#elvishyadav #elvishyadavcontroversy #ElvishArmy
Elvish Yadav के माँ-बाप का निकला दर्द , कहा Elvish को मिल रही मशहूर होने की सजा।
#ElvishYadavArrested #snakevenomcase #ElvishYadavnews #elvishyadavvlogs #elvishyadavfir #ravepartiescase #Venumsupply #faizanansari
अगर मेरा बेटा मशहूर ना होता तो शायद वह जेल में ना होता मेरे बेटे ने कोई गलत काम नहीं किया है उसे फसाया जा रहा है क्योंकि वह मशहूर हो गया यह शब्द एलविश यादव के रोते हुए मां-बाप के हैं जो आज दिन भर टीवी चैनलों
पर बैठकर अपने दिल के दर्द को बयां कर रहे थे हालांकि टीवी चैनलों का तमाशा हम सब ने देखा है लेकिन इसके बावजूद जब एलविश के माता-पिता अलग-अलग टीवी चैनल्स पर गए और उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे गए जिसमें उनके बेटे के सांप के जहर के धंधा करने से लेकर
ले गए पहले वो आदाब वाली कहानी फिर जयपुर में एक लड़के को थप्पड़ मारना उसके बाद सांप के जहर का कारोबार करना और फिर दिल्ली में थप्पड़ कांड में एक बार फिर हिस्सा बनना एलविश जिनके इर्दगिर्द कहा जा रहा था कि सिस्टम उनका बड़ा मजबूत है जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल
खट्टर के साथ भी एक जमाने में बिग बॉस से निकलकर शो करते नजर आए थे वो एलविश जो बॉलीवुड के हीरोइंस के साथ लगातार टीवी रियलिटी शोज कर रहे थे म्यूजिक एल्बम्स कर रहे थे फिलहाल उनका सिस्टम कमजोर हो गया पिछले वीडियो में भी हमने आपसे कहा था कि
सिस्टम कभी भी किसी व्यक्ति विशेष का नहीं होता सिस्टम हमेशा सरकारों का होता है और सरकारें अलग-अलग दौर में अपनी अपनी सहूलियत के हिसाब से इस सिस्टम से लोगों को मजबूत या कमजोर करती रहती है लेकिन फिलहाल एलविश यादव मुसीबत में है उन पर सांप और सांपों के जहर की सप्लाई करने के
गंभीर आरोप लगे हैं और इसके तहत उन्हें गिरफ्तार करके 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है शुरुआत में कहा जा रहा था कि एलवेस शायद बाहर निकल आएंगे लेकिन जब तमाम कानून की जानकारों से हमने बात की तो यह पता लगा कि जो धाराएं उन पर
लगाई गई हैं जिस तरह के सबूत उनको लेकर मिले हैं उसके बाद उनका बाहर निकलना इतना आसान नहीं होने वाला इसी मामले को लेकर एलविश के मां-बाप ने अब पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है एलविश के माता-पिता का कहना है कि बेटा उनका निर्दोष है और उन्हें फंसाया जा रहा
है उन्होंने मेनका गांधी से भी अपील की है कि उनके बेटे पर दया की जाए साथ ही यह भी कहा कि मेनका गांधी की वजह से ही सब कुछ हो रहा है हम आपको बता दें कि एलविश यादव रे पार्टीज में सांपों के जहर सप्लाई करने
के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए हैं कई चैनलों से उनके पिता ने बातचीत की कहा कि मेरे बेटे ने कोई भी गलत काम कभी नहीं किया है वो कोई ऐसा काम नहीं करेगा जो वीडियो चलाई जा रही है वो अलग लोकेशन की है व कभी भी रेफ पार्टी में
नहीं गया दरअसल तमाम टीवी चैनलों को लेकर ये सवाल पूछे जा रहे थे कि क्या एलविश रेप पार्टी का हिस्सा बनते थे इसी सवाल के जवाब पर उनके माता-पिता का ही जवाब आया था उनके माता-पिता का कहना है कि क्योंकि एलविश के नाम का माहौल बन गया है है उसकी
उम्र कम है कम उम्र में उसने प्रसिद्धि हासिल कर ली है इस वजह से कई लोग उसके पीछे पड़ गए हैं और एनजीओ वालों ने उसे जानबूझकर फंसा दिया है वो सवाल पूछते हैं कि क्या जिंदगी हमारी ऐसी ही चलती रहेगी वो कहते हैं कि मेरा बेटा निर्दोष है साफ
सुथरा लड़का है हां थोड़ा टशन में रहता है लेकिन कोई गलत काम उसने नहीं किया एलविश के पिता अपनी बात रखते वक्त कई बार भावुक हो जाते हैं उनका कहना है कि गलतफहमी का शिकार हो गया है उसे फंसाया जा रहा है वो नाम वाला हुआ तो उसे बदनाम कर दिया गया
उनके पिता कहना है कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कभी कि उनके बेटे को एक रोज जेल जाना पड़ेगा और अपने बेटे के बिना वो तमाम टीवी चैनलों पर ये सब बात करते नजर आएंगे वो कहते हैं कि बेटे ने कुछ भी नहीं किया
एलविश के पिता ये भी कहते हैं कि हमने इस मामले को पहले गंभीरता से नहीं लिया था क्योंकि हमारा कोई इवॉल्वमेंट नहीं था दो दिन पहले हमें पता चला कि मामला इतना ज्यादा बड़ा बन चुका है एलविश की मां कहती है कि मेरा बेटा हंसी मजाक करने की आदत है
वो मासूम बच्चा है हमेशा मुझसे बोलता है कि मम्मी हर पल एंजॉय कर मेरे बेटे से मिलने के लिए बच्चे घर के बाहर खड़े रहते हैं सबसे इतना प्यार मिलता है बिग बॉस जीतने के बाद हमारा सिर ऊंचा करने में उसने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन ऐसा लगता
