PAK vs SA Highlights Today, 1st T20 | Pakistan vs South Africa Highlights Today

Topics to be covered in the video

Pakistan vs South Africa Highlights Today
Pakistan vs South Africa Highlights Today Match
PAK vs SA Highlights Today
Pakistan Cricket
Cricket Highlights
Highlights Today

RSA
194/9(20)
PAK
139(18.1)

PLAYER OF THE MATCH : George Linde

Pitch Report: The boundaries are 75 yards on all sides. The average first innings score in PSL 10 was 210 so South Africa would like to score something around that today. The surface has true bounce on offer.

Preview

When: October 28, 2025; 8pm Local Time (5pm SAT, 3pm GMT, 8.30am IST)

Where: Rawalpindi

What to expect: Clear skies, a willing pitch and a fast outfield. In short, perfect conditions for T20 cricket.

Team news:

Pakistan:

Babar Azam is back in the mix as a replacement for Fakhar Zaman. Mohammad Haris has been left out in favour of Usman Khan.

Pakistan (Playing XI): Saim Ayub, Sahibzada Farhan, Babar Azam, Salman Agha(c), Usman Khan(w), Hasan Nawaz, Mohammad Nawaz, Faheem Ashraf, Shaheen Afridi, Naseem Shah, Abrar Ahmed

South Africa:

David Miller, who was to have captained South Africa in the series, has been ruled out with a strained hamstring. A pectoral muscle problem has taken Gerald Coetzee out of the equation. Miller and Coetzee have been replaced by Matthew Breetzke and Tony de Zorzi, who is uncapped in the format. The captaincy falls to Donovan Ferreira.

South Africa (Playing XI): Quinton de Kock(w), Reeza Hendricks, Tony de Zorzi, Dewald Brevis, Matthew Breetzke, Donovan Ferreira(c), George Linde, Corbin Bosch, Lizaad Williams, Nandre Burger, Lungi Ngidi

What they said:

“We’ve sent him back to first-class cricket after a conversation with him. He wanted to focus on improving his technique for one-day cricket, so we gave him a bit of a break from T20s. That’s created an opportunity for another top order player.” – Mike Hesson explains Fakhar Zaman’s omission.

“In a three-match series, if you win the first one it puts you on a good footing going into the next two.” – Donovan Ferreira does the math.

#cricket #pakvssa #pakvssaseries #pakvssahighlights #highlights

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statutes that might otherwise be infringing. Non-profit, educational, or personal use tips the balance in favor of fair use

âš ï¸ Disclaimer: This channel is not affiliated with the BCCI, BCB, ACC or any official cricket council. This live stream does not show actual match footage. It includes commentary, real time scores, match insights, and cricket discussions only.

