ये है रनिंग स्पाइक्स में सबका बाप स्पाइक्स। अब इसको बाप क्यों बोल रहा हूं? चलिए वो बताता हूं। लेकिन बताने से पहले मुझे फॉलो करना मत भूलना। स्पाइक्स का नाम है नाइक ड्रैगन फ्लाई। बाप इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आप इस स्पाइक्स में 800 मीटर से लेके 10,000 मीटर तक ट्रैक पे होने वाले कोई भी इवेंट परफॉर्म कर सकते हैं। अब बताता हूं इसकी स्पेसिफिकेशन। आता है सिक्स नेल सेट के साथ जो कि रिमूवेबल है। बेस्ट बैक कुशनिंग क्योंकि लॉन्ग डिस्टेंस वाले एसिड पूरे पैर पे ही भागते हैं। फ्रंट कुशनिंग भी बेस्ट है। ब्रीदेबल मैश के साथ आता है। पसीना पैरों में नहीं आएगा और स्पाइक्स को बेस्ट बनाती है इसकी कार्बन फाइबर प्लेट जो कि आपको रनिंग करते वक्त रिबाउंस देती है। बहुत ज्यादा लाइट वेट है। 130 ग्राम के हैं। पैरों में पता भी नहीं लगेगा। प्राइस की बात करें 10 से लेके 15,000 के बीच आपको मिल जाएगा। एंड ऐसी ही रनिंग रिलेटेड वीडियोस के लिए मुझे फॉलो करना मत भूलना। एंड कीप रनिंग, गाइज़।

3 Comments
Jyada sasta ho haga kuch mehenga law
Me 200rs wale se running krta hu.n 😅😅
Abe Aise Soch To 300 Mein Main Le aaun 😅😂😂