Harmanpreet Kaur-Led Bravehearts Make History, Clinch First-Ever Women’s ODI World Cup Title !

#indvssa #ShafaliVerma #DeeptiSharma #LauraWolvaardt #SmritiMandhana #JemimahRodrigues #rohitsharma #womensworldcup #indvsaus #viratkohli #shubmangill #indwvssaw #abhisheksharma #bcci #HarmanpreetKaur #RichaGhosh #AmanjotKaur #AmolMajumdar #AnnerieDercksen #indiawomenschampion

Follow us on:

https://www.facebook.com/CricketBookShubhankar
https://www.instagram.com/cricketbookpage

वो तारीख 2 अप्रैल साल 2011 थी जब इंडिया की मर्दाना टीम ने मुंबई में वर्ल्ड कप जीता था। यह तारीख 2 नवंबर साल 2025 है जब इंडिया की महिला टीम ने पहला ओडीआई वर्ल्ड कप जीता है और यह डबल पंच बहुत खास है। यह खास इसलिए है क्योंकि भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है। वो एहसास जो मर्दाना टीम को 1983 में कपिल देव ने कराया था वो हरमनप्रीत कौर की टीम को आज हुआ है। यह एहसास इसलिए भी खास है क्योंकि इनमें ज्यादातर लड़कियां वो लड़कियां हैं जिन्होंने जब पहली बार शायद बैट उठाया होगा तो लोगों ने कहा होगा कि क्रिकेट ये तो मर्दों का खेल है। तुम जाके खाना बनाओ। गो एंड कुक एंड एक्चुअली दे कुक्ड वर्ल्ड क्रिकेट। एंड दैट इज द रीज़न दे वो दिस वर्ल्ड कप। कमाल की कमाल ही कहानी है। ये कहानी पूरी फिल्मी है। शेफाली वर्मा पूरे वर्ल्ड कप में गायब रही। कहीं सिलेक्शन नहीं हुआ था। था डोमेस्टिक गई लौट कर आई और फाइनल में 87 और फिर गेंद से पहले ओवर में विकेट और दो विकेट निकाल दिया। दीप्ति शर्मा कितनी तारीफ करोगे आप वो कहानी जो युवराज सिंह ने साल 2011 में दिखाई थी वो दीप्ति ने इस सीजन दिखाई 22 विकेट निकाले। फाइनल के अंदर पांच विकेट 50 प्लस रन मैन ऑफ द मैच वो भी हो सकती थी। नहीं मिला ठीक है वो अलग बात है। मैन ऑफ द टूर्नामेंट बन गई। बट दीप्ति शेफाली अनगिनत कहानियां है लड़कियों की। अनगिनत कहानियां है जो बताती हैं कि अगर हौसले बुलंद हो तो ख्वाब मुकम्मल होते हैं। 21 साल की शेफाली वर्मा पहली लड़की बन गई जो अंडर19 वर्ल्ड कप जीती हैं जो ओडीआई वर्ल्ड कप जीती हैं और हरमनप्रीत कौर जिनका ये आखिरी मैच था उन्होंने 1983 में कपिल पाजी ने जो किया था वो करके दिखाया। भारत के इतिहास में सिर्फ चार कप्तान हुए भाई साहब। पहला कपिल देव साहब, दूसरे धोनी साहब, तीसरे रोहित शर्मा और चौथे हरमनप्रीत कौर जिन्होंने आईसीसी की ट्रॉफी उठाई है। कमाल है ना यार? कमाल की कहानी है और यह कहानी भावुक करने वाली है। यह कहानी कोच की भावुक करने वाली है। मजूमदार मतलब इंडियन टीम के लिए खेल नहीं पाए। 10,000 11,000 रन बनाए लेकिन लड़कियों को चैंपियन बना दिया। चक दे इंडिया वाली पूरी कहानी जो है वो उन पर भी सूट करती है।

19 Comments

  1. You don't mention, no one talks…khana Wana…pls don't mention.
    So Proud Of The World Champions!! 🎉❤🎇👏🙌🙌🙌

Write A Comment