In the first episode of Tee To Green with Victorious Choice, 25th IndianOil Servo Masters Golf Tournament edition, witness Yuvraj Sandhu determining his aim from this tournament from the very start. Following him are five players who had a close call for the second position on the leaderboard.
In the coming episode, let’s see who takes the title.
#pgti #golfinindia #pgtofindia
हम भारत के उत्तर पूर्व में है प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण बिग बॉय असम में और यहां पर इस हफ्ते हो रहा है इंडियन ऑयल सर्वोस्टर्स का 25वां संस्करण और आज बढ़त बना ली है युवराज संधू ने 7 अंडर65 के साथ युवराज दो बार यहां विजेता रह चुके हैं और अपना पहला पीजीटीआई टाइटल यहीं पर डिगबोई गॉल्फिलिंग्स में जीते थे उनके पीछे पांच खिलाड़ी हैं संयुक्त दूसरे स्थान पर और उनमें से एक हैं शिवेंद्र सिंह सिसोदिया जिन्होंने आज दो ईगल अर्जित किए। वीर एलावत भी संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। वीर एलावत भी यहां पर पहले जीत चुके हैं। देखते हैं आगे अब कौन भड़क बनाता है आने वाले राउंड्स में।