[प्रशंसा] नस्ताई वशा पाकिस्तान बना साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 और इस समय पाकिस्तान टीम की जानिब से 122 रंस बना लिए गए हैं आठ विकेटों के नुकसान पर आखिरी 23 गेंदे हैं और अब 73 रंस चाहिए पाकिस्तान टीम को इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए विकेट पर मौजूद हैं मोहम्मद नवाज और नसीम शाह तारीख के ऑफ साइड पर तीन खिलाड़ी हैं शॉट बैकवर्ड पॉइंट शॉट कवर और शॉट एक्स्ट्रा कवर पर बेहतरीन गेंद थी इस बार बोश की मिडिल ऑफ द स्टंप शॉर्ट पिच गेंद थी 141 फी किलो फ्री किलो की रफ्तार से ये गेंद रही और इस समय देखें तो थोड़ा सा बैकफुट होकर इस गेंद को मोहम्मद नवाज ने हवा में खेलना चाहा लेकिन गेंद और बल्ले के बीच में कोई संपर्क नहीं कर पाए और यह गेंद सीधी गई है विकेटकीपर के दस्तानों में 22 पर बल्लेबाजी की जा रही है मोहम्मद नवाज की जानिब से केवल 11 गेंदे खेलते हुए और इन्होंने अभी तक तीन चौके और एक जड़ दिया है। तीन टी20 मुकाबलों की यह शुक्ला है और यहां पर अगली गेंद इस ओवर की कार्बन बॉश की लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद थी। बैकफुट होकर एक बार फिर से गेंद को हवा में खेलना चाह रहे मोहम्मद रमाज़ लेकिन गेंद और बल्ले के बीच में कोई कनेक्शन नहीं बना पाए और यह गेंद सीधी विकेटकीपर के हाथों में चली गई है। बेहतरीन गेंदबाजी आखिरी 22 गेंदों पर अब 72 रनों की आवश्यकता है। यहां पर पाकिस्तान टीम को इस मुकाबले में जीत टच करने के लिए। शहीन देखते हैं अब अपनी किस तरह की परवाज लेकर आगे बढ़ते हैं। अगली गेंद मोहम्मद नवाज के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सामना करेंगे। बढ़िया गेंद बहुत उम्दा और लाजवाब गेंद ऑफ स्टंप के बहुत बाहर गेंद थी। पूरी तरह से एक बार फिर से तैयार थे। जरूर मोहम्मद नवाज बल्ला भी घुमाया लेकिन गेंद और बल्ले के बीच में एक बार फिर से नहीं संभर्क कर पाए। पूरी तरह से बीट हुए हैं और यह गेंद जाती हुई सीधी विकेट कीपर के हाथों में रंस बनाने का कोई मौका नहीं है। और अभी देख सकते हैं फ्रेंड्स यहां पर क्या खूबसूरत अंदाज में फिलहाल यहां पर परफॉर्मेंस का मुजरा किया जा रहा है। आप सभी दोस्त भी जो हैं अपना फीडबैक जो है इस मुकाबले के हवाले से जरूर दीजिएगा और लाइक्स की तादाद भी फ्रेंड्स बढ़ाते चलिए। चैनल पर नए हैं तो चैनल को भी सब्सक्राइब कीजिए। अगली गेंद बहुत जबरदस्त और उम्दा बाउंसर गति की गेंद और इस बार पूरी तरह से चूक गए हैं मोहम्मद नवाज। हेलमेट पर गेंद लगने जा रही थी। बाल-बाल बचे हैं और इस बार भी उनकी किस्मत ने अच्छा उनका साथ निभाया है। थोड़ा सा और यहां पर गलती होती तो यहां पर 100 फीसद मुझे लग रहा था कि ये गेंद जो है उनके मुंह पर भी लग सकती थी। लकी रहे हैं मोहम्मद नवाज। बेहतरीन गेंदबाजी कार्बन बोश बड़ी चालाकी के साथ यहां पर गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजों को कोई यहां पर मौका नहीं दे रहे बड़ी हिट लगाने के लिए। हालांकि यहां पर मुकाबला लगभग जो है बल्कि 100% मुकाबला साउथ अफ्रीका के हाथ में चला गया है और अब देखना है 20 गेंदों पर 72 रंस एक बार फिर से बेहतरीन गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर बाहर शॉर्ट पिच गेंद थी और इस गेंद को मोहम्मद नवाज ने बल्ले का मुंह खोला इस गेंद को पंच किया है डीप बैक और पॉइंट की पोजीशन में दौड़कर एक रन मुकम्मल कर लिया है और इसी के साथ देखा जाए तो फ्रेंड्स 16 ओवर्स और पांच गेंदों के बाद देखा जाए तो पाकिस्तान 124 पर पहुंच चुका है आठ विकेटों के नुकसान पर सिर्फ दो विकेट्स पाकिस्तान टीम के पास मौजूद हैं। लेकिन ये बिल्कुल आसान होगा नहीं पाकिस्तान टीम के लिए। अब इस मुकाबले में वापसी और अब देखना है अगला मुकाबला जो है वो पाकिस्तान एक जीत दर्ज कर कर इस मुकाबले में सीरीज जो है वो लेवल कर पाएगा या नहीं। इस शृंखला में तीन टी20 मुकाबले हैं। उसके बाद तीन ओडीआई मुकाबले खेले जाएंगे। बढ़िया गेंद थी। इस बार बल्ले का पारी किनारा लिया। एज और यह गेंद सीधी विकेट कीपर के दस्तानों में नसीम शाह की विकेट आई है इस बार। बहुत उम्दा और लाजवाब गेंदबाजी। चौथी विकेट पिक की है। चौथी विकेट अपने पॉकेट में डाली है कार्बन बोश के द्वारा। बहुत ही शानदार और क्रूशियल गेंदबाजी। ताबड़तोड़ गेंदबाजी। हालांकि नसीम शाह बिल्कुल पीछे हटते हुए इस गेंद को खेलना चाह रहे थे। थर्ड मैन की दिशा में और इस बार बल्ले का बारीक किनारा छूते हुए गेंद सीधी गई है विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक के हाथों में और इस बार उन्होंने कोई मौका नहीं दिया। बिल्कुल तजुर्बाकार जो है वो विकेटकीपर हैं और इस बार कोई चांस नहीं दिया। अगला मुकाबला जो है अब 31 अक्टूबर को खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच और उसके बाद तीसरा और आखिरी और टी20 मुकाबला फिर पहली नवंबर को खेला जाएगा। फर्स्ट नवंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा जो है फिर तीन ओडीआई मुकाबलों की जो है वो शुक्ला शुरू हो जाएगी 4 नवंबर से और मैच टाइमिंग जो है वो 3 पीm पर होगी। दूसरा टी20 मुका दूसरा ओडीआई मुकाबला फिर दो खेला जाएगा 6 नवंबर को तीसरा और आखिरी ओडीआई मुकाबला इस शुक्ला का 8 नवंबर को खेला जाएगा। अब पाकिस्तान टीम के पास शहीनों के पास सिर्फ आखिरी विकेट है। मोहम्मद नवाज पर भारी जिम्मेदारी आ चुकी है। की बरसात करनी पड़ेगी। अदरवाइज देखा जाए तो ये मुकाबला 100% जो है दशक अफ्रीका के हाथ में चला गया है। छह ओवर छह रंस आए हैं इस ओवर में और अब आखिरी तीन ओवर्स में देखते हैं पाकिस्तान कितने रंस लेकर आता है। रिक्वायर रन रेट अभी भी बहुत ज्यादा है। 24 से ज्यादा रन रेट है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आए हैं। नरेंद्र बर्गर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी और इस गेंद को क्या खूबसूरत अंदाज में कवर ड्राइव किया है। बड़ी खूबसूरत प्लेसमेंट की है। गोली की रफ्तार से दनदनाती हुई गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चार रनों के लिए। आखिरी 17 गेंदों पर अब शाहीनों को 67 रनों की आवश्यकता है मुकाबला विन करने के लिए। ऑफ स्टंप के बाहर तकरीबन ये शॉर्ट पिच लेंथ की ये डिलीवरी थी और क्या खूबसूरत अंदाज में इस गेंद को खेला है। नवाज के बल्ले से ये देखा जाए तो बेहतरीन चौका निकला है। चौथा चौका और इस समय यह 27 पे पहुंच चुके हैं। 