शर्मा के नाम के पोस्टर्स को वानखेड़े स्टेडियम में ले जाने से रोका गया क्या रोहित शर्मा के बैनर पोस्टर्स आप वानखेड़े में नहीं ले जा सकते हैं क्या मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन जो है वह रोहित के नाम पर पोस्टर्स रोक सकता है वेल ये तमाम सवाल सोशल मीडिया पर फिलहाल
सर्कुलेट हो रहे हैं और इन तमाम सवालों को लेकर फैंस तमाम वीडियोस तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं कुछ तस्वीर हमने भी यहां लगाई है जहां पर लिखा है कि रोहित शर्मा के पोस्टर्स हैं और अलग-अलग पोस्टर्स में रोहित के फैंस रोहित को लेकर कोट्स डालकर
जब मैदान में जाने की कोशिश करते हैं तो कई ऐसे वीडियोस हैं जहां पर यह दिखाया जा रहा है कि इन बैनर्स को पोस्टर्स को आप फेंक कर तब अंदर जाइए अब इन वीडियोस को लेकर हम दावा नहीं करते कि यह पूरी तरह ऑथेंटिक है लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे सैकड़ों वीडियोस हैं
जो फिलहाल सर्कुलेट किए जा रहे हैं और अंदर जा रहे थे तब हमें ऐसे बैनर पोस्टर ले जाने से रोका गया इस खबर को दम इस लिहाज से मिलता है क्योंकि आपसे दो दिन पहले खबर आई थी जिसमें कहा गया था कि एमसीए ने पूरी तैयारियां कर ली है कि
हार्दिक पांड्या को बू से बचाया जाएगा हालांकि ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला हार्दिक पांड्या जैसे ही मैदान पर पहुंचे और जैसे ही संजय मांजरेकर ने कहा कि वी हैव टू कैप्टंस लेडीज एंड जेंटलमैन गिव अ बिग राउंड अपलॉज टू हार्दिक पांड्या ऐसा लगा कि सारे कसमें वादे वफा तैयारियां जो
है वह सब एक कोने और सारे फैंस ने एक साथ मिलकर कहा संजय मांजरेकर की भी हवाइयां उड़ गई उन्होंने कहा कि बिहेव यानी कि हद में रहिए हालांकि किसी कमेंटेटर का फैंस को बिहेव कहना यह शायद पहली बार था क्योंकि फुटबॉल से लेकर दुनिया के बाकी गेम्स में
भी हमने कई बार देखा है कि कई खिलाड़ियों को लोग बूक करते हैं और खिलाड़ी उससे बेपरवाह होकर आगे बढ़ते रहते हैं लेकिन यह भी सच है कि जब आप किसी को रोकते हैं तो विरोध और बढ़ता है और यही हुआ जब हार्दिक को बू किया गया तो पलटकर और
ज्यादा जब आपको बिहेव करने के लिए कहा गया तो यह रिएक्शन आया लेकिन ये रिएक्शन एक तरफ है अ पोस्टर्स को लेकर सवाल एक तरफ है ये सवाल इसलिए उठ रहे थे क्योंकि एमसीए को लेकर शुरुआत में महाराष्ट्र के कई लोकल चैनलों ने खबर छापी थी कि एमसीए ने
तैयारियां की है कि अगर आप स्टेडियम में कोई बैनर पोस्टर ले जाते हैं तो उन्हें रोक दिया जाएगा साथ ही खबर यह भी छपी थी कि अगर आप स्टेडियम के अंदर बैठकर बू करते हैं या कोई ऐसा तमाशा करते हैं या चिढ़ाने की कोशिश करते हैं या कोई ऐसी टीशर्ट
पहनते हैं या कोई भी ऐसी चीज करते हैं जो हार्दिक पांड्या के लेकर होगी तो आपको बू के बदले छू कर दिया जाएगा और उसके बाद बहुत रिएक्शंस आए थे तमाम फैंस ने कहा था कि ना हम रुके हैं ना हम थके हैं जो अहमदाबाद में हुआ जो हैदराबाद में हुआ
उसका कई गुना यहां पर होगा लेकिन वो तस्वीरें अंदर से तो आई क्योंकि अंदर हार्दिक पांड्या जब आए तब भी बू है हार्दिक पांड्या जब आउट होकर गए तब भी बू है और हार्दिक के साथ-साथ मुंबई के मैनेजमेंट को लेकर ही बूत चल रहा था लेकिन यह तस्वीरें जहां पर बैनर
पोस्टर्स को रोक दिया गया यह अपने आप में सवाल या निशान है क्योंकि अगर ऐसा हुआ है तो फिर क्रिकेट फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या एक खिलाड़ी के लिए नियम कायदे कानून अलग से बन गए क्योंकि हमने और आपने जब से टीवी देखना शुरू किया जब से क्रिकेट
देखना शुरू किया है स्टेडियम के अंदर प्ले कार्ड्स में तमाम क्रिएटिव कैप्शंस जो हैं वो तब से देखे हैं लेकिन इन क्रिएटिव कैप्शंस को रोकने की कोशिश ये शायद पहली बार थी और इसी वजह से वानखेड़े का क्राउड जो है वो और ज्यादा बू करा था हालांकि बू