है कि मेरे बेटे की प्रसिद्धि लोगों को रास नहीं आई और इसी वजह से उसे गिराने में लोगों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी एलविश की मां आगे कहती हैं कि यूटर तो आज के दौर में इंडिया में हर तीसरे घर में लेकिन पता नहीं लोगों को जलन सिर्फ एलविश से क्यों
होती है वो सांस भी लेता है तो वह खबरों में आ जाता है महाराष्ट्र के सीएम ने भी हाल में एलविश को सम्मानित किया था लेकिन जब उसे सम्मान मिला तब उस पर किसी ने बात नहीं की लेकिन जब एलविश के इर्दगिर्द कोई विवाद होता है तो उस विवाद को बढ़ा चढ़ा
कर दिखाया जाता है इससे पहले 17 मार्च को यूपी पुलिस ने यूटर को गिरफ्तार किया था 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए खबर आई कि एलविश ने पुलिस के सामने पार्टियों में सांप और सांपों के जहर को लाने की बात कबूली है ऐसी खबरें भी सोशल
मीडिया पर तमाम अखबारों ने छापी बिग बॉस ओटीटी 2 सीजन टू के विजेता एलविश के खिलाफ पिछले तीन पिछले साल 3 नवंबर को एफआईआर दर्ज हुई थी हालांकि उस दौर में एलविश ने अपनी सफाई में कहा था कि कोई भी ऐसा मामला उनके ऊपर अगर होगा तो पूरी जिम्मेदारी
लेंगे उस वक्त वो वीडियो जारी किए थे लेकिन पुलिस के सामने नहीं आए थे उस वक्त पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट भी किया था अब खबर यह भी आई है कि इन पांचों आरोपियों से एलविश ने मिलने की बात कबूली है उनके पास जो पांच लड़के पकड़े गए थे नौ
जहरीले सैरा नौ जहरीले सांप रेस्क्यू किए गए थे उनके जहर जो थे वो भी बरामद किए गए थे फिलहाल एलविश की मुश्किलें थमतीकिरा पुलिस लगातार जांच कर रही है गु ग्राम पुलिस ने भी यूटर के खिलाफ एक्शन की तैयारी की है हाल फिलहाल में आपको याद
होगा यूटर मैक्सन के साथ मार पिटाई के मामले में गुरुग्राम पुलिस प्रोटेक्शन वारंट के जरिए एलविश को गिरफ्तार करने की तैयारियां कर रही थी ऐसा लग रहा है कि एलविश एक के बाद एक मुसीबत में पड़ते जा रहे हैं लेकिन इस बीच उनके मां-बाप का बार-बार यह कहना है कि एलविश की प्रसिद्धि
ही उसकी बर्बादी की वजह बन रही है ऐसे में उनके बेटे को हर मसले को लेकर फंसाया ना जाए उनके ऊपर भी रहम की जाए इस रहम की गुंजाइश उन्होंने मेनका गांधी से मांगी है साथ ही लोगों के सामने भावुक होकर अपने दिल की बात भी रखिए है हमारा सवाल आपसे है
कि क्या एलविश यादव की प्रसिद्धि उनकी बर्बादी की वजह बन रही है या वाकई में आपको लगता है कि एलविश ने जो कुछ किया उसकी सजा उसे मिल रही है हालांकि कानून जज बातों पर नहीं चलता कानून को समझने वाले कहते हैं कि कानून फैक्ट्स पर चलता है और
कुछ सबूत मिले जिसके बाद एलविश को भेजा गया एलविश के मुसीबत कब आसान होगी यह देखना दिलचस्प होगा लेकिन फिलहाल उनके मां-बाप को लेकर लोग कह रहे हैं कि भगवान किसी के मां-बाप को यह दिन ना दिखाए यह बात एलविश के चाहने वाले भी कह रहे हैं और
वह भी जो एलविश को ना पसंद करते थे
33 Comments
Elvish bhaaaaaiiiiii ❤
Bahut dardnak ghanta Elvish ke lye.dekhte he kya jae
Full support Elvish Bhai ❤❤
Elvish yadav ❤❤❤❤
Kanun sabut par chalta he
Jaisi karni waise bharni Sindhi baat
Bhaiya aapne electoral bond pe video nhi banaya
Elvish bhai ko support ❤❤❤
Bhai bohat aach hu
System hang ho gya 😂
Full support elvish yadav
Elvish bhayi ki full support ❤❤❤
🐍 😂😂😂 jab wohi beta sabko Ma bhen bap ko gali dhamki troll karta Tha tu gya Tha paid chummu nalle
Full support elvish yadav ✅✅✅✅
Always support elvish yadav ❤
एलविश यादव न्याय मिले
Hii
उत्तराखंड भू क़ानून के बारे में भी बताये सर, लोग सड़कों पर उतरे हैं अपने हक के लिए वो मीडिया को नहीं दिखता,
elvish ka systems majbut hai wait sir ❤❤❤
😄😄😄😄😄😄😄
Support elvish bhai❤❤
Is sab me BJP ka chal h jab elvish ne bjp ke paricharak me hissa nahi liya to bjp walo ne dhacha rach diya
Elvish Yadav full support ❤
Mai nehi support karta hu Q elvish galt h
Full support elvish yadav
Elvish bhai support ❤❤❤❤
Achha hai elvish ko saja milna chahiye, chhapri elvish 😅
Menka Gandhi hamare yaha se MP hai Sultanpur se
Criminal haiii ye
Salmaan khan Sharuk khan ye bhi masur hai vo to Jail me nhi hai
Full support elvish bhiiii ❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Antihinduu Elvish
Jai shree Ram