15 गेंदों का सामना करते हुए। अगली गेंद लेकर आए नरेंद्र बर गए। भाई यहां से मिडिल ऑफ द स्टंप गेंद थी और इस गेंद को पूरे तरह से फ्रंट फुट पे आए और इस गेंद को उठाकर खेला गेंद हवा में खेल दी और यह गेंद जाएगी बाउंड्री लाइन के बाहर छह रनों के लिए व्हाट अ प्लेसमेंट मार्बिलियस शॉट विश्वास भरी बल्लेबाजी फाइन लेग की दिशा में बहुत खूबसूरत ओवर उम्दा 67 मीटर का डीप फाइन लेग की दिशा में गेंद सीधी दर्शकों के बीच जाके गिरी है छह रनों के लिए और यह दूसरा 33 रनों पर नमाज 134 पे पाकिस्तान टीम का स्कोर और नौ विकेटों के नुकसान पर 17 ओवर्स और दो गेंदों के बाद अब आखिरी 16 गेंदे हैं। 61 रनों की आवश्यकता 13 चौके छह टोटल 19 बाउंड्रीज आई हैं शहीनों के द्वारा। अगली गेंद फिर से मिडिल ऑफ द स्टंप और इस गेंद को फिर से पुल किया। हवा में खेला है। एक बार फिर से गेंद बाउंड्री लाइन के करीब और इस बार टोनी डिजॉर्जी पहुंचे हैं गेंद को फील्ड करने के लिए। बिल्कुल लंबी ड्राइव लगाई और यह दो रंस जो है उन्होंने बाउंड्री के करीब से सेफ किए हैं। वन ऑफ फील्डिंग ब्रिलियंट फील्डिंग बाय टोनी डिज़जी और इस समय पाकिस्तान 136 पे पहुंच चुका है। मात्र नौ विकेटों के नुकसान पर आखिरी विकेट है और पहाड़ जैसा स्कोर चाहिए। रिक्वायर्ड रन रेट बहुत ज्यादा हो चुका है। इस समय देखें तो 12 रंस आ चुके हैं। नरेंद्र बर्गर के इस ओवर में और आज ये ताहाल फिलहाल जो है वो अनलकी दिख रहे हैं। कोई विकेट नहीं इन्होंने अपने खाते में डाली। अगली गेंद बाय ने हाथ से लेकर आए। बेहतरीन गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और इसके बाहर स्लो गति की फुल लेंथ की गेंद थी और नवाज ने इस गेंद को डिफेंड किया है। शॉर्ट स्क्वायर लेग की पोजीशन में 113 प्रति घंटे की रफ्तार से ये स्लो गति की ये गेंद थी। कुल मिलाकर देखें तो आखिरी 14 गेंदे हैं और अब 59 रनों की आवश्यकता है इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए। बिल्कुल आसान होगा नहीं। शहीनों के लिए इस मुकाबले में वापसी करना। आप क्या कहेंगे मित्रों यारों? इस पर जरूर चर्चा कीजिएगा। इस ओवर की अगली गेंद अगली गेंद लेकर अपने बॉलिंग मार्क से चल दिए हैं। ओवर द स्टंप आए मिडिल ऑफ द स्टंप बाउंसर गदी की गेंद थी और इस बार यह गेंद मोहम्मद नवाज के सर के ऊपर से गुजरती हुई क्विंटन डीकॉक के हाथों में 139 प्रति घंटे की रफ्तार से यह गेंद बहुत उम्दा और लाजवाब गेंदबाजी कुल मिलाकर देखें तो फ्रेंड्स पाकिस्तान 137 रनों पर पहुंचा है मात्र नौ विकेटों के नुकसान पर 17.4 ओवर की गेंदबाजी के बाद आखिरी 14 गेंदे हैं और यह 58 रनों की आवश्यकता है इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए बिल्कुल आसान नहीं बहुत मुश्किल है। टू मच डिफिकल्ट फॉर पाकिस्तान और एक बार रन रेट 26 से भी तजावस। अगली गेंद पर सिंगल बेहतरीन शॉट थी। शॉट स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद जो है रबाड़ा के हाथों में गई है। दौड़कर बल्लेबाजों ने एक रन मुकम्मल कर लिया है और इब्रार के पास स्ट्राइक है। आसान शिकार बन सकते हैं नरेंद्र बर्गर का। नरेंद्र बर्गर जो है वो अपना आखिरी ओवर डाल रहे हैं। इकॉनमी इनकी बहुत ज्यादा रही है। 