वाली कहानी बहुत जबरदस्त चल रही है और पूरे स्टेडियम में आपको सुनाई पड़ रही है अ कई सारे लोग तो सोशल मीडिया पर भी लिख रहे हैं जैसे कि अभी हमने एक ट्वीट देखा पूनम पांडे का हालांकि पूनम पांडे मौके पर चौका मारती हैं लेकिन उन्होंने लिखा कि जब
मैं एमआई और आरआर का मैच देख रही हूं तो मुझे बार-बार छपरी छपरी के सुनाई पड़ रहा है अब ऐसे तमाम लोग हो जो मौज काट रहे हैं इऑन मॉर्गन ने स्टेटमेंट दिया कि आई हैव नेवर सीन कि कभी किसी मैच में होम कैप्टन
को यानी जिस के घर में मैच हो रहा है उस टीम के अपने कैप्टन को लेकर बू किया जाए आमतौर पर बू क्या होता है जब आप जैसे ऑस्ट्रेलिया इंडिया आई तो इंडिया के लोग जो हैं वो चढ़ाते हैं या इंडिया ऑस्ट्रेलिया गई इंग्लैंड गई तो किसी हरकत
से खफा होने के बाद फैंस मजाक उड़ाते हैं चढ़ाते हैं लेकिन होम कंडीशंस में किसी एक प्लेयर को लेकर ऐसी हरकत देखना ये शायद इतिहास में पहली बार थी और इसीलिए खबर मैच ज्यादा बड़ी हो गई है हालांकि मुंबई के हालत भी ऐसी अभी है कि बहुत ज्यादा चर्चा
उनके बारे में होनी नहीं चाहिए लेकिन संजय मांजरेकर का बिहेव बोलना और फैंस का ये कहना कि वी विल नॉट स्टॉप वी विल नॉट फॉरगिव हम करेंगे मुंबई का राजा कौन ये वो तमाम चीजें ये सारी चीजें चर्चा में है बट अगेन सबसे बड़ा सवाल यही कि क्या फैंस के
पोस्टर्स को वाकई में रोक दिया गया और अगर ऐसा रोका गया तो क्या नियम कायदे कानून इसके पीछे आपको नजर आते हैं क्या थ्योरी नजर आती है हमें कमेंट सेक्शन में आप जरूर बताइएगा और साथ ही सवाल हमारा आपसे यह भी है कि क्या हार्दिक वाली जो यह कहानी है
यह आपको राजस्थान रॉयल्स के मैच तक थमतीकिरा हार के बाद यह कहानी और बढ़ेगी क्योंकि अगर मुंबई इंडियंस ये मैच हार जाती है तो यहां से शायद एक नई कहानी शुरू होगी और जो और कंट्रोवर्शियल होगी आपका इस पर टेक क्या है कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए हमें
22 Comments
Bhai ya galat hua hai koi bhi fans apna pasand ko hi support kara ga na 45
Ipl nhi dekhenge
Rohit Sharma ❤
Aur vid laiye sir
Bhai, aaj maine subah se apki 4-5 videos dekha Jo aapne kal raat ko ya Aaj upload Kiya. Aap bhi mauj kaat rahe booooo ki, chapri ki. Manjrekar ka dialogue aapne apne sabhi video me repeat Kiya. Sahi hai boss. Ek baar apki taraf se bhi chapri ko boooooo
Rohit Sharma 🎉❤
Rohit Sharma 🙏
मै
Mumbai cha Raja ROHIT SHARMA ❤️❤️👑❤️
Dil se kase nekaloge rohit ko ….This is the strength and power of Fans ❤…ultimate power
Sir Desh ki rajniti par bhi video banaya karo
Sir Desh ki rajniti par bhi video banaya karo
Sir Desh ki rajniti par bhi video banaya karo
Desh diktator sip ki or ja rha hai
love you Rohit ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Awaj ko andar le Jane se koi nahi rok sakta
Rohit Sharma bhart desh ka cricket team ka caption hai uska poster ko nahi roka ja sakta
Rohit Sharma chae 30 run hi banaein lekin uski batting dekhne me jo maja ata hai pucho mat or dekh lena T20 wc ,champions trophy,wtc ,teeno jeetega bhai
Rohit Sharma>≥>>>>>>>>≥>>>>>all players in world
Dhani se chhin ke virat -dhani fun ko jeisa laga
Virat ki captain chhin ke rohit ko banai thi -hume vi eeisa laga tha
Av rohit ki captain si chhin ke hardik ko captain kar dia to rohit fun ko Moye Moye lag raha to aur vi Jada lagne do 🔥 😂😂😆😆😁😁😁
Ro+Hit sharma kai poster ko jama kar lo
Liken Ro+ Hit sharma kai supporter ki baddua ko kaha jama karegai Neeta ambani
#booooooooooo
Rohit sharma phul saport 😢😢😢😢