913 प्रति ओवर के हिसाब से ये अभी तक गेंदबाजी कर रहे हैं। काफी देर से ये गेंदबाजी अच्छी कर रहे हैं। लेकिन आज विकेट जो है वो निकालने में कामयाब नहीं हुए और इब्रार के बारे में यह तो मशहूर है। यह लगा लेते हैं। इतनी भी अब गए गुजरे नहीं है। यह अंतिम गेंद आखिरी गेंद नरेंद्र बर्गर अपने रनिंग मार से भागना शुरू कर चुके हैं। एक बार फिर से ओवर द स्टंप आएंगे बिना किसी स्लिप फील्डर लगाए। बढ़िया गेंद थी मिडिल ऑफ द स्टंप और इस गेंद को डिफेंड किया है शॉर्ट कवर के क्षेत्र में क्योंकि मोहम्मद नवाज ने उनको पहले से ही समझा दिया था कि आपने गेंद जो है वो किसी तरह से रोकनी है ताकि वो अपना अर्धशतक किसी तरह से मुकम्मल कर सकें। आखिरी 14 रंस चाहिए मोहम्मद नवाज को भी अपना अर्धशतक मुकम्मल करने के लिए। लेट्स सी व्हाट हैपेंड क्या होने जा रहा है वतनशाऊ और यहां पर अब जिसे अल्लाह चाहे इज्जत दे और जिसे चाहे रुसवा कर दे फिलहाल यहां पर देखा जाए तो आखिरी 12 गेंदे हैं और यह 57 रनों की आवश्यकता है इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए शहीनों को क्या शहीन जो है वह लगभग भी जा पाएंगे या नहीं रिक्वायर्ड रन रेट बहुत ज्यादा आ चुका है पहुंच से बाहर हो चुका है और यह देखा जाए तो फ़्रेंड्स 28.50 पर पहुंच चुका है। हर ओवर में लगभग 29 रनों की आवश्यकता है। और यह विलियम्स आए हैं यहां पर गेंदबाजी करने के लिए। पिछले तीन ओवरों में 20 रंस देकर एक विकेट निकाला है। काफी हद तक सस्ते साबित हुए हैं। पहली गेंद लेकर अपने रनिंग मार्च से दौड़ना शुरू किया है। राइट आर्म फ़ास्ट बॉलर हैं। बिना किसी स्लिप फील्डर आए। ऑफ स्टंप के बहुत बाहर गेंद रही। वाइड बॉल मैच से भी पीछे हट गई ये गेंद और ये अंपायर ने बाजू फैलाते हुए वाइड बॉल का इशारा दिया है। मात्र एक रन के इजाफे के साथ जो है पाकिस्तान 138 रनों पर बल्कि 139 रनों पर पहुंच चुका है नौ विकेटों के नुकसान पर। आखिरी विकेट है पाकिस्तान टीम के पास। और अब यह देखना है क्या पाकिस्तान टीम जो है आखिरी 12 गेंदों पर कोई लगभग भी रंस लेकर जा पाएगा या नहीं। आखिरी 12 गेंदों पर 56 रंस चाहिए। इस मुकाबले में शाहीनों को एक जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए तारीख जो है वो चेंज कर दें। कभी कबभार तो ऐसा भी होता है ah पहली गेंद विलियम्स की अपने रनिंग मार से दौड़ना शुरू कर चुके हैं। दाहिने हाथ से बगैर कोई स्लिप फ़ील्डर लगाए लेग स्टंप के बाहर गेंद और इस गेंद को पुल किया गेंद हवा में कैचेस द कॉल एंड टेकन फ़र्स्ट टी20 विन बाय वन बाय साउथ अफ्रीका वूमेन साउथ अफ्रीका टीम 55 रन से ये मुकाबला जो है वो जीत लिया है और अब अगला मुकाबले का इंतजार है। अगर अगला मुकाबला पाकिस्तान जीत जाता है तो सीरीज लेवल हो जाएगी। फर्स्ट नवंबर को जो है यहां पर आखिरी टी20 होगा। लेकिन अगले मुकाबले की अगर बात की जाए तो 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। आप सब दोस्त जो हैं वो जरूर कमेंट सेक्शन में बताइएगा। क्या अगला मुकाबला पाकिस्तान जीतकर इस सीरीज को इस शुक्ला को लेवल कर पाएगा या नहीं? अपना फीडबैक जरूर दीजिएगा।

Write A Comment